RPSC AEN recruitment exam from 28th to 30th | RPSC की एईएन भर्ती एग्जाम 28 से 30 तक: एडमिट कार्ड किए अपलोड, 1014 पदों की परीक्षा, 58 हजार अभ्यर्थी बैठेंगे – Ajmer News

राजस्थान लोक सेवा आयोग (RPSC) द्वारा 28 से 30 सितंबर तक ली जाने वाली सहायक अभियंता संयुक्त प्रतियोगी (प्रारंभिक) परीक्षा-2024 के अभ्यर्थियों के प्रवेश पत्र गुरुवार को अपलोड किए गए हैं।

.

अजमेर और जयपुर में दोनों जिलों में 160 परीक्षा केंद्रों पर यह परीक्षा होगी। एईएन के 1014 पदों पर भर्ती के लिए तीन दिन परीक्षा चलेगी। पहले दिन पहली पारी में सामान्य ज्ञान का पेपर होगा। इस पेपर के लिए अजमेर में कुल 44 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। यहां पर 14 हजार अभ्यर्थी परीक्षा देंगे। जयपुर व अजमेर दोनों शहरों में इस परीक्षा में करीब 58 हजार अभ्यर्थी बैठने वाले हैं।

आयोग द्वारा इस परीक्षा में प्रत्येक प्रश्न पत्र के लिए ओएमआर के पांचवें विकल्प को भरने के लिए 10 मिनट का अतिरिक्त समय भी दिया जाएगा। यह परीक्षा अजमेर व जयपुर में होने जा रही है।

आयोग सचिव रामनिवास मेहता ने बताया कि परीक्षा के प्रवेश पत्र 25 सितंबर 2025 को आयोग की वेबसाइट एवं एसएसओ पोर्टल पर अपलोड किए गए हैं। इसलिए अभ्यर्थी समयांतर्गत प्रवेश पत्र डाउनलोड कर लेवें। प्रवेश-पत्र आयोग की वेबसाइट पर उपलब्ध एडमिट कार्ड लिंक के माध्यम से आवेदन-पत्र क्रमांक व जन्म दिनांक प्रविष्ट कर डाउनलोड किए जा सकेंगे। परीक्षा केंद्र पर किसी भी परीक्षार्थी को परीक्षा शुरू होने के 60 मिनट पूर्व तक ही प्रवेश दिया जाएगा। इसके बाद किसी भी परीक्षार्थी को परीक्षा केंद्र पर प्रवेश नहीं दिया जाएगा।

ये है परीक्षा का शेड्यूल

  • 28 सितंबर 2025ः सामान्य ज्ञान और सामान्य विज्ञानः सुबह 10 बजे से दोपहर 12 बजे तक। सिविल इंजीनियरिंगः दोपहर 3 बजे से शाम 5 बजे तक।
  • 29 सितंबर 2025: इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंगः सुबह 10 बजे से दोपहर 12 बजे तक। मैकेनिकल इंजीनियरिंगः दोपहर 3 बजे से शाम 5 बजे तक।
  • 30 सितंबर 2025: एग्रीकल्चर इंजीनियरिंगः सुबह 10 बजे से दोपहर 12 बजे तक।

Source link

Leave a Comment