RPSC Adds 22 Posts to AE Recruitment; Exam Held | अब एईएन के 1036 पदों पर होगी भर्ती: RPSC ने जारी किया संसोधन, बढ़ाए 22 पद; एग्जाम पहले ही हो चुके – Ajmer News

राजस्थान लोक सेवा आयोग (RPSC) की ओर से सार्वजनिक निर्माण विभाग में सहायक अभियंता के अब कुल 1036 पदों पर भर्ती होगी। आयोग की ओर से संशोधन जारी किया गया है। पूर्व की भर्ती में अब 22 पद बढ़ाए गए है।

.

आयोग सचिव रामनिवास मेहता ने बताया- कार्मिक (क-4/2) विभाग के पत्र अनुसार में सहायक अभियंता के पदों की संख्या में वृद्धि की गई है। इसमें सहायक अभियंता (सिविल) के पूर्व विज्ञापित 125 पदों में 15 पदों की वृद्धि के साथ अब कुल 140 पद और सहायक अभियंता (विद्युत): पूर्व विज्ञापित 20 पदों में 7 पदों की वृद्धि के साथ अब कुल 27 पदों पर भर्ती होगी।

इसका वर्गवार वर्गीकरण आयोग की आधिकारिक वेबसाइट पर शुद्धि पत्र संख्या 16/2025-26 के रूप में उपलब्ध करा दिया गया है। संबंधित अभ्यर्थी आयोग की वेबसाइट पर इसका अवलोकन कर सकते हैं। बता दें कि 28 से 30 सितंबर 25 तक सहायक अभियंता संयुक्त प्रतियोगी (प्रारंभिक) परीक्षा-2024 के अभ्यर्थियों का एग्जाम हो चुका है।

…………

पढें ये खबर भी….

255 कैंडिडेट्स के एग्जाम के लिए 511 अफसर-कर्मचारी लगाए:RPSC को खर्च करने पड़े 20 लाख से ज्यादा रुपए, चेतावनी के बाद 6 हजार फॉर्म विड्रॉ

राजस्थान लोक सेवा आयोग (आरपीएससी) ने 11 जनवरी को गृह रक्षा विभाग में डिप्टी कमांडेंट पदों के लिए भर्ती परीक्षा कराई थी। यह परीक्षा पहली बार इतने बड़े पैमाने पर हुई। परीक्षा में कुल 255 उम्मीदवार शामिल हुए। इसके लिए 17 परीक्षा केंद्र बनाए गए थे। 511 अधिकारी व कर्मचारी तैनात किए गए। इनकी व्यवस्थाओं पर 20 लाख रुपए से ज्यादा का खर्च आया। इस साल परीक्षा के लिए शुरुआत में 4,221 उम्मीदवारों ने रजिस्ट्रेशन कराया था, लेकिन बड़ी संख्या में कैंडिडेट गैरहाजिर रहे। (पूरी खबर पढें)

Source link

Leave a Comment