Site icon Newsleak

Rohtak Women World Cup final match Shafali Verma Shriram Cricket Academy live broadcast Haryana | रोहतक की शैफाली का गिरा विकेट: वीमेंस वर्ल्ड कप फाइनल में बनाए 87 रन, परिवार के लोग हुए मायूस – Rohtak News

रोहतक की श्रीराम क्रिकेट एकेडमी में वीमेंस वर्ल्ड कप का फाइनल मुकाबला देखते हुए शैफाली वर्मा के परिजन और एकेडमी के खिलाड़ी।

रोहतक में वीमेंस वर्ल्ड कप फाइनल मुकाबले को लेकर क्रिकेट प्रेमियों में उत्साह देखने को मिल रहा है। भारतीय टीम की ओपनर खिलाड़ी शैफाली वर्मा का परिवार और कोचिंग लेने वाली एकेडमी के लोग मैच देखने के लिए काफी उत्साहित नजर आए।

.

शैफाली वर्मा को भारतीय ओपनर प्रतीका रावल के इंजर्ड होने के बाद वीमेंस वर्ल्ड कप में खेलने का मौका मिला है। इस वर्ड कप में अपना दूसरा मैच केल रहीं ओपनर शैफाली वर्मा नेअर्धशतक लगाया है। वह 87 के निजी स्कोर पर आउट हुईं। इस दौरान उन्होंने 78 गेंदों का सामना किया। शैफाली वर्मा ने अपनी पारी में शानदार 7 चौके और 2 छक्के लगाए।

वीमेंस वर्ल्ड कप फाइनल मुकाबले का लाइव प्रसारण देखने के लिए झज्जर रोड स्थित श्रीराम क्रिकेट एकेडमी में व्यवस्था की गई, जिसमें शैफाली वर्मा के परिवार के लोग भी मौजूद है। शैफाली वर्मा के माता-पिता और भाई बहन भी मुकाबला देखने के लिए काफी उत्साहित नजर आए।

रोहतक में एकेडमी के अंदर लाइव प्रसारण देखते शैफाली वर्मा के परिजन।

भारतीय वीमेंस टीम की पहले बल्लेबाजी वीमेंस वर्ल्ड कप के फाइनल मुकाबले में टॉस साउथ अफ्रीका ने जीता और पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया। वहीं बारिश के कारण मैच शुरू होने में देरी हुई। भारतीय टीम को पहले बल्लेबाजी करनी है और भारत की तरफ से रोहतक की रहने वाली खिलाड़ी शैफाली वर्मा ओपनिंग की है ।

Source link

Exit mobile version