Site icon Newsleak

Rohtak Cricketer Shefali Verma grand welcome Minister Krishna Bedi ADC Narendra Kumar Haryana | वर्ल्ड चैंपियन शेफाली वर्मा का ग्रैंड वेलकम: रोहतक में रोड शो, सनरूफ खोल क्रिकेटर बाहर निकलीं; सेल्फी लेने की होड़ लगी – Rohtak News

रोड शो के दौरान लोग शेफाली के साथ सेल्फी ले रहे।

महिला क्रिकेट वर्ल्ड कप 2025 के फाइनल में मुकाबले में बल्ले और गेंद से कमाल दिखाकर प्लेयर ऑफ द मैच रहीं शेफाली वर्मा का आज (9 नवंबर) हरियाणा के रोहतक में ग्रैंड वेलकम हुआ। रोहद टोल पर पहुंचने के साथ ही उन्हें फूलमालाएं पहनाई गईं।

.

इसके बाद यहीं से उनका रोड शो शुरू हो गया, जिसमें ADC नरेंद्र कुमार, भाजपा जिला अध्यक्ष रणवीर ढाका, कांग्रेस युवा नेता हेमंत बख्शी, शेफाली के दादा संतलाल, पिता संजीव वर्मा और परिवार के अन्य लोग मौजूद हैं। शेफाली गाड़ी की सनरूफ खोल बाहर निकली हुई हैं। इस दौरान लोगों में सेल्फी लेने की होड़ लगी हुई है।

इसके बाद रोहतक के सर्किट हाउस में मंत्री कृष्ण कुमार बेदी और अन्य भाजपा नेता शेफाली वर्मा को सम्मानित करेंगे। बता दें कि पीएम नरेंद्र मोदी, राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू से मिलने के बाद पहली बार शेफाली रोहतक पहुंची हैं।

रोहतक के रोहद टोल पर शेफाली वर्मा का स्वागत किया गया। यहां परिजन समेत लोगों ने उन्हें आशीर्वाद दिया।

हरियाणा क्रिकेटर शैफाली महिला आयोग की ब्रान्ड एंबेसडर:रोहतक लौटने पर घर जाएगी आयोग की टीम; बेटियों- परिवारों को करेंगी प्रेरित

स्वागत के पल-पल के अपडेट्स के लिए नीचे ब्लॉग से गुजर जाइए…

Source link

Exit mobile version