Site icon Newsleak

Rohtak Boxer Amit Panghal mehndi Mayna Village Anshul Shyokand jind Haryana | रोहतक में बॉक्सर अमित पंघाल के हाथों में लगी मेहंदी: कल निकलेगी बारात, जींद में अंशुल श्योकंद संग लेंगे 7 फेरे – Rohtak News

अंतर्राष्ट्रीय बॉक्सर अमित पंघाल के हाथों पर मेहंदी लगाती परिवार की युवतियां।

रोहतक के गांव मायना निवासी अंतर्राष्ट्रीय बॉक्सर अमित पंघाल की शादी की रस्में में आज (शनिवार को) मेहंदी सेरेमनी की गई। अमित पंघाल के हाथों में मेहंदी लगाई गई और कल यानी रविवार को गांव मायना से जींद के लिए बारात निकलेगी। जींद में अमित पंघाल व अंशुल श्

.

बॉक्सर अमित पंघाल की 31 मार्च को जींद के एक निजी होटल में सगाई हुई, जिसमें अमित पंघाल व अंशुल श्योकंद के परिवार के लोग ही शामिल थे। सगाई की तस्वीरें सामने आने के बाद ही इसके बारे में लोगों को जानकारी मिली थी। अब 2 नवंबर को शादी के बाद 4 नवंबर को रोहतक के एक निजी होटल में रिसेप्शन रखा गया है, जिसमें कई बड़ी हस्तियों के शामिल होने की उम्मीद है।

मेहंदी की रस्म के दौरान अंतर्राष्ट्रीय बॉक्सर अमित पंघाल।

मेहंदी के रस्म में नाचते हुए नजर आया परिवार अमित पंघाल की मेहंदी रस्म में पूरा परिवार नाचते हुए नजर आया। घर पर आए सगे संबंधी सभी अमित पंघाल के साथ मेहंदी की सेरेमनी में नाच रहे थे। अमित पंघाल के घर शादी की पूरी रौनक लगी हुई है। शादी की सभी रस्म अंतिम दौर में हैं और कल बारात निकलेगी।

मंगल गीत गाती परिवार की महिलाएं।

गांव में रोजाना निकल रहा अमित का बनवारा गांव में अमित पंघाल के बान की रस्म भी चल रही है, जिसके चलते रोजाना बनवारा निकालने के साथ लेडीज संगीत का आयोजन किया जा रहा है। मेहंदी की रस्म के साथ ही नाच गाने का पूरा कार्यक्रम रखा गया, जहां अमित पंघाल का पूरा परिवार नाचते हुए नजर आया।

दादी के चेहरे पर देखने को मिली खुशी अमित पंघाल की दादी किताबो देवी के चेहरे पर पोते अमित की शादी की अलग ही खुशी देखने को मिली। अमित को नाचते हुए देख दादी भी खुद को रोक नहीं पाई और अपनी छड़ी को दूर फेंक कर अमित के साथ नाचने लगी। पोते की शादी की खुशी में अपनी उम्र तक को भूल गई।

बॉक्सर अमित पंघाल व अंशुल श्योकंद की सगाई की फोटो

बॉक्सर अमित पंघाल व अंशुल श्योकंद की सगाई की फोटो

बेटे की खुशी में जमकर नाची मां उषा अमित पंघाल की शादी की खुशी में मां उषा पंघाल भी जमकर नाची। मां उषा पंघाल ने बताया कि घर में खुशी का माहौल बना हुआ है। अमित की भाभी व भाई पूरी व्यवस्था को देख रहे है। वहीं, सारे सगे संबंधी भी अमित की शादी को लेकर काफी उत्साहित है। घर में नाच गाने के कार्यक्रम चल रहे है और बेटे की शादी में पूरा रंग जमा हुआ है।

Source link

Exit mobile version