Rohtak boxer amit panghal haldi ceremony Mayna Usha Devi Kitabo devi Haryana | इंटरनेशनल बॉक्सर अमित पंघाल की शादी की रस्में शुरू: रोहतक में हल्दी लगाकर बान पर बैठाए, दादी संग नाचते का VIDEO सामने आया – Rohtak News

रोहतक के गांव मायना में बॉक्सर अमित पंघाल हल्दी की रस्म में नाचते हुए।

हरियाणा के रोहतक के रहने वाले अंतरराष्ट्रीय बॉक्सर अमित पंघाल की शादी की रस्में शुरू हो चुकी हैं। सोमवार को अमित पंघाल को बान पर बैठाया गया, यानी हल्दी की रस्म हुई।

.

अब रोजाना अमित पंघाल के घर शादी की कोई न कोई रस्म होगी। 2 नवंबर को जींद की अंशुल श्योकंद के साथ अमित पंघाल 7 जन्मों के बंधन में बंध जाएंगे।

बॉक्सर अमित पंघाल की 31 मार्च को जींद के एक निजी होटल में सगाई हुई, जिसमें अमित पंघाल व अंशुल श्योकंद के परिवार के लोग ही शामिल थे।

सगाई की तस्वीरें सामने आने के बाद ही इसके बारे में लोगों को जानकारी मिली थी। अब 2 नवंबर को शादी के बाद 4 नवंबर को रोहतक के एक निजी होटल में रिसेप्शन रखा गया है, जिसमें कई बड़ी हस्तियों के शामिल होने की उम्मीद है।

अमित पंघाल के घर हो रही हल्दी की रस्मों की PHOTOS…

बॉक्सर अमित पंघाल को हल्दी लगाते हुए परिजन।

बॉक्सर अमित पंघाल को हल्दी लगाते हुए परिजन।

अमित पंघाल की हल्दी की रस्म में नाचतीं दादी किताबो देवी।

अमित पंघाल की हल्दी की रस्म में नाचतीं दादी किताबो देवी।

अमित पंघाल की शादी का कार्ड।

अमित पंघाल की शादी का कार्ड।

कैसे की जा रही है बॉक्सर अमित पंघाल के घर शादी की रस्में…

  • हल्दी के रस्म में नाचते हुए नजर आया परिवार: गांव मायना निवासी अमित पंघाल की हल्दी रस्म में पूरा परिवार नाचते हुए नजर आया। घर पर आए सगे संबंधी सभी अमित पंघाल को हल्दी लगा रहे थे और उसके बाद नाचने गाने का कार्यक्रम रखा गया। अमित पंघाल के घर शादी की पूरी रौनक लगी हुई है।
  • गांव में रोजाना निकलेगा अमित का बनवारा: गांवों में अक्सर देखने को मिलता है कि शादी से पहले बान के दौरान दूल्हे को घोड़ी पर बैठाकर बनवारा निकाला जाता है। अमित पंघाल की शादी की रस्मों में भी यह सब देखने को मिलेगा। रोजाना अमित पंघाल का बनवारा निकालने के साथ लेडीज संगीत होगा।
  • दादी के चेहरे पर देखने को मिली खुशी: अमित पंघाल की दादी किताबो देवी के चेहरे पर पोते अमित की शादी की अलग ही खुशी देखने को मिली। अमित को नाचते हुए देख दादी भी खुद को रोक नहीं पाई और अपनी छड़ी को दूर फेंक कर अमित के साथ नाचने लगी। पोते की शादी की खुशी में अपनी उम्र तक को भूल गई।
  • बेटे की खुशी का घर में जमा रंग: अमित पंघाल की मां उषा ने बताया कि घर में खुशी का माहौल बना हुआ है। अमित की भाभी तो नाचने से ही नहीं रुक रही। वहीं, सारे सगे संबंधी भी अमित की शादी को लेकर काफी उत्साहित है। घर में नाच गाने के कार्यक्रम चल रहे है और बेटे की शादी में पूरा रंग जमा हुआ है।
  • पिता खुद बांट रहे शादी के कार्ड: अमित पंघाल के पिता विजेंद्र पंघाल ने शादी का पूरा जिम्मा खुद अपने कंधों पर उठा रखा है। अमित व अंशुल की शादी का कार्ड छप चुका है और लोगों में बांटा भी जा चुका है। विजेंद्र पंघाल ने बताया कि कार्ड देने के लिए वह खुद सगे संबंधियों के पास जा रहे है। वहीं, अमित शादी की खरीदारी में लगा हुआ है।

अमित के पिता किसान, भाई के कहने पर बॉक्सिंग शुरू की

  • 2007 में बॉक्सिंग की प्रैक्टिस शुरू की: अमित पंघाल का जन्म 16 अक्टूबर 1995 को रोहतक जिले के मायना गांव में हुआ था। उनके पिता विजेंद्र सिंह किसान हैं। अमित के बड़े भाई बॉक्सिंग किया करते थे। उन्होंने ही बचपन में अमित को बॉक्सिंग खेलने के लिए प्रेरित किया। साल 2007 में अमित ने छोटूराम बॉक्सिंग एकेडमी में प्रैक्टिस शुरू की।
  • नेशनल चैम्पियनशिप में गोल्ड जीता: अमित ने 2017 में उन्होंने नेशनल बॉक्सिंग चैम्पियनशिप में गोल्ड मेडल जीता। अमित पंघाल 2 बार ओलिंपिक में भारत का प्रतिनिधित्व कर चुके हैं। परिवार वाले बताते हैं कि अमित पंघाल को खीर व चूरमा पसंद है। जब भी अमित पंघाल घर आता है तो उनकी मां ऊषा देवी बेटे के लिए खीर व चूरमा बनाती हैं।
7 माह पहले सगाई के लिए स्टेज पर बैठे अमित पंघाल और अंशुल श्योकंद। - फाइल फोटो

7 माह पहले सगाई के लिए स्टेज पर बैठे अमित पंघाल और अंशुल श्योकंद। – फाइल फोटो

अंशुल के पिता किसान, मां नर्सिंग ऑफिसर

  • रोहतक यूनिवर्सिटी से बीकॉम किया: जींद के पालवां गांव निवासी कुलदीप की बेटी अंशुल श्योकंद ने रोहतक यूनिवर्सिटी से बीकॉम किया है। अंशुल के पिता कुलदीप किसान हैं और उनकी मां सीमा नर्सिंग ऑफिसर हैं। पहले अंशुल की मां सीमा रोहतक पीजीआई में कार्यरत थीं, जिस दौरान परिवार रोहतक में ही रहता था। वहीं पर कुलदीप की अमित के पिता से जान-पहचान हुई थी।
  • स्कूल में ताईक्वांडो खेलती थी: अब अंशुल का परिवार जींद के विजयनगर में रह रहा है। अंशुल का भाई यूके में पढ़ाई कर रहा है। 12वीं के बाद उसने खेलना छोड़ दिया था। अंशुल की 10वीं और 12वीं रोहतक में हुई। महारानी किशोरी कॉलेज से बीकॉम की।
  • देहरादून में CDS की कोचिंग ली: बीकॉम के बाद उन्होंने 8 महीने देहरादून में CDS की कोचिंग ली। पिछले साल उन्होंने एयरफोर्स फ्लाइंग आफिसर का एग्जाम दिया था और वह पास भी कर लिया। दूसरे लेवल पर 5 दिन की ट्रेनिंग में रह गई थी। अब फिर से तैयारी कर एग्जाम दिया है, जिसका परिणाम आना बाकी है।
  • अमित-अंशुल की अरेंज मैरिज: पिता कुलदीप ने बताया कि अमित और अंशुल की अरेंज मैरिज है। 4 महीने पहले ही वह परिवार के सदस्यों के साथ अमित पंघाल के घर मायना गए थे। वहां लड़का पसंद कर अपनी तरफ से हामी भर दी थी। इसके बाद अमित पंघाल, उसके भाई, भाभी व माता-पिता हमारे घर आए और अंशुल को देखकर शादी के लिए हां की।

Source link

Leave a Comment