Rizwan Removed as Pakistan ODI Captain During Rawalpindi Test; Shaheen Shah Afridi Appointed | रावलपिंडी टेस्ट में PCB ने रिजवान की वनडे कप्तानी छीनी: शाहीन शाह अफरीदी पाकिस्तान के वनडे कप्तान बने; PCB ने बैठक में फैसला लिया

  • Hindi News
  • Sports
  • Cricket
  • Rizwan Removed As Pakistan ODI Captain During Rawalpindi Test; Shaheen Shah Afridi Appointed

5 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने मोहम्मद रिजवान को वनडे टीम की कप्तानी से हटा दिया है। उनकी जगह तेज गेंदबाज शाहीन शाह अफरीदी को नया कप्तान नियुक्त किया गया है।

यह फैसला रावलपिंडी में चल रहे पाकिस्तान और दक्षिण अफ्रीका के बीच टेस्ट मैच के पहले दिन के खत्म होने के तुरंत बाद घोषित किया गया। इस टेस्ट में रिजवान और शाहीन दोनों ही खेल रहे हैं। PCB ने रिजवान को हटाने की कोई आधिकारिक वजह नहीं बताई। बोर्ड ने बस इतना कहा कि यह निर्णय इस्लामाबाद में हुई बैठक में लिया गया, जिसमें चयन समिति और व्हाइट-बॉल कोच माइक हेसन मौजूद थे।

रिजवान को हटाने के संकेत पहले ही मिल गए थे

पिछले सप्ताह ही साफ संकेत मिल गए थे कि PCB का भरोसा रिजवान पर कम हो गया है। दरअसल, बोर्ड ने एक बयान में रिजवान को कप्तान बनाए रखने की पुष्टि करने से इनकार कर दिया था और नई नियुक्ति पर चर्चा के लिए बैठक बुलाने की बात कही थी। माना जा रहा है कि रिजवान को हटाने का फैसला सिर्फ कोच की सिफारिश पर नहीं, बल्कि PCB के उच्च स्तर पर बनी सहमति के बाद लिया गया है।

रिजवान को पिछले साल वनडे कप्तान बनाया गया था रिजवान पिछले साल से वनडे कप्तान थे। उन्होंने पाकिस्तान को 2024 में ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका में सीरीज जिताई थी। खुद भी उन्होंने 42 की औसत से रन बनाए थे। हालांकि, इस साल टीम का प्रदर्शन कमजोर रहा और चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में पाकिस्तान पहले ही दौर में बाहर हो गया।

रिजवान ने पाकिस्तान को 2024 में ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका में सीरीज जिताई थी

रिजवान ने पाकिस्तान को 2024 में ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका में सीरीज जिताई थी

शाहीन अफरीदी को दूसरी बार मौका

शाहीन अफरीदी पहले भी व्हाइट-बॉल कप्तान रह चुके हैं। जनवरी 2024 में न्यूजीलैंड के खिलाफ टी-20 सीरीज में उन्हें कप्तान बनाया गया था, लेकिन पाकिस्तान को 4-1 से हार का सामना करना पड़ा था। इसके बाद चेयरमैन मोहसिन नकवी ने उन्हें दोबारा कप्तान बनाए रखने से इनकार कर दिया और एक हफ्ते बाद बाबर आजम को फिर से कप्तान बना दिया गया।

अब शाहीन को वनडे टीम की कमान सौंपते हुए दूसरा मौका मिला है। वह इस समय बेहतरीन फॉर्म में हैं। पिछले साल वे पाकिस्तान के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज रहे। 2023 वर्ल्ड कप के बाद से अब तक उन्होंने 45 विकेट लिए हैं, जो किसी भी फुल मेंबर टीम के गेंदबाजों में सबसे ज्यादा हैं।

शाहीन अफरीदी ने

शाहीन अफरीदी ने

शाहीन की पहली चुनौती अगले महीने वनडे कप्तान के रूप में शाहीन की पहली जिम्मेदारी अगले महीने फैसलाबाद में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज होगी। यह उनके नेतृत्व की पहली परीक्षा मानी जा रही है।

____________________

स्पोर्ट्स की यह खबर भी पढ़ें….

गाली-गलौज को हथियार क्यों बनाता है ऑस्ट्रेलिया:प्रतिद्वंद्वी को दिमागी तौर पर अस्थिर करने की रणनीति है स्लेजिंग; स्टीव वॉ ने इसे पॉपुलर किया

क्रिकेट में ऑस्ट्रेलिया सिर्फ गेंद और बल्ले से नहीं जीतता, वो दिमाग से भी खेलता है। मैदान पर उनके शब्द तलवार की तरह चलते हैं, और यही है उनका सबसे पुराना हथियार… स्लेजिंग।

ये सिर्फ गाली-गलौज या बदजुबानी नहीं, बल्कि एक सोची-समझी रणनीति है जिससे वे विरोधी को मानसिक रूप से तोड़ देते हैं। पूरी खबर

खबरें और भी हैं…

Source link

Leave a Comment