Register your objection on the model answer key by 10 pm tonight. | मॉडल आंसर-की पर आपत्ति दर्ज करने की लास्ट डेट आज: सिर्फ ऑनलाइन ही दर्ज करा सकेंगे आपत्तियां, 11 से 16 दिसम्बर के बीच हुए थे एग्जाम – Ajmer News

राजस्थान लोक सेवा आयोग (आरपीएससी) ने सहायक आचार्य (कॉलेज शिक्षा विभाग) परीक्षा-2025 के 10 विषयों की मॉडल आंसर-की जारी की है। इन विषयों में जूलॉजी, म्यूजिक (वोकल), संस्कृत, उर्दू, लॉ, केमिस्ट्री, बॉटनी, इकोनॉमिक्स, होम साइंस और ईएएफएम शामिल हैं। अभ्यर

.

आयोग के मुख्य परीक्षा नियंत्रक आशुतोष गुप्ता ने बताया कि इन विषयों की परीक्षाएं 11 से 16 दिसंबर 2025 तक आयोजित की गई थीं। यदि किसी अभ्यर्थी को मॉडल आंसर-की में कोई गलती नजर आती है, तो वे निर्धारित शुल्क देकर अपनी आपत्ति ऑनलाइन सब्मिट कर सकते हैं।

मॉडल प्रश्न-पत्र और आपत्ति दर्ज करने की प्रक्रिया

  • मॉडल प्रश्न-पत्र आयोग की वेबसाइट पर उपलब्ध हैं।
  • आपत्तियां केवल इन मॉडल प्रश्न-पत्रों के क्रम के अनुसार ही दर्ज की जा सकती हैं।
  • हर आपत्ति के साथ प्रामाणिक (स्टैंडर्ड और ऑथेंटिक) पुस्तकों से प्रमाण अटैच करना जरूरी है। बिना प्रमाण के आपत्ति पर विचार नहीं किया जाएगा।
  • आपत्ति केवल अभ्यर्थी स्वयं ही दर्ज कर सकते हैं; कोई अन्य व्यक्ति इसमें शामिल नहीं हो सकता।

फीस और पेमेंट की प्रोसेस

  • प्रति प्रश्न पर आपत्ति शुल्क 100 रुपए (सेवा शुल्क अतिरिक्त) है।
  • अभ्यर्थी एसएसओ पोर्टल पर लॉगिन करें, रिक्रूटमेंट पोर्टल चुनें और “क्वेश्चन ऑब्जेक्शन” लिंक पर क्लिक करके आपत्ति दर्ज करें।
  • भुगतान ई-मित्र कियोस्क या रिक्रूटमेंट पोर्टल के पेमेंट गेटवे के माध्यम से किया जा सकता है।
  • शुल्क वापसी का कोई प्रावधान नहीं है। बिना शुल्क के आपत्ति स्वीकार नहीं होगी।
  • आपत्तियां केवल ऑनलाइन ही स्वीकार की जाएंगी; अन्य माध्यमों (जैसे ईमेल या पोस्ट) से भेजी गई आपत्तियां रिजेक्ट कर दी जाएंगी।
  • आपत्तियां सिर्फ एक बार ही दर्ज की जा सकती हैं। लिंक 12 जनवरी 2026 रात 12 बजे तक उपलब्ध रहेगा, उसके बाद निष्क्रिय हो जाएगा।

अभ्यर्थियों को सलाह है कि समय रहते अपनी आपत्तियां दर्ज कर लें। ऑनलाइन आपत्ति दर्ज करने में किसी प्रकार की तकनीकी कठिनाई होने पर अभ्यर्थी recruitmenthelpdesk@rajasthan.gov.in पर ईमेल से अथवा फोन नम्बर 9352323625 व 7340557555 पर संपर्क कर सकते हैं।

Source link

Leave a Comment