Recruitment begins for 2,162 railway positions; UPSC opens 474 engineering positions; woman strips in protest in California | जॉब & एजुकेशन बुलेटिन: रेलवे में 2162 पदों पर भर्ती, UPSC ESE नोटिफिकेशन जारी; स्‍कूल प्रिंसिपल का लिखा बैंक चेक वायरल

  • Hindi News
  • Career
  • Recruitment Begins For 2,162 Railway Positions; UPSC Opens 474 Engineering Positions; Woman Strips In Protest In California

2 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

नमस्कार, आज टॉप जॉब्स में बात रेलवे में 2162 पदों पर भर्ती और UPSC इंजीनियरिंग सर्विस परीक्षा 2026 के लिए आवेदन शुरू होने की। करेंट अफेयर्स में जानकारी RSS के 100वें स्थापना दिवस पर सिक्का, डाक टिकट जारी होने और तेजस विमान के लिए चौथा इंजन मिलने समेत अन्य खबरों की। टॉप स्टोरी में बात एक स्कूल प्रिंसिपल के लिखे बैंक चेक के वायरल होने की।

करेंट अफेयर्स

1. पीएम ने 100वें RSS स्थापना दिवस का सिक्का जारी किया

पीएम मोदी ने RSS के 100वें स्थापना दिवस से एक दिन पहले पर ये सिक्का जारी किया है। सिक्के पर एक तरफ राष्ट्रीय चिन्ह है, दूसरी तरफ शेर पर बैठी भारत माता और संघ के कार्यकर्ता हैं।

सिक्के पर भारत माता की तस्वीर पहली बार ही दर्ज की गई है।

सिक्के पर भारत माता की तस्वीर पहली बार ही दर्ज की गई है।

  • राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) के शताब्दी समारोह में पीएम ने आरएसएस के योगदान को दर्शाने वाला स्मारक स्मारक डाक टिकट भी जारी किया।

2. तेजस विमान के लिए HAL को चौथा इंजन मिला

1 अक्‍टूबर को भारतीय वायुसेना के लिए तेजस विमान बना रही हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (HAL) को चौथा इंजन मिल गया है।

HAL अमेरिकी इंजन की डिलीवरी में देरी की वजह से अभी तक एक भी एयरक्राफ्ट नहीं सौंप पाया।

HAL अमेरिकी इंजन की डिलीवरी में देरी की वजह से अभी तक एक भी एयरक्राफ्ट नहीं सौंप पाया।

  • ये इंजन अमेरिकी कंपनी जनरल इलेक्ट्रिक (GE) ने सौंपा है। नवंबर तक भारतीय वायुसेना को दो तेजस मार्क-1ए फाइटर जेट मिल जाएंगे।
  • फरवरी 2021 में सरकार ने HAL के साथ 83 तेजस मार्क-1A खरीदने के लिए 48,000 करोड़ का करार किया था।
  • नवंबर तक वायुसेना को दो तेजस मार्क-1ए फाइटर जेट मिलेंगे।

3. इंडियन रेलवे ने पहली ट्रांजिट ट्रेन लॉन्च की

रेलवे ने कंटेनर कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया (CONCOR) के साथ पार्टनरशिप में 1 अक्टूबर से पहली कंटेनर ट्रेन सर्विस शुरू की।

CONCOR तुगलकाबाद से कानपुर तक ढुलाई शुल्क पर छूट दी जाएगी।

CONCOR तुगलकाबाद से कानपुर तक ढुलाई शुल्क पर छूट दी जाएगी।

  • ये ट्रेन हफ्ते में दो बार दिल्ली के इनलैंड कंटेनर डिपो (ICD) तुगलकाबाद से आगरा और कानपुर होते हुए कोलकाता में CONCOR के CTCS टर्मिनल तक चलेगी।
  • ये 120 घंटे में गारंटी के साथ ट्रांजिशन को पूरा करेगा।

4. वर्ल्ड पैरा एथलेटिक्स में भारत ने गोल्ड, सिल्वर जीते

वर्ल्ड पैरा एथलेटिक्स के चौथे दिन भारतीय एथलीटों ने कुल चार मेडल जीते, जिसमें दो गोल्ड और दो सिल्वर हैं।

ओलिंपिक चैंपियन जैवलिन थ्रोअर सुमित अंतिल ने 71.37 मीटर थ्रो किया।

ओलिंपिक चैंपियन जैवलिन थ्रोअर सुमित अंतिल ने 71.37 मीटर थ्रो किया।

  • ये उनका वर्ल्ड चैम्पियनशिप में लगातार तीसरा गोल्ड है। महाराष्ट्र के संदीप सागर ने जैवलिन की एफ 44 श्रेणी में गोल्ड जीता।
  • राजस्थान के संदीप सिंह को सिल्वर मिला।
  • योगेश कथुनिया ने एफ-56 डिस्कस थ्रो में 42.49 मीटर के साथ सिल्वर जीता।

5. कनाडा विदेश मंत्री अनीता भारत दौरे पर आएंगी

कनाडा की विदेश मंत्री अनीता आनंद 13-14 अक्टूबर को भारत दौरे पर आएंगी। न्यूयॉर्क में विदेश मंत्री एस जयशंकर से उन्होंने मुलाकात की और भारत-कनाडाई संबंधों को सुधारने पर बात की।

न्यूयॉर्क में विदेश मंत्री जयशंकर कनाडा की विदेश मंत्री अनीता आनंद से मिले।

न्यूयॉर्क में विदेश मंत्री जयशंकर कनाडा की विदेश मंत्री अनीता आनंद से मिले।

  • यह मुलाकात संयुक्त राष्ट्र महासभा (UNGA) के 80वें सत्र के आखिरी दिन हुई। इस दौरान जयशंकर ने कई बैठकें कीं।
  • उन्होंने UN महासचिव एंतोनियो गुटेरेस और सऊदी विदेश मंत्री प्रिंस फैसल बिन फरहान से भी चर्चा की।

टॉप जॉब्स

1. नॉर्थ वेस्टर्न रेलवे में अप्रेंटिस भर्ती

रेलवे रिक्रूटमेंट सेल (RRC) की ओर से नॉर्थ वेस्टर्न रेलवे में अप्रेंटिसशिप के 2162 पदों पर भर्ती का नोटिफिकेशन जारी हुआ है। इस भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया 3 अक्टूबर से शुरू होगी। उम्मीदवार ऑनलाइन माध्यम से RRC जयपुर की ऑफिशियल वेबसाइट rrcjaipur.in पर जाकर अप्लाई कर सकेंगे। यह भर्ती अजमेर, बीकानेर, जयपुर और जोधपुर के लिए की जाएगी।

2. UPSC इंजीनियरिंग सर्विस का नोटिफिकेशन जारी

संघ लोक सेवा आयोग ने इंजीनियरिंग सर्विस परीक्षा 2026 के लिए भर्ती नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। इस भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो गई है। उम्मीदवार यूपीएससी की ऑफिशियल वेबसाइट upsconline.nic.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।

और सरकारी नौकरियों के लिए यहां क्लिक करें…

टॉप स्टोरी

1. दिल्ली के सरकारी स्कूलों में बच्‍चे RSS के बारे में पढ़ेंगे

जल्‍द ही क्लास 1 से 12 तक के सिलेबस में विनायक दामोदर सावरकर, श्यामा प्रसाद मुखर्जी और सरदार वल्लभभाई पटेल पर आधारित पाठ शामिल होंगे। यह जानकारी मंगलवार को राज्‍य शिक्षा मंत्री आशीष सूद ने दी।

सूद ने कहा, ‘स्‍कूली बच्‍चों की किताबों में RSS पर अध्याय जोड़ा जा रहा है ताकि छात्रों में नागरिक और सामाजिक चेतना विकसित हो और मौलिक कर्तव्यों पर फोकस किया जा सके।’

नए सिलेबस में RSS के इतिहास का भी जिक्र होगा, जिसकी स्थापना 1925 में नागपुर में डॉ. केशव बलिराम हेडगेवार ने की थी। साथ ही पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जैसे नेताओं पर जानकारी होगी, जो इससे जुड़े रहे हैं। सिलेबस में अनसुने नायकों का भी टॉपिक जुड़ेगा। इसमें सावरकर, सुभाष चंद्र बोस और श्यामा प्रसाद मुखर्जी जैसे व्यक्तित्वों के बारे में पढ़ाया जाएगा।

2. स्कूल प्रिंसिपल का लिखा बैंक चेक वायरल

हिमाचल प्रदेश में सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल के रोनहाट के प्रिंसिपल का लिखा चेक वायरल हो रहा है। ये चेक 25 सितंबर का है। ये चेक बैंक ने स्वीकार नहीं किया क्योंकि उसमें लिखी रकम में कई गलतियां थीं।

चेक पर लिखा- गुरुवार छह हरेंद्र साठ रुपए मात्र बचाएं।

चेक पर लिखा- गुरुवार छह हरेंद्र साठ रुपए मात्र बचाएं।

इस चेक पर प्रिंसिपल के साइन थे। प्रिंसिपल ने कहा है कि ये चेक मिड डे मील वर्कर का था और वो राशि उसी ने भरी थी। वहीं शिक्षा विभाग ने अभी तक इस पर कोई सफाई नहीं दी है।

ऐसी ही और खबरें यहां पढ़ें…

खबरें और भी हैं…

Source link

Leave a Comment