Site icon Newsleak

RCB Vs PBKS IPL 2025 Final Photos; Virat Kohli Shreyas Iyer | Phil Salt Krunal Pandya | अनुष्का को गले लगाकर रोए विराट: 14 साल के वैभव ने धोनी के पैर छुए, रियान के लगातार 6 सिक्स; 30 PHOTOS में IPL 2025

स्पोर्ट्स डेस्क32 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

IPL 2025 का ऐतिहासिक समापन हुआ। 17 सीजन से ट्रॉफी नहीं जीत सकी रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने पंजाब किंग्स को फाइनल हराकर पहला खिताब जीता। 73 दिन चले टूर्नामेंट में 74 मैच खेले गए, जिनमें 30 टॉप मोमेंट्स देखने को मिले।

फाइनल जीतने के बाद विराट कोहली की आंखों से आंसू निकल आए। वे पत्नी अनुष्का शर्मा को गले लगाकर रोए। RCB के पूर्व खिलाड़ी एबी डिविलियर्स और क्रिस गेल के साथ कोहली ने जीत सेलिब्रेट की।14 साल के वैभव सूर्यवंशी IPL के यंगेस्ट प्लेयर बने। उन्होंने करियर की पहली ही गेंद पर छक्का लगा दिया। रियान पराग ने लगातार 6 छक्के लगाए।

RCB की जीत के 5 फोटोज…

पंजाब की पारी के आखिरी ओवर में जीत से पहले विराट कोहली ग्राउंड पर बैठकर रोने लगे।

विराट कोहली पत्नी अनुष्का शर्मा के साथ जीत सेलिब्रेट करते हुए।

जीत के बाद RCB के खिलाड़ियों ने विराट कोहली को उठा लिया।

पंजाब के कप्तान श्रेयस अय्यर से विराट कोहली गले मिले।

RCB के पूर्व खिलाड़ी और दोस्त एबी डिविलियर्स विराट से मिलने आए।

अब देखिए IPL 2025 के यादगार मोमेंट्स…

1. ओपनिंग सेरेमनी में शाहरुख संग विराट-रिंकू का डांस

IPL ओपनिंग सेरेमनी में शाहरुख खान, विराट कोहली और रिंकू सिंह ने डांस किया।

2. IPL के लगातार 18 सीजन खेलने पर कोहली-रोहित को मोमेंटो मिला

BCCI अध्यक्ष रोजर बिन्नी ने विराट कोहली और रोहित शर्मा को ‘IPL 18’ लिखा हुआ मोमेंटो देकर सम्मानित किया। विराट और रोहित ने IPL के सभी 18 सीजन खेले हैं। धोनी को भी यह मोमेंटो दिया गया।

3. मैच-1: RCB vs KKR मैदान में दर्शक घुसा, कोहली के पैर छुए

मैच में विराट कोहली ने चौका लगाकर अपनी फिफ्टी पूरी की। यहां मैदान में एक फैन घुस गया और कोहली के पैर छुए।

4. मैच-3, CSK Vs MI धोनी ने महज 0.12 सेकेंड में स्टंपिंग किया

धोनी ने 0.12 सेकेंड में सूर्या को स्टंपिंग किया। दूसरे मैच में नूर अहमद ने सूर्यकुमार यादव को आउट किया। विकेट के पीछे एमएस धोनी ने उन्हें स्टंपिंग आउट किया।यहां धोनी ने तेजी से स्टंपिंग कर दी।

5. मैच-6, RR Vs KKR दर्शक ने रियान को पहले गले लगाया फिर पैर छुए

मैच में बॉलिंग कर रहे रियान पराग को फैन ने पहले गले लगाया उसके बाद पैर भी छुए। बाद में सिक्योरिटी गार्ड मैदान पर आए और दर्शक को मैदान से बाहर किया।

6. मैच-11, RR Vs CSK लाइट शो में सैमसन और शेन वॉर्न की जर्सी दिखी

मिड इनिंग ब्रेक के समय गुवाहाटी स्टेडियम में लेजर लाइट शो हुआ। शो में संजू सैमसन की जर्सी बनाई गई। बाद में RR को एकमात्र टाइटल दिलाने वाले शेन वॉर्न की भी जर्सी बनाई गई।

7. मैच-24, RCB Vs DC राहुल ने बैट गाड़कर जीत सेलिब्रेट की

बेंगलुरु-दिल्ली मैच में केएल राहुल ने सिक्स लगाकर जीत दिलाने के बाद ग्राउंड में बैट गाड़कर सेलिब्रेट किया। यहां उन्होंने इशारा किया की यह मेरा मैदान है।

8. मैच-27, SRH Vs PBKS अभिषेक ने सेंचुरी ऑरेंज आर्मी को डेडिकेट की

अभिषेक ने 13वें ओवर की आखिरी गेंद पर युजवेंद्र चहल के खिलाफ सिंगल लिया और शतक पूरा किया। इसके बाद उन्होंने अपनी जेब से एक कागज निकाला जिस पर लिखा हुआ था ‘दिस इज फॉर ऑरेंज आर्मी’। ऑरेंज आर्मी सनराइजर्स हैदराबाद का फैनबेस हैं।

9. मैच-28, RR Vs RCB बेंगलुरु हरी जर्सी में खेलने उतरी

राजस्थान के खिलाफ बेंगलुरु हरी जर्सी में खेलने उतरी। इससे पहले भी यह टीम हर सीजन कम से कम एक मैच हरी जर्सी में खेलती है। दरअसल, बेंगलुरु की टीम पर्यावरण संरक्षण का संदेश देने के लिए हरे रंग की जर्सी पहनकर खेलती है। RCB ने 2011 में पहली बार हरी जर्सी में मैच खेला था।

10. मैच-37, PBKS Vs RCB कोहली-श्रेयस आपस में भिड़े

सीजन के 37वें मैच में बेंगलुरु ने पंजाब को 7 विकेट से हरा दिया। इसके बाद कोहली जश्न मनाकर श्रेयस को उकसा रहे थे। लेकिन श्रेयस अय्यर थोड़े नाराज दिखे और आखिरी में गुस्से में उनका साथ छोड़ा।

11. मैच-41, SRH Vs MI ईशान किशन बिना अपील के ही पवेलियन लौट गए।

हैदराबाद-मुंबई के मैच में ईशान किशन बिना अपील के ही पवेलियन लौट गए। दीपक चाहर की गेंद लेग स्टंप के बाहर थी। ईशान किशन उसे खेलने से चूक गए। गेंद सीधे विकेटकीपर के हाथ में गई। किसी ने भी आउट की अपील नहीं की। फिर भी ईशान किशन वापस जाने लगे। बाद में हार्दिक पंड्या, ईशान किशन के पास गए। उन्होंने अपने दोस्त को शाबासी दी। उन्होंने उसके सिर पर हाथ रखा। स्निकोमीटर रिप्ले में पता चला कि गेंद ईशान किशन के बल्ले या शरीर के किसी भी भाग से नहीं लगी थी। असल में, वह गेंद वाइड थी। इसके बाद भी ईशान पवेलियन चले गए।

12. मैच-47, RR Vs GT वैभव शतक लगाने वाले यंगेस्ट टी-20 बैटर

वैभव IPL में फिफ्टी लगाने वाले सबसे कम उम्र के प्लेयर हैं। उन्होंने 20 मई को CSK के खिलाफ 14 साल और 32 दिन के उम्र में अर्धशतक लगाया था। उनके नाम IPL का दूसरा सबसे तेज शतक भी है। 28 अप्रैल को GT के खिलाफ मात्र 35 बॉल शतक लगाया था।

13. मैच-49, CSK Vs PBKS चहल ने हैट्रिक मीम पोजिशन देकर सेलिब्रेट की

चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ हैट्रिक लेने के बाद युजवेंद्र चहल ने अपने मीम पोजिशन में सेलिब्रेट किया।

14. मैच-50, RR Vs MI राजस्थान पिंक जर्सी पहनकर खेलने उतरी

राजस्थान रॉयल्स ने एनुअल ‘पिंक प्रॉमिस’ डे पर गुलाबी जर्सी में खेलने उतरी। टीम ने यह पिंक जर्सी विमेंस डेवलपमेंट और ग्रोथ के लिए पहनी। पिछले साल भी RR ने पिंक जर्सी में मैच खेला था।

15. मैच-50, RR Vs MI जुरेल ने 79 मीटर का छक्का लगाया, बॉल गुमी

राजस्थान की पारी के 9वें ओवर में ध्रुव जुरेल ने कर्ण शर्मा की बॉल पर 79 मीटर का छक्का लगाया। जो बाउंड्री के बाहर फोटोग्राफर्स के बीच चली गई। बॉल नहीं मिलने के कारण खेल थोड़ी देर के लिए रोकना पड़ा।

16. मैच-51, GT Vs SRH शुभमन ने अंपायर से बहस की

कप्तान शुभमन गिल ने DRS फैसले से नाखुश होकर अंपायर से बहस कर ली। प्रसिद्ध कृष्णा ने यॉर्कर फेंकी। गेंद अभिषेक शर्मा के पैड्स पर लगी, गुजरात ने LBW की अपील की, लेकिन अंपायर ने नॉटआउट कहा।

17. मैच-52, RCB Vs CSK कैच के लिए जडेजा-पथिराना आपस में टकराए

चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ मैच में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के जैकब बेथेल ने हवा में शॉट खेला। गेंद टॉप एज पर लगी और शॉर्ट थर्ड मैन की तरफ चली गई। रवींद्र जडेजा के लिए यह आसान कैच था। वह कैच लेने के लिए भागे और गेंद को लपक भी लिया। डीप बैकवर्ड पॉइंट से मथीशा पथिराना भी भागते हुए आ रहे थे। जैसे ही जडेजा ने कैच लिया, पथिराना ने उन्हें टक्कर मार दी।

18. मैच-53, KKR Vs RR रियान ने लगातार 6 सिक्स लगाए

रियान पराग ने मोइन अली के ओवर में लगातार 5 छक्के मारे। इसके बाद बॉलिंग करने आए वरुण चक्रवर्ती की बॉल पर सिक्स लगाकर रियान ने 6 बॉल पर 6 सिक्स लगा दिए।

PBKS Vs DC भारत-पाक तनाव के बीच मैच रोका गया

धर्मशाला के HPCA स्टेडियम में 8 मई को पंजाब-दिल्ली का मैच हो रहा था। 10.1 ओवर का खेल हो चुका था, तभी सुरक्षा कारणों से मैच रद्द कर दिया गया। स्टेडियम में ब्लैकआउट किया गया।

भारत-पाकिस्तान तनाव के बीच पंजाब किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स की टीम स्पेशल वंदे भारत ट्रेन से नई दिल्ली पहुंची। इस ट्रेन से करीब 300 लोग यात्रा कर रहे थे। इनमें खिलाड़ी, तकनीकी टीम, मीडिया कर्मी और आयोजन से जुड़ा स्टाफ शामिल रहा।

एक हफ्ते बाद IPL दोबारा शुरू हुआ

मैच 57, KKR Vs CSK ऑपरेशन सिंदूर के सम्मान में राष्ट्रगान हुआ

18 मई को चेन्नई-कोलकाता IPL मैच के दौरान ऑपरेशन सिंदूर के सम्मान में राष्ट्रगान हुआ था।

19. मैच-58, RCB Vs KKR कोहली को ट्रिब्यूट देने फैंस 18 नंबर की सफेद जर्सी पहनकर पहुंचे

विराट कोहली के टेस्ट रिटायरमेंट के बाद उन्हें ट्रिब्यूट देने के लिए फैंस 18 नंबर की सफेद जर्सी पहनकर पहुंचे। हालांकि बेंगलुरु-कोलकाता का यह मैच बारिश की वजह से रद्द हो गया।

20. मैच-62, CSK Vs RR वैभव ने धोनी के पैर छुए

चेन्नई-राजस्थान मैच होने के बाद जब दोनों टीमों के खिलाड़ी एक दूसरे से हाथ मिला रहे थे, तभी धोनी और वैभव का आमना-सामना हुआ। जैसे ही धोनी करीब आए वैभव ने हाथ मिलाने की जगह उनके पैर छू लिए। इसके बाद धोनी ने वैभव की ओर देखा और मुस्कान दी।

21. मैच-61, LSG Vs SRH अभिषेक और दिग्वेश के बीच लड़ाई

हैदराबाद और लखनऊ के मैच दौरान अभिषेक शर्मा को आउट करने के बाद दिग्वेश राठी ने नोट बुक सेलिब्रेशन किया और अभिषेक शर्मा को बाहर जाने का रास्ता दिखाया। जिसके बाद दोनों के बीच लड़ाई हो गई। अभिषेक ने राठी को उनका बॉल पकड़कर मारने को भी कहा।

22. मैच-65, RCB Vs SRH अभिषेक के सिक्स से कार का कांच टूटा

अभिषेक शर्मा ने भुवनेश्वर कुमार के ओवर की पांचवीं बॉल पर सिक्स लगाया। बॉल डीप मिडविकेट के ऊपर से मैदान पर खड़ी कार से जा टकराई, जिससे कार का कांच टूट गया। अभिषेक का यह सिक्स 72 मीटर का था।

23. मैच-70, LSG Vs RCB पंत ने जंप लगाकर शतक सेलिब्रेट किया

IPL-18 के आखिरी लीग मैच में लखनऊ के कप्तान ऋषभ पंत ने 18वें ओवर में अपना शतक पूरा कर लिया। इसके बाद पंत ने एक्रोबेटिक जंप लगाकर सेलिब्रेट किया।

24. मैच-70, LSG Vs RCB दिग्वेश ने जितेश को मांकडिंग किया, पंत ने अपील वापस ली

दिग्वेश राठी ने जितेश शर्मा को मांकडिंग किया। लेकिन लखनऊ के कप्तान ऋषभ पंत ने अपील वापस ले ली।

25. क्वालीफायर-2, PBKS Vs MI हार्दिक को स्टोयनिस ने संभाला, अय्यर गले मिले

मुंबई के कप्तान हार्दिक पंड्या हार से निराश होकर मैदान पर बैठ गए। ऐसे में मार्कस स्टोयनिस सहानभूति दिखाई और उन्हें उठाने का प्रयास किया। इसके बाद श्रेयस अय्यर उनसे गले मिले।

खबरें और भी हैं…

Source link

Exit mobile version