Newsleak

RCB to reshuffle coaching staff from WPL 2026 | WPL 2026 से RCB के कोचिंग स्टाफ में फेरबदल: इंग्लैंड की अन्या श्रब्सोल बनीं नई गेंदबाजी कोच;मालोलन रंगराजन को सौंपी हेड कोच की कमान

14 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक
मालोलन रंगराजन WPL में RCB के साथ शुरू से जुड़े हुए हैं। - Dainik Bhaskar

मालोलन रंगराजन WPL में RCB के साथ शुरू से जुड़े हुए हैं।

विमेंस प्रीमियर लीग (WPL) 2026 सीजन से पहले रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) ने अपने सपोर्ट स्टाफ में बड़ा बदलाव किया है। इंग्लैंड की पूर्व तेज गेंदबाज अन्या श्रब्सोल को टीम का नया बॉलिंग कोच नियुक्त किया गया है।उनके साथ तमिलनाडु के पूर्व स्पिनर मालोलन रंगराजन अब टीम के हेड कोच की जिम्मेदारी संभालेंगे। यह बदलाव इसलिए किया गया है क्योंकि पिछले कोच ल्यूक विलियम्स इस सीजन में उपलब्ध नहीं रहेंगे। वे ऑस्ट्रेलिया की बिग बैश लीग (BBL) में एडिलेड स्ट्राइकर्स टीम के साथ व्यस्त रहेंगे।

WPL का कार्यक्रम भी इस बार थोड़ा बदला गया है। टूर्नामेंट 8 जनवरी 2026 से शुरू होकर फरवरी की शुरुआत तक चलेगा।

रंगराजन RCB के साथ पहले से जुड़े हैं रंगराजन RCB के साथ पहले दिन से जुड़े हैं। उन्होंने कोच बेन सॉयर, माइक हेसन और ल्यूक विलियम्स के साथ काम किया है। 2024 में उनकी मौजूदगी में RCB ने अपना पहला WPL खिताब जीता था।

अन्या श्रब्सोल पहली बार WPL में कोचिंग करेंगी इंग्लैंड की वर्ल्ड कप विजेता गेंदबाज अन्या श्रब्सोल के लिए यह WPL में पहली कोचिंग जिम्मेदारी होगी। वे 2017 में इंग्लैंड को वनडे वर्ल्ड कप जिताने वाली टीम का हिस्सा थीं। श्रब्सोल ने 2022 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लिया था और अपने करियर में 200 से ज्यादा विकेट लिए हैं।

रिटायरमेंट के बाद उन्होंने इंग्लैंड की सदर्न वाइपर्स टीम में खिलाड़ी और सहायक कोच के तौर पर काम किया। अब वे RCB में सुनैत्रा परांजपे की जगह लेंगी, जो पहले बॉलिंग कोच थीं।

अन्या श्रब्सोल 2017 में इंग्लैंड को वनडे वर्ल्ड कप जिताने वाली टीम का हिस्सा थीं।

टीम के बाकी सपोर्ट स्टाफ में बदलाव नहीं RCB के बाकी सपोर्ट स्टाफ में कोई बड़ा बदलाव नहीं हुआ है। आर. मुरलीधर बल्लेबाजी कोच बने रहेंगे। नवनीता गौतम टीम की हेड फिजियो के रूप में काम जारी रखेंगी।

रंगराजन के सामने पहली चुनौती — खिलाड़ियों का रिटेंशन नए हेड कोच रंगराजन की पहली जिम्मेदारी होगी टीम के रिटेंशन तय करना। RCB को 5 नवंबर तक यह तय करना है कि किन खिलाड़ियों को अगले सीजन के लिए रखना है। सूत्रों के मुताबिक, टीम स्मृति मंधाना को कप्तान और पहली रिटेंशन के रूप में बरकरार रखेगी। इसके अलावा एलिसे पेरी, ऋचा घोष, सोफी मोलिन्यू और श्रेयंका पाटिल के साथ भी बातचीत चल रही है। WPL मेगा ऑक्शन 26 नवंबर को नई दिल्ली में होने की संभावना है।

__________________

स्पोर्ट्स की यह खबर भी पढ़ें…

ट्रॉफी लेने से पहले भांगड़ा करने लगीं कप्तान हरमनप्रीत:कोच को देखते ही पैर छुए, प्रतिका ने व्हीलचेयर से उठकर डांस किया; मोमेंट्स

​​​​​​विमेंस वर्ल्ड कप के फाइनल में रविवार को भारत ने साउथ अफ्रीका को 52 रन से हरा दिया। भारतीय कप्तान हरमनप्रीत कौर वर्ल्ड कप जीतने के बाद जब ट्रॉफी लेने पहुंचीं तो भांगड़ा करने लगीं। चोटिल प्रतिका रावल व्हीलचेयर से उठकर जीत सेलिब्रेट करने पहुंचीं। उन्होंने साथी प्लेयर्स के साथ डांस कर जश्न मनाया। पूरी खबर

खबरें और भी हैं…

Source link

Exit mobile version