Rambhadracharya said – Shahrukh Khan is a traitor | बांग्लादेशी खिलाड़ी को खरीदने पर शाहरुख का विरोध: रामभद्राचार्य बोले- देशद्रोही, देवकीनंदन ने कहा- पत्थर दिल; संगीत सोम की धमकी- खेलने नहीं देंगे

नई दिल्ली1 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

बांग्लादेश में हिंदुओं पर जारी हिंसा को लेकर भारत में भी विरोध हो रहा है। धर्मगुरुओं ने गुरुवार को कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) में शामिल बांग्लादेशी क्रिकेटर मुस्तफिजुर रहमान को शामिल करने पर आपत्ति जताई है। देवकीनंदन ठाकुर और जगद्गुरु रामभद्राचार्य ने केकेआर के मालिक शाहरुख खान पर निशाना साधा।

रामभद्राचार्य ने कहा वह (शाहरुख खान) हीरो नहीं है। शाहरुख खान का कोई चरित्र नहीं है। उनके गद्दारों जैसे काम रहे हैं। वहीं देवकीनंदन ने कहा कि बांग्लादेश में हिंदुओं का बेरहमी से कत्ल किया जा रहा है। इसके बावजूद एक टीम मालिक इतना पत्थर दिल कैसे हो सकता है कि वह उसी देश के क्रिकेटर को अपनी टीम में शामिल करे।

दरअसल बांग्लादेश में 12 दिन के भीतर 3 हिंदुओं की हत्या की जा चुकी है। जिससे भारत के लोगों में बांग्लादेश को लेकर काफी नाराजगी है। बांग्लादेशी क्रिकेटर मुस्तफिजुर को पिछले महीने IPL ऑक्शन में खरीदा गया था।

देवकीनंदन बोले- शाहरुख पत्थर दिल कैसे हो सकते हैं

आध्यात्मिक गुरु देवकीनंदन ठाकुर ने विरोध जताते हुए कहा कि बांग्लादेश में हिंदुओं का बेरहमी से कत्ल किया जा रहा है, उनके घर जलाए जा रहे हैं, और उनकी बहनों और बेटियों का रेप किया जा रहा है। ऐसी बेरहम हत्याएं देखने के बाद कोई इतना पत्थर दिल कैसे हो सकता है, खासकर वह जो खुद को एक टीम का मालिक कहता है?

वह इतना क्रूर कैसे हो सकता है कि उसी देश के क्रिकेटर को अपनी टीम में शामिल करे? तुम इस देश का कर्ज कैसे चुकाओगे? एक बांग्लादेशी क्रिकेटर को लाकर और उसे हमारी जमीन पर खिलाकर? हम KKR मैनेजमेंट और उनके बॉस से कहेंगे, इस बात को समझो और उस क्रिकेटर को टीम से निकालो

माफी और पछतावे के तौर पर, 9.2 करोड़ रुपये जो उस क्रिकेटर को दिए जा रहे हैं। उन्हें वहां मारे जा रहे हिंदू बच्चों के परिवारों को दिए जाने चाहिए।

मुश्तफिजुर को KKR ने 9.20 करोड़ में खरीदा था

पिछले महीने कोलकाता नाइट राइडर्स ने मुस्तफिजुर रहमान को अबुधाबी में अयोजित मिनी ऑक्शन में 9.20 करोड़ रुपए में खरीदा था।

  • मुस्तफिजुर रहमान बाएं हाथ के तेज गेंदबाज हैं और अपनी कटर्स और स्लोअर गेंदों के लिए जाने जाते हैं। उनका जन्म 6 सितंबर 1995 को सातारखिरा, बांग्लादेश में हुआ।
  • रहमान ने 2015 में भारत के खिलाफ वनडे सीरीज से इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू किया था। उन्होंने उसी सीरीज में सबसे ज्यादा विकेट झटके थे। इसके बाद उन्होंने तीनों फॉर्मेट में बांग्लादेश के लिए प्रदर्शन किया। मुस्तफिजुर IPL, BPL और अन्य विदेशी टी20 लीगों में खेलते हैं।
  • रहमान ने कई बार इंजरी से वापसी की। वे सीमित ओवरों के क्रिकेट में बांग्लादेश की बॉलिंग यूनिट का अहम हिस्सा हैं। उनकी सटीक यॉर्कर और डेथ ओवर्स में किफायती गेंदबाज़ी टीम के लिए खास हथियार मानी जाती है।

————————-

ये खबर भी पढ़ें…

बांग्लादेश में फिर हिंदू शख्स को भीड़ ने जलाया: धारदार हथियारों से हमला, अस्पताल में भर्ती

बांग्लादेश में फिर से एक हिंदू शख्स को जलाने का मामला सामने आया है। शरियतपुर जिले में 31 दिसंबर को 50 वर्षीय खोकोन दास पर भीड़ ने हमला कर दिया। खोकोन दास घर लौट रहे थे, तभी कुछ लोगों की भीड़ ने उन्हें घेर लिया। पहले उन पर धारदार हथियारों से हमला किया गया, फिर बेरहमी से पीटा गया और आग के हवाले कर दिया गया। पूरी खबर पढ़ें…

खबरें और भी हैं…

Source link

Leave a Comment