Newsleak

Rajasthan REET Mains 2025 application process begins today; 7759 vacancies apply | सरकारी नौकरी: राजस्थान REET मेन्स 2025 के लिए आवेदन आज से शुरू; 7759 वैकेंसी, 40 साल तक के उम्मीदवारों को मौका

  • Hindi News
  • Career
  • Rajasthan REET Mains 2025 Application Process Begins Today; 7759 Vacancies Apply

2 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

कर्मचारी चयन बोर्ड ने शिक्षक भर्ती परीक्षा के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी है। उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट rsmssb.rajasthan.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। 17 से 21 जनवरी 2026 तक भर्ती परीक्षा का आयोजन किया जाएगा।

लेवल – 1 : पदों की संख्या

विभाग का नाम पदों की संख्या
संस्कृत शिक्षा विभाग 636
प्रारंभिक शिक्षा विभाग 5000
कुल पदों की संख्या 5636

लेवल – 2 : पदों की संख्या

विभाग का नाम पदों की संख्या
एसएसटी 296
हिंदी 174
इंग्लिश 221
संस्कृत 389
गणित विज्ञान 1043
कुल पदों की संख्या 2123

एजुकेशनल क्वालिफिकेशन :

  • REET लेवल – 1 : 12वीं पास, डीएड, REET पास
  • REET लेवल – 2 : ग्रेजुएशन की डिग्री, बीएड, REET पास

एज लिमिट :

  • न्यूनतम : 18 वर्ष
  • अधिकतम : 40 वर्ष
  • ऊपरी उम्र में आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को छूट मिलेगी।

फीस :

  • जनरल, ओबीसी, ईडब्ल्यूएस : 600
  • एससी, एसटी, पीडब्ल्यूडी : 400

सिलेक्शन प्रोसेस :

  • रिटन एग्जाम
  • डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन
  • मेडिकल एग्जाम

सैलरी :

लेवल 10 के मुताबिक

एग्जाम पैटर्न : उच्च प्राथमिक विद्यालय अध्यापक भर्ती :

  • एग्जाम : 300 अंक
  • क्वेश्चन पेपर : 1
  • ड्यूरेशन : 2 घंटे
  • क्वेश्चन नंबर : 150
  • क्वेश्चन टाइप : एमसीक्यू
  • नेगेटिव मार्किंग : एक तिहाई अंक

प्राथमिक विद्यालय अध्यापक भर्ती :

  • एग्जाम : 300 अंक
  • क्वेश्चन पेपर : 1
  • ड्यूरेशन : ढाई घंटे
  • क्वेश्चन नंबर : 150
  • क्वेश्चन टाइप : एमसीक्यू
  • नेगेटिव मार्किंग : एक तिहाई अंक

कैटेगरी वाइस कट ऑफ :

नॉन टीएसपी एरिया :

  • सामान्य : 60 अंक
  • एससी-एसटी, ओबीसी, एमबीसी, EWS : 55 अंक
  • विधवा, परित्यकता, एक्स सर्विसमैन : 50 अंक
  • नि:शक्तजन : 40 अंक
  • सहारिया जनजाति : 36 अंक

टीएसपी एरिया :

  • सामान्य : 60 अंक
  • एससी, ओबीसी, एमबीसी, EWS : 55 अंक
  • एसटी और विधवा, तलाकशुदा : 36 अंक

REET एग्जाम सेंटर 2025 :

  • चित्तौड़गढ़
  • अलवर
  • जैसलमेर
  • पाली
  • चुरू
  • बांसवाड़ा
  • जालोर
  • प्रतापगढ़
  • दौसा
  • बारन
  • झालावाड़
  • राजसमंद
  • धौलपुर
  • बाड़मेर
  • झुंझुनूं
  • एस.माधोपुर
  • डूंगरपुर
  • भरतपुर
  • जोधपुर
  • सीकर
  • गंगानगर
  • भीलवाड़ा
  • करौली
  • सिरोही
  • हनुमानगढ़
  • बीकानेर
  • कोटा
  • टोंक
  • जयपुर
  • बूंदी
  • नागौर
  • उदयपुर

ऐसे करें आवेदन :

  • ऑफिशियल वेबसाइट rsmssb.rajasthan.gov.in या एसएसओ पोर्टल पर पहले OTR की प्रोसेस पूरी करें।
  • ईमेल आईडी और मोबाइल नंबर का इस्तेमाल करके रजिस्ट्रेशन दर्ज करें।
  • फॉर्म में मांगी गई सभी डिटेल्स दर्ज करें।
  • अपने फोटो, सिग्नेचर स्कैन करके मांगे गए साइज में अपलोड करें।
  • फीस का भुगतान करें।
  • फॉर्म का फाइनल प्रिंटआउट निकालकर रखें।

राजस्थान प्राइमरी स्कूल टीचर भर्ती नोटिफिकेशन

राजस्थान अपर प्राइमरी स्कूल टीचर भर्ती नोटिफिकेशन

ऑनलाइन आवेदन लिंक

सरकारी नौकरी की ये खबरें भी पढ़ें

एयरफोर्स कॉमन एडमिशन टेस्ट 2025 का नोटिफिकेशन जारी; 10 नवंबर से आवेदन शुरू, सैलरी 2 लाख से ज्यादा

भारतीय वायुसेना ने एयरफोर्स कॉमन एडमिशन टेस्ट (AFCAT) 2025 के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। इस भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया की शुरुआत 10 नवंबर 2025 से शुरू होगी।उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट afcat.cdac.in पर जाकर आवेदन कर सकेंगे। पूरी खबर यहां पढ़ें

पश्चिम बंगाल में 8477 पदों पर भर्ती; एज लिमिट 40 साल, बिना इंटरव्यू के सिलेक्शन

पश्चिम बंगाल स्कूल सर्विस कमीशन ने 8477 नॉन-टीचिंग स्टाफ की भर्ती का नोटिफिकेशन जारी किया है। उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट westbengalssc.com पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। पूरी खबर यहां पढ़ें

खबरें और भी हैं…

Source link

Exit mobile version