Newsleak

Rahul Dravid said – Rohit has changed India’s T20 thinking | राहुल द्रविड़ बोले- रोहित ने भारत की टी-20 सोच बदली: टीम को निडर और आक्रामक बनाया; 9 महीने में भारत को 2 ICC ट्रॉफी दिलाई

स्पोर्ट्स डेस्क1 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक
टी-20 वर्ल्ड कप ट्रॉफी के साथ रोहित शर्मा (बाएं) और राहुल द्रविड़ (दाएं)। - Dainik Bhaskar

टी-20 वर्ल्ड कप ट्रॉफी के साथ रोहित शर्मा (बाएं) और राहुल द्रविड़ (दाएं)।

भारत के पूर्व कोच राहुल द्रविड़ ने पूर्व कप्तान रोहित शर्मा की जमकर तारीफ की है। उन्होंने कहा- रोहित ने टीम की टी-20 क्रिकेट खेलने की सोच पूरी तरह बदल दी। द्रविड़ ने बताया कि जब रोहित कप्तान बने और उन्होंने कोच का काम संभाला, तब दोनों ने मिलकर टीम की बल्लेबाजी को ज्यादा तेज, निडर और बड़े स्कोर वाली शैली में बदलने का फैसला किया।

रोहित शर्मा की कप्तानी में भारत ने 9 महीने के भीतर 2 ICC ट्रॉफी अपने नाम की थी। टीम ने जून 2024 में टी-20 वर्ल्ड कप और मार्च 2025 में चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल जीता था।

रोहित की कप्तानी में भारत ने इसी साल चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में न्यूजीलैंड को हराया था।

रोहित ने शुरुआत से अटैकिंग क्रिकेट पर बात की- द्रविड़ राहुल द्रविड़ ने एक इंटरव्यू में कहा, मैं अपने आने से पहले क्या हुआ उस पर बात नहीं कर सकता। लेकिन जब से मैं आया, रोहित के साथ हमारी बातचीत हमेशा इस बात पर रही कि हमें ज्यादा आक्रामक क्रिकेट खेलनी है। हमने ये शुरुआत से ही लागू किया, क्योंकि हमें दिख रहा था कि खेल उसी दिशा में जा रहा है। रोहित को इसका बड़ा श्रेय जाता है।

भारत की बल्लेबाजी अब दुनिया के लिए नया पैमाना बन गई है द्रविड़ ने आगे कहा कि भारत की टी-20 बल्लेबाजी अब दुनिया के लिए नया पैमाना बन गई है। मुझे खुशी है कि हमने इसी रवैये को जारी रखा। आज भारतीय टी-20 बल्लेबाजी एक अलग ही स्तर पर है। टीम लगभग 300 के करीब रन बनाती है और बाकी दुनिया अब भारत की बराबरी करने की कोशिश कर रही है। पिछले 3-4 साल में बाकी टीमें भी अब कह रही हैं कि हमें भारत जैसे खेलना होगा।

‘कोच सिर्फ माहौल बनाते हैं’ राहुल द्रविड़ ने कहा कि कोच सिर्फ माहौल बनाते हैं, लेकिन मैदान पर जोखिम खिलाड़ी ही लेते हैं। क्रेडिट खिलाड़ियों और कप्तान को जाता है। हम उन्हें भरोसा दे सकते हैं, लेकिन खेलना और बड़े शॉट मारना उन्हें ही होता है।

भारत को टी-20 वर्ल्ड कप चैंपियन बनाया कोच राहुल द्रविड़ और रोहित शर्मा की जोड़ी ने भारत को 2024 में टी-20 वर्ल्ड कप जिताया था। टीम ने साउथ अफ्रीका को 7 विकेट से हराया था।

टी-20 वर्ल्ड कप ट्रॉफी जीतने के बाद भारतीय टीम जश्न मनाती हुई।

खबरें और भी हैं…

Source link

Exit mobile version