PV Sindhu; Badminton Indonesia Masters 2026 India Update

  • Hindi News
  • Sports
  • PV Sindhu; Badminton Indonesia Masters 2026 India Update | Srikanth Kidambi

28 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

दो बार की ओलिंपिक मेडल विजेता पीवी सिंधु और पूर्व वर्ल्ड नंबर-1 किदांबी श्रीकांत ने बुधवार को इंडोनेशिया मास्टर्स बैडमिंटन टूर्नामेंट में अपने-अपने मुकाबले जीतकर दूसरे दौर में जगह बना ली।

विमेंस सिंगल्स में पांचवीं सीड पीवी सिंधु ने जापान की मनामी सुइजु को कड़े मुकाबले में 22-20, 21-18 से हराया। यह मैच 53 मिनट तक चला, जिसमें सिंधु ने अहम पलों में संयम दिखाते हुए जीत सुनिश्चित की।

विमेंस सिंगल्स में पांचवीं सीड पीवी सिंधु ने जापान की मनामी सुइजु को 22-20, 21-18 से हराया।

विमेंस सिंगल्स में पांचवीं सीड पीवी सिंधु ने जापान की मनामी सुइजु को 22-20, 21-18 से हराया।

श्रीकांत ने 22 वें रैंकिंग के खिलाड़ी को हराया वहीं, मेन्स सिंगल्स में वर्ल्ड रैंकिंग में 33वें स्थान पर काबिज किदांबी श्रीकांत ने दुनिया के 22वें नंबर के खिलाड़ी कोकी वतनाबे को 1 घंटे 12 मिनट तक चले रोमांचक मुकाबले में 21-15, 21-23, 24-22 से शिकस्त दी। अब श्रीकांत का अगला मुकाबला टूर्नामेंट की चौथी सीड चाउ टिएन चेन से होगा, जिन्होंने फर्स्ट राउंड में आयरलैंड के न्हात गुयेन को 21-14, 21-15 से हराया।

किरण जॉर्ज और आकर्षी कश्यप पहले राउंड में बाहर हालांकि,अन्य भारतीय खिलाड़ियों के लिए दिन निराशाजनक रहा। किरण जॉर्ज मेन्स सिंगल्स के पहले राउंड में इंडोनेशिया के मोह जकी उबैदिल्लाह से 17-21, 14-21 से हारकर बाहर हो गए। विमेंस सिंगल्स में आकर्षी कश्यप भी शुरुआती दौर में डेनमार्क की जूली डावाल जैकबसेन से 21-8, 20-22, 17-21 से हार गईं।

मिक्स्ड डबल्स में भारत का अभियान पहले दौर में ही समाप्त हो गया। रोहन कपूर और रुथविका गड्डे की जोड़ी को फ्रांस के चौथी वरीयता प्राप्त थॉम गिक्वेल और डेलफिन डेलरू ने 9-21, 20-22 से हराया। वहीं ध्रुव कपिला और तनिष क्रास्टो को फ्रांस की जूलियन मायो और लिया पालेरमो की जोड़ी के खिलाफ 23-21, 20-22, 6-21 से हार का सामना करना पड़ा।

_________

स्पोर्ट्स की यह खबर भी पढ़ें…

वर्ल्ड कप से पहले भारत की आखिरी टी-20 सीरीज:ईशान किशन नंबर-3 पर उतरेंगे, न्यूजीलैंड से मुकाबला आज; सैमसन और अभिषेक ओपनिंग करेंगे​​​​​​​

भारतीय क्रिकेट टीम बुधवार को इस साल का पहला टी-20 मैच खेलेगी। नागपुर के विदर्भ क्रिकेट मैदान पर सूर्यकुमार यादव की कप्तानी वाली टीम इंडिया का सामना न्यूजीलैंड से होगा। यह मैच शाम 7 बजे से खेला जाएगा। पूरी खबर

खबरें और भी हैं…

Source link

Leave a Comment