Site icon Newsleak

Punjab National Bank has 750 vacancies; NABARD has 90 Grade A vacancies. | जॉब & एजुकेशन बुलेटिन: PNB में स्‍पेशलिस्‍ट ऑफिसर की 750 भर्तियां, NABARD में ग्रेड A की 90 वैकेंसी; CBSE ने बोर्ड एग्‍जाम फीस बढ़ाई

  • Hindi News
  • Career
  • Punjab National Bank Has 750 Vacancies; NABARD Has 90 Grade A Vacancies.

22 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

नमस्कार, आज टॉप जॉब्स में बात पंजाब नेशनल बैंक और NABARD में निकली भर्तियों की। करेंट अफेयर्स में जानकारी इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक (IPPB) और EPFO के बीच MoU समेत अन्य खबरों की। टॉप स्टोरी में बात CBSE बोर्ड एग्जाम फीस बढ़ने की।

करेंट अफेयर्स

​​​1. इंडियन विमेंस क्रिकेट टीम कल पीएम मोदी से मुलाकात करेगी

ये मुलाकात नई दिल्ली में होगी। टीम इंडिया आज शाम मुंबई से दिल्ली के लिए रवाना हुई।

फाइनल 2 नवंबर को मुंबई के डीवाई प‍ाटिल स्‍टेडियम में हुआ था।

  • भारतीय टीम ने हरमनप्रीत कौर की कप्तानी में पहला विमेंस क्रिकेट वर्ल्‍ड कप जीता है।
  • PMO ने एक मेल के जरिए महिला टीम को डिनर के लिए बुलाया है।

2. इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक ने EPFO के साथ MoU साइन किया

इस MoU के तहत EPFO पेंशनर्स को घर पर डिजिटल लाइफ सर्टिफिकेट सर्विस देगा।

ये आयोजन नई दिल्ली में हुआ।

  • IPPB CEO आर विश्ववेशरण और EPFO सेंट्रल प्रोविडेंट फंड कमिश्नर रमेश कृष्णमूर्ति ने इस पर साइन किए।
  • इस कोलैबोरेशन के तहत इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक 1.65 लाख से ज्यादा डाकघरों और 3 लाख से ज्यादा सेवा प्रदाताओं की सेवाएं लेगा।

3. ऑस्कर नॉमिनेटेड एक्ट्रेस डायने लैड का निधन हो गया

तीन बार ऑस्कर के लिए नॉमिनेटेड एक्ट्रेस डायने लैड का निधन हो गया।

वे ‘एलिस डोंट लिव हियर एनिमोर’ में वेट्रेस के रोल से मशहूर हुई थीं।

  • वे 89 वर्ष की थीं। एक प्रतिभाशाली हास्य कलाकार थीं।
  • एक फिल्म कलाकार के रूप में काम करने से पहले लैड का टेलीविजन और मंच पर एक लंबा करियर था।

4. नेटफ्लिक्स VFX के लिए हैदराबाद में अपना ऑफिस खोलेगा

ये मुंबई के बाद भारत में नेटफ्लिक्स का दूसरा ऑफिस होगा।

नेटफ्लिक्स ने ऑफिस के लिए HITECH सिटी में 41,000 वर्ग फुट का ऑफिस लीज पर लिया है।

  • नए ऑफिस में प्रोडक्शन और पोस्ट-प्रोडक्शन कामों के लिए रीजनल कंटेंट, प्रोजेक्ट सुपरविजन, टेक्निकल वर्क फ्लो और VFX से जुड़े काम होंगे।

टॉप जॉब्स

1. PNB में SO की भर्ती शुरू

पंजाब नेशनल बैंक (PNB) ने स्पेशलिस्ट ऑफिसर (SO) के पदों पर भर्ती निकाली है। उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट pnb.bank.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।

2. NABARD में ग्रेड A के पदों पर भर्ती

NABARD में असिस्टेंट मैनेजर ग्रेड A के 91 पदों पर भर्ती का नोटिफिकेशन जारी किया गया है। इस भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया 8 नवंबर से शुरू होगी। उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट nabard.org पर जाकर आवेदन कर सकेंगे।

और सरकारी नौकरियों के लिए यहां क्लिक करें…

टॉप स्टोरी

​​​1. अटेंडेंस कम होने पर लॉ स्‍टूडेंट्स को परीक्षाओं में बैठने से नहीं रोका जा सकेगा

3 नवंबर को दिल्ली हाईकोर्ट ने कहा कि अटेंडेंस कम होने की वजह से लॉ स्‍टूडेंट्स को परीक्षाओं में बैठने से नहीं रोका जा सकता है।

2016 में लॉ स्टूडेंट सुशांत रोहिल्ला की मौत से जुड़ी याचिका का निपटारा करते हुए हाईकोर्ट ने यह आदेश दिया।

जस्टिस प्रतिभा एम. सिंह और जस्टिस अमित शर्मा की बेंच ने ये आदेश दिया। इसके साथ ही बार काउंसिल ऑफ इंडिया (BCI) को अटेंडेंस नॉर्म्स से जुड़े नियमों में सुधार करने को कहा है।

2. CBSE ने 10वीं, 12वीं बोर्ड एग्जाम की फीस बढ़ाई

फरवरी 2026 में बोर्ड एग्जाम देने वाले स्टूडेंट्स पर ये लागू होगा। अब पांच सब्जेक्ट्स के लिए 1,600 रुपए फीस देनी होगी, जो पहले 1,500 थी। इसके अलावा एडिशनल सब्जेक्ट और प्रैक्टिकल की फीस भी बढ़ाई गई है। पिछले 6 सालों में ये पहली बार है जब फीस बढ़ाई गई है।

ऐसी ही और खबरें यहां पढ़ें…

खबरें और भी हैं…

Source link

Exit mobile version