टीम ने चीन जाने से पहले लुधियाना में कुछ देर कैंप किया।
चीन के हांग्जो में महिला बेसबॉल एशिया कप के लिए भारतीय टीम रवाना हो गई। इंडियन बेसबॉल टीम में पंजाब की पांच लड़कियों को जगह मिली है। यही नहीं पंजाब के अमृतसर की मनवीर कौर को टीम में उपकप्तान की जिम्मेदारी भी मिली है। भारतीय महिला बेसबॉल टीम अक्टूबर से
.
भारतीय महिला बेसबॉल की एशिया कप के लिए लुधियाना में भी कुछ देर कैंप किया। पंजाब बेसबॉल टीम के कोच व पंजाब बेसबॉल एसोसिएशन के महासचिव हरबीर सिंह गिल ने बताया कि एशिया कप के लिए 20 खिलाड़ियों का दल रवाना हुआ है, उसमें से पांच पंजाब की हैं। उन्होंने बताया कि महिला टीम का दल लुधियाना में प्रैक्टिस करने के बाद चीन के लिए रवाना हुआ।
एशिया कप के लिए चयनित भारतीय महिला बेसबॉल टीम चीन रवाना होने से पहले लुधियाना में मैनेजमेंट के साथ।
टूर्नामेंट में एशिया महाद्वीप की 10 टीमें लेंगी हिस्सा
हरबीर सिंह गिल ने बताया कि इस टूर्नामेंट में एशिया महाद्वीप की 10 टॉप टीमें हिस्सा ले रही हैं। इसके लिए महाराष्ट्र की खिलाड़ी रेशमा शिवाजी पुणेकर को भारतीय टीम की कमान दी गई जबकि पंजाब की मनवीर कौर को उपकप्तान बनाया गया। टूर्नामेंट में चीन, चीनी ताइपे, हॉन्गकॉन्ग, जापान, दक्षिण कोरिया, फिलीपींस, इंडोनेशिया, भारत, श्रीलंका और थाईलैंड की टीमें हिस्सा लेंगी।
भारतीय टीम में चुनी गई पंजाब की पांच खिलाड़ी
टीम में जो पांच खिलाड़ी चुनी गई हैं, उनमें से दो लुधियाना की हैं और दो अमृतसर की, जबकि एक खिलाड़ी फिरोजपुर की है। कोच हरबीर सिंह गिल ने बताया कि इनमें से ज्यादातर खिलाड़ी गरीब घरों से हैं।
उन्होंने बताया कि निशु व मनवीर के पिता मजदूरी करते हैं, जबकि खुशदीप कौर के पिता फिरोजपुर में स्कूल वैन चलाते हैं। नवदीप कौर के पिता भी किसी की निजी कार चलाते हैं।
