Newsleak

Premier League 2025; Viktor Gyokeres | Mikel Arteta Arsenal | स्ट्राइकर ग्योकेरेस का आर्सेनल के शानदार फॉर्म पर भरोसा: बोले- हर मैच जीतना टारगेट, कोच आर्टेटा की तारीफ की

स्पोर्ट्स डेस्क1 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक
27 साल के स्ट्राइकर विक्टर ग्योकेरेस इस सीजन आर्सेनल से जुड़े हैं। - Dainik Bhaskar

27 साल के स्ट्राइकर विक्टर ग्योकेरेस इस सीजन आर्सेनल से जुड़े हैं।

आर्सेनल के स्ट्राइकर विक्टर ग्योकेरेस ने टीम के शानदार फॉर्म और खिताब की उम्मीदों पर भरोसा जताया है। उन्होंने कहा कि टीम का माहौल काफी सकारात्मक है और सभी खिलाड़ी एक-दूसरे के साथ बेहतर प्रदर्शन करने पर फोकस कर रहे हैं।

जियोस्टार से बात करते हुए आर्सेनल के खिलाड़ी विक्टर ग्योकेरेस ने कहा, टीम के अंदर माहौल बहुत अच्छा है। ट्रेनिंग ग्राउंड पर सभी में पॉजिटिव एनर्जी रहती है। हमारा ध्यान फिलहाल हर आने वाले मैच को जीतने पर है। हम सीजन के अंत के नतीजों पर ज्यादा ध्यान नहीं दे रहे।

कोच आर्टेटा की तारीफ ग्योकेरेस ने कोच मिकेल आर्टेटा की भी तारीफ की। उन्होंने कहा, आर्टेटा खिलाड़ियों की सोच और स्वभाव को अच्छे से समझते हैं और उसी के मुताबिक उनसे काम लेते हैं। ग्योकेरेस के मुताबिक, आर्टेटा की जीतने की भूख और एनर्जी खिलाड़ियों को प्रेरित करती है, जिसका असर ट्रेनिंग और मैच दोनों में साफ दिखता है।

मेरा फोकस टीम की मदद करूं अपनी रनिंग और आर्सेनल के अटैक में आए बदलाव को लेकर ग्योकेरेस ने कहा, वह सिर्फ टीम के लिए सही फैसले लेने पर ध्यान देते हैं। उन्होंने कहा, बाहर से देखने पर चीजें अलग लग सकती हैं, लेकिन मेरा फोकस यही रहता है कि मैं टीम की मदद करूं और खुद को बेहतर बनाता रहूं।

आर्सेनल ने इस सीजन शानदार शुरुआत की है और टीम एक बार फिर प्रीमियर लीग खिताब की मजबूत दावेदार मानी जा रही है।

ग्योकेरेस की रनिंग सबसे बड़ी ताकत ग्योकेरेस की सबसे बड़ी ताकत उनकी लगातार और तेज रनिंग है। वे पूरे मैच में डिफेंस पर दबाव बनाए रखते हैं। बिना गेंद के उनकी मूवमेंट से विरोधी डिफेंडर्स अपनी पोजिशन छोड़ते हैं, जिससे आर्सेनल के बाकी खिलाड़ियों को स्पेस मिलता है। उनकी यही हाई-इंटेंसिटी रनिंग आर्सेनल के प्रेसिंग गेम को मजबूत बनाती है।

आर्सेनल टॉप पर मौजूद प्रीमियर लीग पॉइंट्स टेबल में 17 मैचों के बाद आर्सेनल टॉप पर बना हुआ है। आर्सेनल ने 12 जीत, 3 ड्रॉ और 2 हार के साथ 39 अंक हासिल किए हैं और उसका गोल डिफरेंस भी मजबूत (+21) है। दूसरे स्थान पर मैनचेस्टर सिटी 37 अंकों के साथ मौजूद है, जबकि एस्टन विला 36 अंकों के साथ तीसरे नंबर पर है। टॉप-4 में चेल्सी (29 अंक) भी शामिल है।

खबरें और भी हैं…

Source link

Exit mobile version