Pratika Rawal Injury Update; IND Vs BAN | T20 Womens World Cup | विमेंस वर्ल्ड कप- भारतीय ओपनर प्रतिका रावल चोटिल: सेमीफाइनल खेलने पर संशय, 30 अक्टूबर को मुंबई में ऑस्ट्रेलिया से मुकाबला

4 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक
रविवार को नवी मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में भारत और बांग्लादेश के खिलाफ बारिश से बाधित मैच के दौरान चोटिल हो गई थी। - Dainik Bhaskar

रविवार को नवी मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में भारत और बांग्लादेश के खिलाफ बारिश से बाधित मैच के दौरान चोटिल हो गई थी।

बांग्लादेश के खिलाफ खेले गए टी-20 विमेंस वर्ल्ड कप मैच के दौरान प्रतिका रावल चोटिल हो गई हैं। उन्हें घुटने और टखने में चोट लगी है। यह मुकाबला रविवार को नवी मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में खेला जाना था, लेकिन लगातार बारिश के कारण रद्द कर दिया गया। रावल के सेमीफाइनल में खेलने को लेकर संशय बना हुआ है। भारतीय टीम सेमीफाइनल में पहुंच चुकी है और उसका मुकाबला 30 अक्टूबर को उसी स्टेडियम में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होगा।

लंगड़ाते हुए मैदान से बाहर गई मैच के 21वें ओवर में बांग्लादेश की पारी के दौरान प्रितिका रावल गेंद पकड़ने के लिए दौड़ीं। बारिश की वजह से मैदान गिला था, जिससे वह फिसलकर गिर गईं। उन्हें स्ट्रेचर की जरूरत नहीं पड़ी, लेकिन साथी खिलाड़ियों की मदद से वह हल्के लंगड़ाते हुए मैदान से बाहर गईं।

BCCI ने जारी किया मेडिकल अपडेट BCCI ने बयान जारी कर बताया कि टीम इंडिया की ऑलराउंडर प्रतिका रावल को फील्डिंग के दौरान घुटने और टखने में चोट लगी है। मेडिकल टीम उनकी स्थिति पर करीबी नजर रख रही है।

न्यूजीलैंड के खिलाफ शतक लगाकर भारत का सेमीफाइनल में जगह सुनिश्चित किया 25 साल की प्रतिका रावल ने भारत के लिए इस टूर्नामेंट में छह मैचों में 308 रन बनाए हैं और स्मृति मंधाना के बाद टीम की दूसरी सबसे सफल बल्लेबाज रही हैं। उन्होंने 23 अक्टूबर को मुंबई में न्यूजीलैंड के खिलाफ 134 गेंदों पर 122 रन की शानदार शतकीय पारी खेलकर भारत को सेमीफाइनल में जगह सुनिश्चित कराई। वहीं, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उन्होंने अर्धशतक भी बनाया था।

अमनजोत कौर ने की ओपनिंग प्रतिका की जगह इस मैच में अमनजोत कौर को स्मृति मंधाना के साथ ओपनिंग का मौका दिया गया। अमनजोत 15 और मंधाना 34 रन बनाकर नाबाद रहीं। भारत ने 27 ओवर में 126 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए 9वें ओवर में 57/0 तक पहुंच बना ली थी, तभी बारिश ने मैच रोक दिया और बाद में मुकाबला रद्द कर दिया गया।

ऋचा घोष भी चोटिल प्रतिका से पहले विकेटकीपर-बल्लेबाज ऋचा घोष भी न्यूजीलैंड के खिलाफ मैच में उंगली की चोट से जूझ रही हैं। उनकी जगह उमा छेत्री को टीम में मौका मिला, जिन्होंने अपना वनडे डेब्यू किया। उमा छेत्री असम और उत्तर-पूर्व क्षेत्र की पहली महिला खिलाड़ी बन गईं, जिन्होंने भारत की ओर से वनडे वर्ल्ड कप में खेला।

राधा यादव ने 3 विकेट लिए राधा यादव ने इस मैच में बाएं हाथ की स्पिनर राधा यादव ने शानदार गेंदबाजी की। उन्होंने 6 ओवर में 30 रन देकर 3 विकेट झटके और एक शानदार डायरेक्ट थ्रो से बांग्लादेश कप्तान निगार सुल्ताना को रन आउट किया। उनके साथ श्री चरिणी ने भी बेहतरीन प्रदर्शन किया, जिन्होंने 2 विकेट लिए।

_______________

स्पोर्ट्स की यह खबर भी पढ़ें…

भारत के खिलाफ पहले टी-20 में जम्पा की जगह संघा:29 अक्टूबर को कैनबरा में पहला मुकाबला; कमिंस पहले एशेज टेस्ट से बाहर

भारत के खिलाफ 29 अक्टूबर से शुरू होने वाले 5 टी-20 मैचों की घरेलू सीरीज के पहले मैच से एडम जम्पा ऑस्ट्रेलियाई टीम से बाहर हो गए हैं। उनकी जगह पर लेग स्पिनर तनवीर संघा को टीम में शामिल किया गया है। जम्पा निजी कारणों से सीरीज के पहले मैच से हटने का फैसला लिया है। पूरी खबर

खबरें और भी हैं…

Source link

Leave a Comment