Site icon Newsleak

Power slap champion abudhabi Ropar jujhar singh first indian win Beats Russian Player | पहला सिख बना पावर स्लैप कंपीटिशन का किंग: रोपड़ के जुझार ने रशियन प्लेयर को थप्पड़ से हिलाया, मूसेवाला की तरह थापी मारी – Jalandhar News

पावर स्लैप कंपीटिशन में रशियन प्लेयर को थप्पड़ मारता भारत का जुझार सिंह।

पंजाब के रोपड़ जिले के चमकौर साहिब के जुझार सिंह आबू धाबी में हुए पावर स्पैल कंपीटिशन के पहले सिख चैंपियन बन गए हैं। 24 अक्तूबर को हुए इस कंपीटिशन में जुझार ने थप्पड़ मारकर अपने कंपीटीटर्स एंटली ग्लुशका को हराया।

.

आबू धाबी में हुए इस कंपीटिशन का एक वीडियो जुझार सिंह ने अपने फेसबुक पेज पर शेयर किया है। इसमें जुझार सिंह नाचते हुए नजर आते हैं। जीत के बाद वह कहते हैं, आई एम विनर।

जीत के बाद स्टेज पर भंगड़ा डालकर थापी मारता जुझार सिंह।

जुझार सिंह ने पोस्ट में कहा-

आज मेरा सपना पूरा हुआ। अब मैं पहला पावर स्लैप इंडियन चैंपियन बन गया हूं।

जुझार ने रशियन कंपीटिटर को एक थप्पड़ में हिलाया 24 अक्तूबर को दुबई में हुए कंपीटिशन में अपने रशियन कंपीटिटर को तीसरे राउंड में एक थप्पड़ में हिला दिया। इससे पहले जुझार और ग्लुशका के बीच टॉस हुआ। टॉस ग्लुशका ने जीता और पहला थप्पड़ जुझार को जड़ा। इसमें जुझार एक स्टैप पीछे हटा। इसके बाद जुझार ने ग्लुशका को थप्पड़ जड़ा, लेकिन ग्लुशका हिला नहीं। पहले राउंड में जुझार को 9 तो ग्लुशका तो 10 पॉइंट मिले।

दूसरे राउंड में ग्लुशका के थप्पड़ पर जुझार की आंख में चोट लग गई और ग्लुशका का थप्पड़ फाउल गिना गया। तीसरे राउंड में ग्लुशका ने जुझार को थप्पड़ जड़ा लेकिन जुझार हिला नहीं। इस पर उसे 10 पॉइंट मिले। तीसरे राउंड के अंतिम थप्पड़ में जुझार के थप्पड़ ने ग्लुशका को बुरी तरह हिला दिया। इससे जुझार को कुल 29 और ग्लुशका को 27 पॉइंट मिले।

आंख में चोट पर मूछों को ताव दिया, बोला-छोड़ूंगा नहीं दूसरे राउंड में ग्लुशका के थप्पड़ पर जुझार की आंख में चोट आ गई। इस पर जुझार के कोच ने रूमाल से उसकी आंख पर मरहम लगाई। कोच ने कहा कि कोई बात नहीं, तुम पंजाबी हो। इस पर जुझार ने मूंछों पर ताव देते हुए पंजाब में कहा- दसदा मैं तैनूं (मैं तुम्हें छोड़ूंगा नहीं, अभी बताता हूं)।

मूसेवाला स्टाइल में पट्ट पर थापी मारी जैसे ही जुझार की जीत अनाउंस हुई और रेफरी ने हाथ उठाया तो जुझार स्टेज पर ही भंगड़ा के स्टैप करने लगे। जुझार ने एक बार फिर मूंछों को ऊपर उठाते हुए कहा-पंजाबी आ गए ओए। इसके बाद सिद्धू मूसेवाला स्टाइल में पट्ट पर थापी मारी।

PHOTOS में देखें कंपीटिशन के टॉप मूवमेंट

जुझार सिंह का हाथ खड़ा कर जीत की घोषणा करता रेफरी।

दूसरे राउंड में ग्लुशका के थप्पड़ पर जुझार की आंख में चोट लग गई।

जीत के बाद स्टेज पर खुशी में झूमते जुझार सिंह।

मैच से पहले प्रैक्टिस करते जुझार सिंह।

जुझार सिंह के बारे में जानें…

  • चमकौर साहिब में जन्मः जुझार सिंह का जन्म चमकौर साहिब (रोपड़) में हुआ। वो पावर स्पैल और मिक्स मार्शल आर्ट गेम खेलते हैं। जुझार फर्स्ट पावर स्लैप इंडियन चैंपियन बन गए हैं। उन्होंने बीएएसजे एस मेमोरियल कॉलेज बेला से ग्रेजुएशन की है।
  • गरीब परिवार में पले, पिता कबड्डी प्लेयर रहेः एक इंटरव्यू में जुझार सिंह ने बताया कि उनकी फैमिली की आर्थिक हालत ठीक नहीं रही। बावजूद इसके उनके माता-पिता ने उसे किसी चीज की कमी महसूस नहीं होने दी। उनके पिता भी कबड्डी की गेम से जुड़े रहे। उनका सपना था कि मैं भी गेम से जुड़ूं, इसलिए पहले मिक्स मार्शल आर्ट करना शुरू किया।
  • मिक्स मार्शल आर्ट में भी वर्ल्ड चैंपियन रहेः जुझार सिंह ने बताया कि 2017 में उसने मिक्स मार्शल आर्ट में हिस्सा लिया। पिता ने कहा कि अभी तैयारी कम है, लेकिन मां ने हौसला दिया कि गेम करो। इस गेम में भी वह 2017 में वर्ल्ड चैंपियन रहा है।

Source link

Exit mobile version