PM Narendra Modi live National Volleyball Championship in Varanasi PM Modi inaugurates volleyball championship live Photo Video Update | मोदी बोले- बनारस में जोश हाई रहेगा: GenZ के हाथों में तिरंगा देख गर्व होता है; वर्चुअली चैंपियनशिप का उद्धाटन किया – Varanasi News

वाराणसी में 72वीं नेशनल वॉलीबॉल चैंपियनशिप का पीएम नरेंद्र मोदी ने वर्चुअली उद्घाटन किया। इस दौरान उन्होंने प्लेयर्स को काशी की कहावत सुनाई। कहा- हमारे बनारस में कहा जाता है, ‘बनारस के जानय के चाहत हऊवै तो बनारस आवै के पड़ी।’ यानी, बनारस को जानना है

.

मोदी ने कहा-

QuoteImage

देश के 28 राज्यों की टीमें यहां जुटी हैं। आप सभी एक भारत–श्रेष्ठ भारत की बहुत सुंदर तस्वीर पेश कर रहे हैं। मुझे विश्वास है कि नेशनल वॉलीबॉल चैंपियनशिप में बनारस का जोश हाई रहेगा। हमें बहुत गर्व होता है, जब Gen Z को खेल के मैदान में तिरंगा फहराते देखते हैं।

QuoteImage

इससे पहले, सीएम योगी ने कहा- पिछले 11 सालों में सबने एक नए भारत को देखा है, भारत को बदलते देखा है। देश में एक नई खेल संस्कृति को पनपते देखा है। 2014 में पीएम मोदी ने ‘खेलो इंडिया’ की शुरुआत की। अब खेल समय की बर्बादी नहीं, बल्कि जीवन के सर्वांगीण विकास का अभिन्न हिस्सा है।

काशी में हो रही वॉलीबॉल चैंपियनशिप में देशभर की 58 टीमें हिस्सा ले रही हैं। यूपी की ओर से पुरुष टीम के कप्तान श्रेयांस सिंह (यूपी पुलिस) हैं, जबकि महिला टीम की कप्तानी प्रियंका (यूपी पुलिस) कर रही हैं। उद्घाटन मैच यूपी और बिहार की पुरुष टीम के बीच खेला जा रहा है।

यूपी को 43 साल बाद नेशनल वॉलीबॉल चैंपियनशिप की मेजबानी मिली है। इससे पहले 1984 में इसका आयोजन हुआ था। उद्घाटन से पहले खिलाड़ियों ने सिगरा स्टेडियम में मार्च पास्ट किया, जहां ‘सारे जहां से अच्छा’ की देशभक्ति धुन गूंजती रही।

चैंपियनशिप के उद्घाटन से जुड़ी 3 तस्वीरें देखिए-

नेशनल वॉलीबाल चैंपियनशिप के शुरू होने से पहले बैंड के साथ खिलाड़ियों ने मार्च पास्ट किया।

नेशनल वॉलीबाल चैंपियनशिप के शुरू होने से पहले बैंड के साथ खिलाड़ियों ने मार्च पास्ट किया।

सिगरा स्टेडियम में यूपी के खिलाड़ियों ने मार्च पास्ट किया।

सिगरा स्टेडियम में यूपी के खिलाड़ियों ने मार्च पास्ट किया।

सीएम योगी को डिप्टी सीएम और काशी के महापौर अशोक तिवारी ने स्मृति चिह्न भेंट किया।

सीएम योगी को डिप्टी सीएम और काशी के महापौर अशोक तिवारी ने स्मृति चिह्न भेंट किया।

नेशनल सीनियर वालीबाल प्रतियोगिता के अपडेट्स के लिए नीचे ब्लॉग से गुजर जाइए…

Source link

Leave a Comment