PM Narendra Modi interacted with Fatehabad’s Boxer Neeraj | Fatehabad News | PM मोदी ने फतेहाबाद के बॉक्सर नीरज से की बात: बोले-मानकर चलूं हरियाणा का एक और खिलाड़ी मेडल लाएगा, सीखते रहिए – Tohana News

पीएम मोदी के साथ संवाद करते गांव डांगरा के बॉक्सर नीरज व सांसद सुभाष बराला।

देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सांसद खेल महोत्सव के अंतिम दिन हरियाणा के फतेहाबाद जिले के टोहाना खंड के गांव डांगरा के बॉक्सर नीरज के साथ संवाद किया। गांव समैन के खेल स्टेडियम में महोत्सव का समापन समारोह हुआ। इस दौरान PM मोदी और नीरज के बीच संवा

.

गांव डांगरा के बॉक्सिंग खिलाड़ी नेशनल मेडलिस्ट नीरज के पिता बलवान सिंह को ऑपरेटिव सोसाइटी में काम करते हैं, जबकि मां गृहिणी है। PM मोदी ने नीरज से राम-राम कहकर बात शुरू की, तो उन्होंने PM से पूछा कि कैसे हो। इस पर प्रधानमंत्री ने कहा कि तेरे जैसा ही हूं।

PM ने पूछा कि क्या आप खेल में ही करियर बनाना चाहते हैं। इस पर नीरज ने कहा कि जी, मैं चाहता हूं कि देश को ओलिम्पिक में गोल्ड मेडल लाकर दूं। पीएम ने बातों में ओलंपियन नीरज चोपड़ा का भी जिक्र किया।

पीएम मोदी के साथ संवाद करता गांव डांगरा का बॉक्सर नीरज व सांसद सुभाष बराला।

पीएम मोदी के साथ संवाद करता गांव डांगरा का बॉक्सर नीरज व सांसद सुभाष बराला।

यहां पढ़िए, PM और बॉक्सर के बीच हुई बातचीत के मुख्य अंश…

  • दुनिया के बॉक्सरों के मैच देखते हो: पीएम ने कहा कि क्या आप दुनिया के इंटरनेशनल बॉक्सरों के मैच देखते हैं क्या। इस पर नीरज ने जवाब दिया कि जी, विश्व और देश के अच्छे अच्छे बहुत से बॉक्सर हैं, जिनकी फाइट मैं देखता हूं। उनसे मोटिवेट होता हूं। पीएम बोले, मोबाइल देखते हो, तो पिताजी कहते होंगे जाओ खेलो, ऐसा तो नहीं होता है।
  • नीरज बोले- रील सामने आने पर देख लेता हूं: इस पर नीरज ने जवाब दिया कि कोई रील सामने आ जाती है, तो देख लेता हूं। फिर पीएम ने पूछा कि सांसद खेल महोत्सव में कब से खेल रहे हैं, यह कैसे मदद कर रहा है। नीरज ने जवाब दिया कि राज्यसभा सांसद सुभाष बराला ने बड़ा तगड़ा आयोजन कर रखा था, सारी सुविधाएं दी गई।
  • मेरी इच्छा देश के लिए मेडल लाना: पीएम बोले कि तो क्या आज मानकर जाऊं कि एक और हरियाणा का बॉक्सर देश को मेडल दिलाएगा। नीरज ने कहा कि जरूर। अगले या उससे अगले ओलिम्पिक में मेडल जीतकर आपको सौंप दूं जी, ये मेरी इच्छा है।
  • पीएम बोले- मेरी बात का प्रेशर मत लेना: पीएम ने नीरज से कहा कि मेरी कोई बात को प्रेशर की तरह मत लीजिएगा। खेल के मैदान में लगातार प्रयास करते रहे। आप अपनी मस्ती से रहिए, मेडल अपने आप आएंगे, चिंताओं से मुक्त रहे। इसकी चिंता सरकार करेगी, खेल के मैदान में या तो जीतते हैं या सीखते हैं, कभी कोई हारता नहीं है।
कार्यक्रम में उपस्थित बॉक्सर, राज्यसभा सांसद सुभाष बराला व अन्य लोग।

कार्यक्रम में उपस्थित बॉक्सर, राज्यसभा सांसद सुभाष बराला व अन्य लोग।

टॉप-टेन में रहा सिरसा लोकसभा सांसद खेल महोत्सव में सिरसा लोकसभा क्षेत्र टॉप-टेन में रहा है। यहां राज्यसभा सांसद सुभाष बराला के नेतृत्व में खेलों का आयोजन हुआ। पहले गांव, फिर विधानसभा और उसके बाद लोकसभा स्तर पर मुकाबले करवाए गए। करीब 45 हजार खिलाड़ियों ने इसमें रजिस्ट्रेशन करवाया।​​​​​​

अब यहां पढ़िए,बॉक्सर नीरज के बारे में…

BA सेकेंड ईयर का स्टूडेंट है नीरज टोहाना के गांव डांगरा निवासी बॉक्सर नीरज 7 साल से बॉक्सिंग की प्रैक्टिस कर रहा है। वह टोहाना के IG कॉलेज में BA सेकेंड ईयर का स्टूडेंट है। अभी स्पोर्ट्स अथॉरिटी ऑफ इंडिया हिसार में दो साल से तैयारी कर रहा है। नीरज ने सांसद खेल महोत्सव में 70 किलो भारवर्ग में नरवाना के बॉक्सर को हराकर गोल्ड मेडल जीता है। इसके अलावा स्कूली प्रदेश स्तरीय प्रतियोगिता में गोल्ड मेडल, रोहतक में राष्ट्रीय ओपन प्रतियोगिता में ब्रॉन्ज मेडल, ऑल इंडिया बॉक्सिंग में गोल्ड मेडल जीत चुका है।

ओलिंपिक में देश के लिए मेडल जीतना लक्ष्य बॉक्सर नीरज ने कहा कि देश के लिए ओलिंपिक के दौरान बॉक्सिंग में गोल्ड मेडल जीता ही उसका एकमात्र लक्ष्य है। इसके लिए वह लगातार मेहनत कर रहा है। सांसद खेल महोत्सव से भी उसे बड़ा प्लेटफॉर्म मिला है। उसने कहा कि वह पीएम नरेंद्र मोदी से बात करके गौरवान्वित महसूस कर रहा है। उसके लिए यह किसी सपने से कम नहीं है। पीएम की बातों से उसे मोटीवेशन मिला है, जिसका आगे के करियर में उसे फायदा मिलेगा।

Source link

Leave a Comment