Site icon Newsleak

PM Modi Inaugurates Assam Amrit Bharat Express; Congress Leader Bhimanna Khandre Passes Away

  • Hindi News
  • Career
  • PM Modi Inaugurates Assam Amrit Bharat Express; Congress Leader Bhimanna Khandre Passes Away

27 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

पीएम मोदी ने असम में दो अमृत भारत एक्सप्रेस का उद्घाटन किया। इंडियन कोस्ट गार्ड और जापान कोस्ट गार्ड ने जॉइंट ड्रिल की। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता भीमन्ना खंड्रे का निधन हुआ।

ऐसे ही कुछ प्रमुख करेंट अफेयर्स की जानकारी, जो सरकारी नौकरियों की तैयारी कर रहे स्टूडेंट्स के लिए जरूरी हैं…

नेशनल (NATIONAL)

1. पीएम मोदी ने असम में दो अमृत भारत एक्सप्रेस का उद्घाटन किया

18 जनवरी को पीएम मोदी ने असम में दो अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेनों- डिब्रूगढ़-गोमती नगर (लखनऊ) और कामाख्या-रोहतक का वर्चुअली उद्घाटन किया।

असम के कलियाबोर में पीएम मोदी ने 6,957 करोड़ रुपए के काजीरंगा एलिवेटेड कॉरिडोर की आधारशिला रखी।

  • काजीरंगा एलिवेटेड कॉरिडोर से ट्रैफिक जाम कम होगा और UNESCO में शामिल सभी वन्यजीवों को सिक्योरिटी मिलेगी।
  • इसके बाद, शाम को पीएम पश्चिम बंगाल पहुंचे और सिंगूर के बालागढ़ में एक्सटेंडेड पोर्ट गेट सिस्टम का इनॉगरेशन किया।
  • इसमें रेलवे कनेक्टिविटी समेत 830 करोड़ रुपए के डेवलेपमेंट प्रोजेक्ट्स भी शामिल हैं।
  • इससे पहले शनिवार को पीएम ने गुवाहाटी में मालदा टाउन रेलवे स्टेशन पर हावड़ा और गुवाहाटी (कामाख्या) के बीच भारत की पहली वंदे भारत स्लीपर ट्रेन को हरी झंडी दिखाई थी।

2. पोलैंड के उप प्रधानमंत्री, विदेश मंत्री भारत दौरे पर आए

पोलैंड के उप प्रधानमंत्री और विदेश मंत्री रादोस्लाव सिकोरस्की तीन दिनों की यात्रा पर भारत आए हैं। वे आज 19 जनवरी को नई दिल्ली में विदेश मंत्री डॉ. एस. जयशंकर से मुलाकात करेंगे।

सिकोरस्की ने 18 जनवरी को राजस्थान के जयपुर में चल रहे जयपुर लिटरेचर फेस्ट में हिस्सा लिया।

  • सिकोरस्की 3 दिनों की यात्रा पर भारत आए हैं।
  • पीएम नरेंद्र मोदी अगस्त 2024 में पोलैंड के ऑफिशियल दौरे पर गए थे। किसी भी भारतीय पीएम 45 साल बाद ये दौरा था।
  • साल 1957 में पोलैंड के वारसॉ में भारतीय एम्बेसी शुरू हुई थी।

3. इंडियन कोस्ट गार्ड और जापान कोस्ट गार्ड ने जॉइंट ड्रिल की

17 जनवरी को इंडियन कोस्ट गार्ड (ICG) और जापान कोस्ट गार्ड (JCG) ने मुंबई में एक जॉइंट ड्रिल प्रेक्टिस की।

जॉइंट एक्सरसाइज में इंडियन कोस्ट गार्ड पॉल्यूशन रिस्पॉन्स वेसल ICGS ने भी हिस्सा लिया।

  • इस ड्रिल के दौरान जापान कोस्ट गार्ड कमांडर एडमिरल योशियो सेगुची ने हाई लेवल डेलिगेशन रीजनल हेडक्वार्टर का दौरा किया।
  • एडमिरल सेगुची ने कोस्ट गार्ड रीजन के कमांडर, इंस्पेक्टर जनरल भीष्म शर्मा के साथ मुलाकात की।
  • ICG पॉल्यूशन वेसल स्ट्राइक टीम और जापान की JCG नेशनल स्ट्राइक टीम (NST) ने ड्रिल में हिस्सा लिया।
  • ये ड्रिल समुद्र में खतरनाक रासायनिक रिसाव के समय प्रोटोकॉल से जुड़ा है।

4. केंद्र सरकार ने डॉल्फिन प्रोजेक्ट फेज-2 शुरू किया

17 जनवरी को केंद्र सरकार ने उत्तर प्रदेश के बिजनौर में डॉल्फिन प्रोजेक्ट फेज-2 शुरू किया।

पर्यावरण, वन और जलवायु परिवर्तन मंत्रालय ने बताया कि प्रोजेक्ट डॉल्फिन के तहत ये सर्वे दो फेज में किया जाएगा।

  • पहले फेज में बिजनौर से गंगा सागर और सिंधु नदी तक गंगा की मुख्य धारा को कवर किया जाएगा।
  • वहीं, दूसरे फेज में ब्रह्मपुत्र, गंगा की सहायक नदियां, सुंदरवन और ओडिशा को कवर किया जाएगा।
  • मंत्रालय के मुताबिक, इस सर्वे में सिंधु नदी डॉल्फिन और इरावदी डॉल्फिन की स्थिति के साथ-साथ उनके जीवन से जुड़े खतरों और संरक्षण की स्थिति का भी आकलन किया जाएगा।

5. इंडियन नेवी का ट्रेनिंग स्क्वाड्रन सिंगापुर पहुंचा

भारतीय नौसेना का पहला ट्रेनिंग स्क्वाड्रन सिंगापुर के चांगी नौसेना बेस पर पहुंचा।

यात्रा के दौरान इंडियन नेवी और सिंगापुर नेवी के कर्मी समुद्री सहयोग बढ़ाने के बातचीत में शामिल होंगे।

  • ट्रेनिंग स्क्वाड्रन में INS तीर, INS शार्दुल, INS सुजाता और इंडियन कोस्ट गार्ड के कर्मी शामिल हैं।
  • सिंगापुर में भारत के उच्चायुक्त डॉ. शिल्पक अम्बुले ने स्क्वाड्रन के ट्रेनियों से मुलाकात की।
  • रक्षा मंत्रालय के मुताबिक, स्क्वाड्रन साउथ ईस्ट ओशियन रीजन में ट्रेनिंग पर है।

6. उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने डेविड एबी से मुलाकात की

17 जनवरी को वाणिज्‍य और उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने ब्रिटिश कोलम्बिया कनाडा के प्रीमियर डेविड एबी से मुलाकात की।

मुलाकात के दौरान पीयूष गोयल (दाएं) ने डेविड एबी (बाएं) के साथ भारत-कनाडा आर्थिक साझेदारी पर चर्चा की।

  • इस बैठक में दोनों ने बिजनेस, इन्वेस्टमेंट से जुड़े मुद्दों पर बातचीत की।
  • संयुक्त राष्ट्र मानव विकास सूचकांक में कनाडा को लगातार दुनिया के सर्वश्रेष्ठ देशों में से एक माना जाता है ।

विदेश (INTERNATIONAL)

7. भारतीय मूल के अजय बंगा गाजा पुनर्निर्माण के लिए ‘बोर्ड ऑफ पीस’ में शामिल

17 जनवरी को अमेरिका ने गाजा संघर्ष को खत्म करने के लिए भारतीय मूल के अजय बंगा को गाजा पुनर्निर्माण ‘बोर्ड ऑफ पीस’ में नॉमिनेट किया है।

अजय बंगा वर्ल्ड बैंक ग्रुप के 14वें अध्यक्ष हैं।

  • बंगा को 3 मई, 2023 को वर्ल्ड बैंक का अध्यक्ष चुना गया था।
  • फरवरी 2023 में जो बाइडेन एडमिनिस्ट्रेशन ने उन्हें इस पद के लिए नॉमिनेट किया था।
  • अमेरिकी विदेश मंत्री मार्को रुबियो भी बोर्ड ऑफ पीस’ ग्रुप का हिस्सा होंगे।
  • इस बोर्ड का गठन संघर्ष को खत्म करने के लिए और मदद पहुंचाने के लिए किया गया है।

निधन (DEATH)

8. कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पूर्व मंत्री भीमन्ना खंड्रे का निधन

17 जनवरी को कर्नाटक कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व मंत्री भीमन्ना खंड्रे का निधन हो गया है। वो 102 वर्ष के थे।

भीमन्ना खंड्रे कर्नाटक सरकार में राज्य परिवहन मंत्री रहे।

  • 1953 में कर्नाटक के भालकी में बनी म्युनिसिपैलिटी के पहले प्रेसिडेंट चुने गए थे।
  • वो एक स्वतंत्रता सेनानी थे और 1946-47 में आजादी की लड़ाई में उन्होंने हिस्सा लिया था।
  • बाद में उन्होंने कल्याण (हैदराबाद) कर्नाटक को आजाद कराने के लिए निजाम के राज के खिलाफ बहुत सारे विरोध, संघर्ष और आंदोलन किए और इस हिस्से को एकजुट कर्नाटक में बनाए रखा।
  • उन्होंने 1936 में शांतिवर्द्धक एजुकेशनल इंस्टीट्यूशन शुरू किया, जिसके तहत कई स्कूल और कॉलेज खोले गए और बॉर्डर जिले के बच्चों को अच्छी एजुकेशन दी गई।

आज का इतिहास (TODAY’S HISTORY)

19 जनवरी का इतिहास:

  • 2020 में भारत ने परमाणु हमला करने में सक्षम बैलिस्टिक मिसाइल का आंध्र प्रदेश के समुद्री तट से सफल परीक्षण किया था।
  • 2007 में ओमान के सुल्तान काबूस बिन सईद बिन तैमूर अल सईद को जवाहर लाल नेहरू पुरस्कार मिला था।
  • 2005 में सानिया मिर्जा लॉन टेनिस के ‘आस्ट्रेलिया ओपन’ के तीसरे दौर में पहुंचने वाली पहली भारतीय महिला बनीं थीं।
  • 1986 में पहला कम्प्यूटर वायरस ‘सी.ब्रेन’ एक्टिव हुआ था।
  • 1966 में इंदिरा गांधी देश की तीसरी प्रधानमंत्री चुनी गईं थी। साथ ही वे देश की पहली महिला पीएम भी बनीं।

————-

ये करेंट अफेयर भी पढ़ें….

करेंट अफेयर्स 17 जनवरी:मारिया मचाडो ने डोनाल्ड ट्रम्प को अपना नोबेल पीस प्राइज भेंट किया, ट्रेड यूनियन नेता चंद्रशेखर बसु का निधन

मारिया मचाडो ने अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रम्प को अपना नोबेल पीस प्राइज दिया। हेनली एंड पार्टनर्स रैंकिंग में भारतीय पासपोर्ट 5 अंक ऊपर आया। पूरी खबर पढ़ें….

खबरें और भी हैं…

Source link

Exit mobile version