PKL 2025; Ashu Malik | Dabang Delhi Vs UP Yoddhas | आशु मलिक ने कहा-हमने सीजन से पहले अच्छा अभ्यास किया: PKL-2025 में दबंग दिल्ली दूसरे नंबर पर, आज यूपी योद्धा से मुकाबला

स्पोर्ट्स डेस्क5 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक
दबंग दिल्ली के कोच के साथ कप्तान आशु मलिक (बाएं)। - Dainik Bhaskar

दबंग दिल्ली के कोच के साथ कप्तान आशु मलिक (बाएं)।

प्रो कबड्डी लीग (PKL) 2025 में दबंग दिल्ली की फिलहाल दूसरे नंबर पर है। टीम 9 में से 8 मैच जीती है और केवल एक मैच हारी है। टीम के कप्तान आशु मलिक ने बुधवार को जियोस्टार के रिवेंज वीक मीडिया-डे के दौरान मीडिया से बातचीत की। उन्होंने इस दौरान के प्रदर्शन पर बात की।

उन्होंने कहा, हमारा जो प्री-सीजन कैंप था, उसमें हमने अच्छा अभ्यास किया था। एक लंबा सीजन खेलने के लिए कोच ने हमें बहुत अच्छा अभ्यास करवाया, जैसे ही मैच शुरू होते हैं, हम विरोधी टीम के खिलाफ रणनीति बनाते हैं, और हम उसी के हिसाब से खेलते हैं।

उन्होंने आगे कहा, मुझे पता है कि विरोधी क्या रणनीति बनाती है, मुझे कैसे टैकल करना है। मैं यह भी सोचता हूं कि उनसे खुद को कैसे बचाऊं। इसलिए मैं अपना 100% देता हूँ और बस ध्यान रखता हूं कि वे मुझे कब टैकल करेंगे और मुझे कब उनसे खुद को बचाना है।

दबंग दिल्ली का सामना आज यूपी योद्धा से होगा। वहीं, टीम 7 अक्टूबर को दिल्ली का सामना फिर हरियाणा से होना है।

दबंग दिल्ली ने आशु मलिक (सबसे आगे) के कप्तानी में 9 में से 8 मैच जीते है।

दबंग दिल्ली ने आशु मलिक (सबसे आगे) के कप्तानी में 9 में से 8 मैच जीते है।

आशु मलिक के 9 मैचों में 121 रेड पॉइंट्स दबंग दिल्ली के कप्तान और स्टार रेडर आशु मलिक भी लगातार अपनी छाप छोड़ रहे हैं। उन्होंने 9 मैचों में 13.44 की औसत से 121 रेड पॉइंट्स बनाए हैं और अपनी टीम को मुश्किल परिस्थितियों से बाहर निकाला है। इसी के चलते दिल्ली पॉइंट्स टेबल में दूसरे नंबर पर है।

PKL में रेड पॉइंट सिस्टम PKL में रेड पॉइंट्स जुटाने का एक मौका होता है। जब कोई रेडर किसी डिफेंडर को छूकर सुरक्षित लौटता है तो उसे 1 पॉइंट मिलता है। अगर रेडर बोनस लाइन पार कर लेता है और मैदान पर छह या उससे ज्यादा डिफेंडर मौजूद हैं, तो उसे 1 बोनस पॉइंट भी मिलता है। एक रेड में तीन या उससे ज्यादा पॉइंट मिलने पर उसे सुपर रेड कहा जाता है। इसके अलावा, जब कोई टीम ऑल-आउट करती है तो उसे 2 पॉइंट मिलते हैं और विरोधी टीम के सभी खिलाड़ी मैदान में लौट आते हैं।

खबरें और भी हैं…

Source link

Leave a Comment