Pakistan vs South Africa: Pakistan vs South Africa 2nd ODI : Quinton de Kock | साउथ अफ्रीका ने पाकिस्तान को 8 विकेट से हराया: सीरीज 1-1 से बराबर; डी कॉक का नाबाद शतक,डि जॉर्जी साथ 153 रन की पार्टनरशिप

3 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक
क्विंटन डिकॉक ने 119 गेंदों का सामना कर 123 रन बनाए। - Dainik Bhaskar

क्विंटन डिकॉक ने 119 गेंदों का सामना कर 123 रन बनाए।

फैसलाबाद में खेले गए दूसरे वनडे मैच में साउथ अफ्रीका ने पाकिस्तान को 8 विकेट से हराया। इसके साथ ही तीन वनडे मैचों की सीरीज 1-1 से बराबरी पर हो गई। पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 269/9 का स्कोर बनाया। जवाब में प्रोटियाज टीम ने क्विंटन डिकॉक (123*) और टोनी डी जोरजी (76) की पारियों की मदद से 41वें ओवर में लक्ष्य हासिल किया।

पाकिस्तान की शुरुआत खराब रही टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने उतरी पाकिस्तान टीम की शुरुआत खराब रही। नांद्रे बर्गर ने अपनी तीसरी ही गेंद पर फखर जमान को (ग्लव्स से) डी कॉक के हाथों कैच कराया। इसके बाद कॉर्बिन बॉश ने बाबर आजम को एलबीडब्ल्यू कराया। हालांकि रिव्यू पर वो बच गए ।लेकिन बर्गर ने अगली ही ओवर में बाबर को स्लिप में डोनोवान फरेरा के हाथों कैच करवा दिया। चार गेंद बाद ही मोहम्मद रिजवान भी बोल्ड हो गए। पांचवें ओवर में पाकिस्तान का स्कोर सिर्फ 22 रन पर तीन विकेट था।

नवाज ने संभाला मोर्चा इसके बाद सईम अय्यूब और सलमान आगा ने चौथे विकेट के लिए साझेदारी की, लेकिन उनकी स्ट्राइक रेट बहुत कम रही। अय्यूब के आउट होने के बाद भी रन गति नहीं बढ़ी। आखिर में मोहम्मद नवाज ने तेजी से रन बनाए। उन्होंने फॉर्च्यून और बॉश दोनों को छक्के लगाए और पाकिस्तान को 250 के पार पहुंचाया।

मोहम्मद नवाज ने 59 गेंदों का सामना कर 59 रन बनाए।

मोहम्मद नवाज ने 59 गेंदों का सामना कर 59 रन बनाए।

डी कॉक और टोनी डि जॉर्जी के बीच 153 रन की साझेदारी 270 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए साउथ अफ्रीका ने केवल दो विकेट गंवाकर लक्ष्य हासिल कर लिया। ओपनर लुवान-द्रे प्रिटोरियस और डी कॉक ने पहले विकेट के लिए 81 रन जोड़े। प्रिटोरियस ने आक्रामक बल्लेबाजी करते हुए शाहीन शाह अफरीदी और मोहम्मद वसीम पर अटैक किया, लेकिन 31 गेंदों में 32 रन पर आउट हो गए।

इसके बाद डी कॉक ने टोनी डि ज़ॉर्जी के साथ मिलकर 153 रन की मजबूत साझेदारी कर पाकिस्तान के गेंदबाजों को पूरी तरह बेअसर कर दिया। डी कॉक ने 59 गेंद शेष रहते अपनी टीम को जीत दिलाई और अंत तक 123* रन बनाकर नाबाद रहे। डि जॉर्जी ने भी शानदार 85 रन बनाए। कप्तान मैथ्यू ब्रीट्जके 18* रन बनाकर डी कॉक के साथ नाबाद लौटे।

__________________

स्पोर्ट्स की यह खबर भी पढ़ें…

शिवम दुबे बोले-इतनी बड़ी बाउंड्री नहीं देखी:बड़े मैदान पर 167 का स्कोर पर्याप्त था, 117 मीटर का छक्का लगाया था

ऑस्ट्रेलिया को चौथे टी-20 में 48 रन से हराने के बाद भारतीय ऑलराउंडर शिवम दुबे ने कहा- ‘मैंने इतनी बड़ी स्क्वैयर बाउंड्री नहीं देखी है। यहां की स्क्वैयर बाउंड्री करीब 80 से 82 मीटर है।’ पूरी खबर

खबरें और भी हैं…

Source link

Leave a Comment