Newsleak

Pakistan Naseem Shah House Firing Update; Lower Dir | Cricket News | पाकिस्तान क्रिकेटर नसीम शाह के घर पर फायरिंग: परिवार बाल-बाल बचा, 5 आरोपी गिरफ्तार; शाह श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए टीम में शामिल

5 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक
नसीम शाह आज से श्रीलंका के खिलाफ शुरू हो रही तीन वनडे मैंचों की सीरीज में टीम के हिस्सा हैं। - Dainik Bhaskar

नसीम शाह आज से श्रीलंका के खिलाफ शुरू हो रही तीन वनडे मैंचों की सीरीज में टीम के हिस्सा हैं।

पाकिस्तान के तेज गेंदबाज नसीम शाह के घर पर फायरिंग की घटना सामने आई है। यह वारदात उनके खैबर पख्तूनख्वा प्रांत के लोअर दीर इलाके में स्थित घर पर हुई।

रिपोर्ट्स के मुताबिक, जिस समय हमला हुआ, उस वक्त नसीम शाह का परिवार घर पर मौजूद था। फायरिंग के दौरान घर की खिड़कियों, पार्किंग एरिया और मेन गेट को नुकसान पहुंचा है। हालांकि, यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि नसीम के छोटे भाई हुनेन शाह और उबैद शाह उस समय घर पर थे या नहीं।

हुनेन शाह, जिन्होंने इस्लामाबाद यूनाइटेड की ओर से पीएसएल 2024 फाइनल में विजयी रन बनाए थे, हाल ही में क़ायदे-आज़म ट्रॉफी में शानदार प्रदर्शन किया था, जहाँ उन्होंने अर्धशतक जमाने के साथ छह विकेट भी झटके। वहीं, उबैद शाह, जो मुल्तान सुल्तान्स की ओर से पीएसएल में खेलते हैं, ने पिछले महीने के अंत में लाहौर व्हाइट्स के लिए एक घरेलू मैच खेला था।

पांच लोगों को गिरफ्तार किया गया है घटना के बाद पुलिस ने 5 लोगों को गिरफ्तार किया है। उनसे पूछताछ जारी है और मामले की जांच की जा रही है। पुलिस ने नसीम शाह के घर के बाहर सुरक्षा बढ़ा दी है। स्थानीय अख़बार डॉन के अनुसार, नसीम शाह के पिता ने पुलिस अधिकारियों से मुलाकात कर पूरे मामले पर चर्चा की है।

नसीम शाह वनडे सीरीज में टीम में शामिल वर्तमान में नसीम शाह श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए पाकिस्तान टीम का हिस्सा हैं। यह तीन मैचों की सीरीज मंगलवार से रावलपिंडी में शुरू हो रही है। इसके बाद एक टी-20 त्रिकोणीय सीरीज भी खेली जाएगी, जिसमें जिम्बाब्वे भी शामिल है। टीम मैनेजमेंट ने पुष्टि की है कि इस घटना का नसीम शाह की भागीदारी पर कोई असर नहीं पड़ा है।

________________

स्पोर्ट्स की यह खबर भी पढ़ें…

भारत में 15 साल से टेस्ट नहीं जीता साउथ अफ्रीका:इस बार भी राह आसान नहीं, स्पिन ऑलरॉउंडर देंगे बड़ी चुनौती; 6 फैक्टर्स पढ़िए

वर्ल्ड टेस्ट चैंपियन साउथ अफ्रीका भारत दौरे पर है, जहां उसे दो टेस्ट मैचों की सीरीज खेलनी है। अफ्रीकी टीम के लिए यह दौरा आसान नहीं होगा, क्योंकि वह 15 साल से भारत में एक भी टेस्ट मैच नहीं जीत सकी है। हालांकि, साउथ अफ्रीका जून 2025 में वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) जीतने के बाद एक भी सीरीज नहीं हारा है। पूरी खबर

खबरें और भी हैं…

Source link

Exit mobile version