रावलपिंडी3 घंटे पहले
- कॉपी लिंक
2009 में आतंकी हमले पर श्रीलंका के अजंता मेंडिस घायल हो गए।
एक दिन पहले पाकिस्तान में आतंकवादी हमले के बाद श्रीलंकाई क्रिकेट टीम की सुरक्षा बढ़ा दी गई है। इतना ही नहीं, पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) के प्रेसिडेंट मोहसिन नकवी ने टीम के अधिकारियों से मुलाकात की और सुरक्षा का भरोसा दिलाया। नकवी पाकिस्तान के गृहमंत्री भी हैं।
श्रीलंकाई टीम पाकिस्तानी दौरे पर है। 3 मैचों की सीरीज में पाकिस्तान 1-0 से आगे है। पाकिस्तान ने पहला मैच 6 रन से जीता था। सीरीज का दूसरा मुकाबला 13 नवंबर को खेला जाएगा।
मंगलवार, 11 नवंबर को इस्लामाबाद में एक कोर्ट के बाहर आत्मघाती हमला हुआ था। इसमें 12 लोग मारे गए और कई घायल है।
इस्लामाबाद के डिस्ट्रिक्ट कोर्ट के पार्किंग में खड़ी गाड़ी में विस्फोट हुआ था।
3 साल पहले 21 सितंबर 2021 को न्यूजीलैंड ने पाकिस्तान के खिलाफ होने वाली सीमित ओवरों की सीरीज रद्द कर रही थी। टीम संभावित आतंकवादी हमले की खुफिया सूचना मिलने के बाद बिना कोई मैच खेले ही स्वदेश लौट गई थी।
PTI ने सूत्रों के हवाले से लिखा- ‘यही कारण है कि मोहसिन नकवी व्यक्तिगत रूप से स्टेडियम गए और मेहमान टीम के सदस्यों से मिले तथा उन्हें सुरक्षा को लेकर आश्वस्त किया।’
सेना और अर्धसैनिक रेंजर्स को तैनात किया सूत्र ने बताया- मेहमान खिलाड़ियों और अधिकारियों की सुरक्षा में पाकिस्तानी सेना और अर्धसैनिक रेंजर्स को तैनात किया गया है। वे टीम की सुरक्षा पर नजर रखेंगे।
16 साल पहले टीम बस पर हमला हुआ था 16 साल पहले श्रीलंकाई क्रिकेटर्स की टीम बस पर हमला हुआ था। मार्च 2009 में TTP आतंकवादियों ने गद्दाफी स्टेडियम के पास टीम की बस पर गोलियां चलाई थी। इसमें किसी की जान तो नहीं गई थी, लेकिन कुछ खिलाड़ी घायल हुए थे।
हमले के बाद श्रीलंकाई टीम को मैदान पर हेलीकॉप्टर के जरिए स्वदेश भेजा गया था।
जिसके कारण करीब 10 साल तक पाकिस्तान में इंटरनेशनल क्रिकेट मैच नहीं हुआ था। क्योंकि, कई विदेशी टीमों ने सुरक्षा चिंताओं के कारण देश का दौरा करने से इनकार कर दिया था।
———————————————-
क्रिकेट से जुड़ी यह खबर भी पढ़िए…
वनडे बैटर्स रैंकिंग में कोहली ने बाबर को पीछे छोड़ा; टी-20 में तिलक को 2 स्थान का नुकसान
विराट कोहली ने ICC वनडे बैटर्स की रैंकिंग में पाकिस्तान के बाबर आजम को पीछे छोड़ दिया है। बुधवार को 37 साल के विराट 725 रैंकिंग पॉइंट्स के साथ 5वें स्थान पर आ गए हैं। वहीं बाबर आजम (709 अंक) दो स्थान के नुकसान के साथ 7वें नंबर पर खिसक गए। पढ़ें पूरी खबर
