स्पोर्ट्स डेस्क19 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

साहिबजादा फरहान ने फिफ्टी लगाकर पाकिस्तान को जीत दिलाई।
पाकिस्तान ने श्रीलंका को पहले टी-20 में 6 विकेट से हरा दिया। दाम्बाला में बुधवार को पहले बैटिंग करते हुए होम टीम 128 रन पर ही ऑलआउट हो गई। पाकिस्तान ने 16.4 ओवर में 4 ही विकेट खोकर टारगेट हासिल कर लिया। साहिबजादा फरहान ने फिफ्टी लगाई। वहीं सलमान मिर्जा और अबरार अहमद ने 3-3 विकेट लिए।
श्रीलंका ने 50 रन के अंदर 4 विकेट गंवाए रंगिरी स्टेडियम में पाकिस्तान ने टॉस जीतकर बॉलिंग चुनी। श्रीलंका ने तीसरे ओवर में कमिल मिशारा का विकेट गंवा दिया, वे खाता भी नहीं खोल सके। 38 रन तक टीम के 4 विकेट गिर गए। पाथुम निसांका 12, विकेटकीपर कुसल मेंडिस 14 और धनंजय डी सिल्वा 10 रन बनाकर आउट हो गए।
जनिथ लियानागे ने फिर श्रीलंका को संभाला। उनके सामने चरिथ असलंका 18 और वनिंदू हसरंगा 18 रन बनाकर आउट हो गए। लियानागे 40 रन बनाकर आउट हुए। उनके विकेट के बाद के बाद टीम ने 1 रन बनाने में आखिरी 3 विकेट गंवा दिए। टीम 4 गेंद बाकी रहते हुए 128 रन पर सिमट गई।
जनिथ लियानागे ने श्रीलंका को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया।
मोहम्मद नवाज ने सबसे ज्यादा रन दिए पाकिस्तान के लिए सलमान मिर्जा ने 18 रन और अबरार अहमद ने 25 रन देकर 3-3 विकेट लिए। मोहम्मद वसीम जूनियर और लेग स्पिनर शादाब खान को 2-2 विकेट मिले। फहीम अशरफ 1 ओवर में 10 रन देकर कोई विकेट नहीं ले सके। वहीं मोहम्मद नवाज ने 4 ओवर में 40 रन दे दिए, उन्हें भी कोई विकेट नहीं मिला।
शादाब खान ने 2 विकेट लिए।
पाकिस्तान की मजबूत शुरुआत 129 रन के टारगेट के सामने पाकिस्तान ने पावरप्ले में ही तेज शुरुआत कर दी और फिफ्टी बना ली। सईम अयूब 18 गेंद पर 24 रन बनाकर आउट हुए। कप्तान सलमान आगा ने फिर 11 गेंद पर 16 रन बनाए और टीम को 100 के करीब पहुंचाया। साहिबजादा फरहान ने फिफ्टी लगाई, लेकिन वे 51 रन बनाकर आउट भी हो गए।
फखर जमान 5 ही रन बना सके। टीम ने 106 रन तक 4 विकेट गंवा दिए। आखिर में विकेटकीपर उस्मान खान और शादाब खान ने पार्टनरशिप की और टीम को 17वें ओवर में जीत दिला दी। श्रीलंका से महीश तीक्षणा, दुष्मंथा चमीरा, वनिंदू हसरंगा और धनंजय डी सिल्वा ने 1-1 विकेट लिया।
साहिबजादा फरहान और सईम अयूब ने 59 रन की ओपनिंग पार्टनरशिप की।
1-0 से आगे हुआ पाकिस्तान पहला मैच जीतकर पाकिस्तान ने टी-20 सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली। दूसरा मैच 9 जनवरी और तीसरा 11 जनवरी को खेला जाएगा। सभी मुकाबले दाम्बुला में ही होंगे। टी-20 वर्ल्ड कप शुरू होने से पहले यह टी-20 सीरीज दोनों ही टीमों के लिए अहम है। वर्ल्ड कप 7 फरवरी से भारत और श्रीलंका में खेला जाएगा।