Newsleak

Pakistan beat South Africa in ODI series babar azam flop ayub fifty | पाकिस्तान ने साउथ अफ्रीका को वनडे सीरीज हराई: तीसरा मैच 7 विकेट से जीता, बाबर फिर फ्लॉप; अयूब की फिफ्टी, अबरार को 4 विकेट

फैसलाबाद14 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक
पाकिस्तान ने वनडे और टी-20 सीरीज में साउथ अफ्रीका को 2-1 से हराया। - Dainik Bhaskar

पाकिस्तान ने वनडे और टी-20 सीरीज में साउथ अफ्रीका को 2-1 से हराया।

पाकिस्तान ने साउथ अफ्रीका को टी-20 के बाद वनडे सीरीज भी हरा दी। होम टीम ने फैसलाबाद में तीसरा मैच 7 विकेट से जीता। इकबाल स्टेडियम में शनिवार को पहले बैटिंग करते हुए मेहमान टीम 143 रन बनाकर ऑलआउट हो गई। पाकिस्तान ने 25.1 ओवर में 3 ही विकेट खोकर टारगेट हासिल कर लिया।

ओपनर सईम अयूब ने फिफ्टी लगाकर टीम को जीत दिलाई, लेकिन पूर्व कप्तान बाबर आजम फिर एक बार फ्लॉप हो गए। वे 27 बनाकर रन आउट हुए। उन्होंने 82 पारियों पहले आखिरी इंटरनेशनल सेंचुरी लगाई थी।

अच्छी शुरुआत के बाद बिखरा साउथ अफ्रीका साउथ अफ्रीका ने टॉस जीतकर बैटिंग चुनी। लुहान ड्रे प्रिटोरियस और विकेटकीपर क्विंटन डी कॉक ने टीम को मजबूत शुरुआत दिलाई। दोनों ने 72 रन की ओपनिंग पार्टनरशिप की। प्रिटोरियस 39 रन बनाकर आउट हुए, यहां से टीम ने 71 रन बनाने में आखिरी 9 विकेट गंवा दिए।

क्विंटन डी कॉक ने 53 रन बनाए।

अबरार अहमद को 4 विकेट क्विंटन डी कॉक ने फिफ्टी लगाकर टीम को 100 रन के पार पहुंचाया। वे 53 रन बनाकर आउट हुए। उनके बाद टोनी डी जॉर्जी 2, कप्तान मैथ्यू ब्रीट्जी 16, रुबिन हरमन 1, डोनोवन फरेरा 7, योर्न फॉर्च्यून 4, काबायोम्जी पीटर 16 और नांद्रे बर्गर 3 रन बनाकर आउट हुए। लुंगी एनगिडी और कॉर्बिन बॉश खाता भी नहीं खोल सके।

साउथ अफ्रीका 37.5 ओवर में 143 रन बनाकर ऑलआउट हुई। टीम से 7 प्लेयर्स 10 रन का आंकड़ा भी नहीं पार सके। पाकिस्तान के लिए स्पिनर अबरार अहमद ने 27 रन देकर 4 विकेट लिए। सलमान आगा, मोहम्मद नवाज और कप्तान शाहीन अफरीदी को 2-2 विकेट मिले।

विकेट की खुशी मनाते पाकिस्तान के खिलाड़ी।

फखर खाता नहीं खोल सके, बाबर फ्लॉप 144 रन के टारगेट का पीछा करने उतरी पाकिस्तान ने पहले ही ओवर में ओपनर फखर जमान का विकेट गंवा दिया। वे खाता भी नहीं खोल सके। नंबर-3 पर उतरे बाबर आजम ने अयूब के साथ टीम को संभाल लिया। बाबर 27 बनाकर रन आउट हुए, टीम ने 65 रन के स्कोर पर दूसरा विकेट गंवा दिया।

विकेटकीपर मोहम्मद रिजवान ने फिर अयूब के साथ टीम को 100 रन के पार पहुंचा दिया। अयूब 77 रन बनाकर आउट हुए। सलमान आगा ने फिर रिजवान के साथ मिलकर 26वें ओवर में टीम को 7 विकेट से जीत भी दिला दी। रिजवान 32 और आगा 5 रन बनाकर नॉटआउट रहे। साउथ अफ्रीका से योर्न फॉर्च्यून और नांद्रे बर्गर ने 1-1 विकेट लिया।

सईम अयूब ने 77 रन की पारी खेली।

दोनों व्हाइट बॉल सीरीज पाकिस्तान के नाम पाकिस्तान और साउथ अफ्रीका के बीच टेस्ट सीरीज 1-1 से ड्रॉ रही थी। टी-20 सीरीज 2-1 से पाकिस्तान के नाम रही। होम टीम ने वनडे सीरीज भी 2-1 से ही जीती। साउथ अफ्रीका ने दूसरा वनडे जीता था, वहीं पाकिस्तान ने सीरीज के बाकी मुकाबले जीत लिए।

खबरें और भी हैं…

Source link

Exit mobile version