44 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

सलमान आगा ने 71 गेंदों में 62 रन बनाए, जिसमें 5 चौके और 1 छक्का शामिल था।
फैसलाबाद के इकबाल स्टेडियम में खेले गए पहले वनडे में पाकिस्तान ने साउथ अफ्रीका को 2 विकेट से हराया। सलमान आगा और मोहम्मद रिजवान ने शानदार अर्धशतक बनाए। सलमान आगा ने 71 गेंदों में 62 रन बनाए, जिसमें 5 चौके और 1 छक्का शामिल था।
वहीं, मोहम्मद रिजवान ने 74 गेंदों में 55 रन की पारी खेली, जिसमें 6 चौके शामिल थे। पाकिस्तान ने 264 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए 49.4 ओवर में 2 विकेट खोकर मैच जीत लिया।
साउथ अफ्रीका की शुरुआत बेहतर, मीडिल ऑर्डर की खराब बल्लेबाजी पाकिस्तान के खिलाफ टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी करने उतरी साउथ अफ्रीकी टीम की शुरुआत भी बेहतरीन थी। लुआन-ड्रे प्रीटोरियस और क्विंटन डिकॉक के बीच पहले विकेट के लिए 98 रनों की पार्टरनशिप हुई थी। लुआन-ड्रे प्रीटोरियस ने टीम के लिए 57 रन बनाए जबकि डिकॉक ने 63 रनों का योगदान किया, लेकिन इन दोनों के बाद साउथ अफ्रीका की मिडिल ऑर्डर बैटिंग बिखर गई और टीम सभी विकेट खोकर 263 रन ही बना सकी।
नसीम शाह और अबरार अहमद को 3-3 विकेट साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे में नसीम शाह और अबरार अहमद ने 3-3 विकेट अपने नाम किए। नसीम शाह ने 9.1 ओवर में 40 रन दिए और अबरार ने 9 ओवर में 53 रन दिए। इसके अलावा सैम अयूब ने 2 विकेट लिए जबकि कप्तान शाहीन अफरीदी और मोहम्मद नवाज के खाते में एक-एक विकेट रहा।
फखर जमां- सईम अयूब के बीच 87 रन की पार्टनरशिप 264 रन के टारगेट का पीछा करने उतरी पाकिस्तान की टीम को फखर जमां और सईम अयूब ने टीम को अच्छी शुरुआत दी। दोनों के बीच 87 रनों की पार्टनरशिप हुई। फखर जमां 57 गेंद में 45 रन बनाकर आउट हुए, जबकि सईम अयूब ने 42 गेंद में 39 रनों की पारी खेली। वहीं तीसरे नंबर पर बैटिंग करने उतरे बाबर सिर्फ 7 रन बना आउट हुए।

फखर जमां और सईम अयूब के बीच 87 रनों की पार्टनरशिप हुई।
‘_______________
स्पोर्ट्स की यह खबर भी पढ़ें…
ऑस्ट्रेलिया ने एशेज के लिए टीम घोषित की:स्टीव स्मिथ कप्तानी करेंगे, लाबुशेन की वापसी, सैम कोंस्टास बाहर

ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड के खिलाफ शुरू होने वाली ऐशेज सीरीज के लिए 15 सदस्यीय टीम की घोषणा की है। 21 नवंबर को पर्थ में पहला मैच खेला जाएगा। उसके बाद पांच टेस्ट मैच की यह सीरीज पर्थ से ब्रिस्बेन, एडिलेड, मेलबर्न और सिडनी तक चलेगी। पूरी खबर