Objections can be filed on the model answer key starting today, for five Assistant Professor subjects, with January 5 as the last date. | मॉडल आंसर-की पर आज से दर्ज कराएं आपत्ति: असिस्टेंट प्रोफेसर के 5 सब्जेक्ट का मामला, 5 जनवरी लास्ट डेट – Ajmer News

राजस्थान लोक सेवा आयोग की ओर से जारी की गई सहायक आचार्य (कॉलेज शिक्षा विभाग) परीक्षा-2025 के अंतर्गत हिंदी, पॉलिटिकल साइंस, हिस्ट्री, इंग्लिश एवं फिजिक्स विषय की मॉडल आंसर की पर आज से आपत्ति दर्ज करा सकते हैं। इन विषयों की परीक्षा का आयोजन 8 से 11 दि

.

मॉडल प्रश्न-पत्र आयोग की वेबसाइट पर उपलब्ध

आयोग के मुख्य परीक्षा नियंत्रक आशुतोष गुप्ता ने बताया- आपत्तियां आयोग की वेबसाइट पर उपलब्ध मॉडल प्रश्न-पत्र के क्रम अनुसार ही प्रविष्ट करनी होगी इन परीक्षाओं के मॉडल प्रश्न पत्र आयोग की वेबसाइट पर उपलब्ध है।

आपत्ति प्रामाणिक (स्टैंडर्ड, ऑथेंटिक) पुस्तकों के प्रमाण सहित ऑनलाइन ही प्रविष्ट करनी होगी। वांछित प्रमाण संलग्न नहीं होने की स्थिति में आपत्तियों पर विचार नहीं किया जाएगा। कोई अन्य व्यक्ति आपत्ति दर्ज नहीं करा सकता।

इन 5 विषयों की परीक्षा का आयोजन 8 से 11 दिसंबर 2025 तक हुआ था।

इन 5 विषयों की परीक्षा का आयोजन 8 से 11 दिसंबर 2025 तक हुआ था।

यह रहेगा शुल्क और प्रोसेस

आयोग की ओर से हर प्रश्न के लिए आपत्ति शुल्क 100 रुपए (सेवा शुल्क अतिरिक्त) निर्धारित किया गया है। अभ्यर्थी एसएसओ पोर्टल पर लॉगिन कर रिक्रूटमेंट पोर्टल का चयन कर उक्त परीक्षा के लिए उपलब्ध लिंक (क्वेश्चन ऑब्जेक्शन) पर क्लिक कर प्रश्नों पर आपत्तियां दर्ज करानी होगी।

प्रति प्रश्न आपत्ति शुल्क 100 रुपए (सेवा शुल्क अतिरिक्त) के हिसाब से कुल आपत्ति शुल्क ई-मित्र कियोस्क अथवा अभ्यर्थी स्वयं भी रिक्रूटमेंट पोर्टल पर उपलब्ध पेमेंट गेटवे पर भुगतान कर आपत्तियां दर्ज कर सकता है।

आयोग द्वारा शुल्क वापस लौटाने का प्रावधान नहीं है। शुल्क के अभाव में आपत्तियां स्वीकार नहीं की जाएगी। आपत्तियां केवल ऑनलाइन ही प्रस्तुत करें। अन्य किसी माध्यम से भेजी गई आपत्तियां स्वीकार नहीं की जाएगी।

आपत्तियां केवल एक बार ही ली जाएगी। ऑनलाइन आपत्तियों का लिंक दिनांक 3 से 5 जनवरी 2025 को रात्रि 12 बजे तक ही उपलब्ध है, उसके बाद लिंक निष्क्रिय हो जाएगा।

यहां करें कॉन्टैक्ट

ऑनलाइन आपत्ति दर्ज करने में किसी प्रकार की तकनीकी कठिनाई होने पर अभ्यर्थी recruitmenthelpdesk@rajasthan.gov.in पर ईमेल से अथवा फोन नम्बर 9352323625 व 7340557555 पर संपर्क कर सकते हैं।

………...

पढें ये खबर भी….

CBSE से नियुक्त एग्जामिनर ही कराएंगे प्रैक्टिकल एग्जाम:उल्लंघन पर रद्द होंगी परीक्षाएं,स्कूलों को जारी किए निर्देश; कर्मचारियों का वेतन भी बढ़ाया

केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) से जुड़े स्कूलों में 1 जनवरी से प्रैक्टिकल परीक्षाओं का दौर शुरू हो चुका है, जो 14 फरवरी तक चलेगा। इस बार बोर्ड ने सख्ती बरतते हुए स्पष्ट कर दिया है कि ये परीक्षाएं केवल बोर्ड द्वारा नियुक्त बाहरी परीक्षक ही कराएंगे। पूरी खबर पढें

Source link

Leave a Comment