स्पोर्ट्स डेस्क1 घंटे पहले
- कॉपी लिंक

डेब्यू कर रहे माइकल हे ने न्यूजीलैंड के लिए अर्धशतक लगाया। उन्होंने पहली पारी में सबसे ज्यादा 61 रन बनाए।
न्यूजीलैंड वेलिंगटन टेस्ट में 41 रन से आगे है। टीम ने पहली पारी में 9 विकेट पर 278 रन बनाए और 73 रन की बढ़त हासिल की। ब्लेयर टिकनर पहले दिन फिल्डिंग के दौरान चोटिल हो गए थे। वे बैटिंग करने नहीं उतरे।
गुरुवार को दूसरे दिन स्टंप्स तक वेस्टइंडीज ने दूसरी पारी में 2 विकेट पर 32 रन बनाए। ब्रैंडन किंग (15) और कावेम हॉज (3) नाबाद हैं। इससे पहले वेस्टइंडीज ने पहली पारी में 205 रन बनाए थे। तीसरे दिन का खेल शुक्रवार सुबह 3:30 बजे (IST) शुरू होगा।

दूसरे दिन हाथ में स्लिंग बांधे मैदान पर दिखे ब्लेयर टिकनर। उन्हें पहले दिन फिल्डिंग के दौरान चोट लग गई थी।
फिलिप बिना खाता खोले आउट वेस्टइंडीज को दूसरी पारी में पहला झटका 24 रन के स्कोर पर लगा। जॉन कैंपबेल 14 रन बनाकर आउट हुए। उन्हें माइकल रे ने बोल्ड किया। टीम का दूसरा विकेट 25 रन के स्कोर पर गिरा। एंडरसन फिलिप बिना खाता खोले आउट हो गए। उन्हें जैकब डफी ने LBW किया।
माइकल-कॉन्वे के अर्धशतक इससे पहले, न्यूजीलैंड ने आज दिन की शुरुआत 24/0 के स्कोर से की थी। टीम के लिए डेब्यू कर रहे माइकल हे और डेवोन कॉन्वे ने अर्धशतक लगाया। माइकल ने 93 बॉल पर 61 और कॉन्वे ने 108 बॉल पर 60 रन बनाए। केन विलियमसन ने 37, डेरिल मिचेल ने 25 और जैक फाउल्क्स ने नाबाद 23 रन बनाए। वेस्टइंडीज के लिए एंडरसन फिलिप ने 3 विकेट झटके। केमार रोज ने 2 विकेट लिए। रोस्टन चेज, जस्टिन ग्रिव्स, जेडेन सील्स और ओजे शील्ड्स को 1-1 विकेट मिला।
पहले दिन वेस्टइंडीज 205 पर सिमटी

वेस्टइंडीज और न्यूजीलैंड के बीच दूसरा टेस्ट बुधवार से वेलिंगटन के बेसिन रिजर्व में शुरू हुआ। पहले बल्लेबाजी करते हुए वेस्टइंडीज की पहली पारी 205 रन पर सिमट गई। न्यूजीलैंड के लिए तेज गेंदबाज ब्लेयर टिकनर ने सबसे ज्यादा 4 विकेट लिए। हालांकि वेस्टइंडीज की पारी के 67वें ओवर के दौरान वे चोटिल हो गए। इसके बाद उन्हें स्ट्रेचर पर बाहर जाना पड़ा। डेब्यू कर रहे माइकल रे ने 3 विकेट लेकर शानदार शुरुआत की। पूरी खबर…