nuclear power corporation recruitment 2019 122 vacancies Daily Career Bulletin | जॉब & एजुकेशन बुलेटिन-एमपी में अखबार पर खिलाया मिड-डे मील: नोबेल विजेता जेम्‍स वॉटसन का निधन; दूरदर्शन और NPCIL में सरकारी नौकरी

  • Hindi News
  • Career
  • Nuclear Power Corporation Recruitment 2019 122 Vacancies Daily Career Bulletin

19 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

नमस्कार, आज टॉप जॉब्स में बात न्यूक्लियर पावर कॉर्पोरेशन और प्रसार भारती दूरदर्शन में निकली वैकेंसी की। करेंट अफेयर्स में जानकारी DNA से जुड़ी खोज के लिए नोबेल प्राइज जीतने वाले जेम्स वॉटसन के निधन समेत अन्य खबरों की। टॉप स्टोरी में बात MP के स्कूल में अखबार पर मिड डे मील खाते बच्चों के वायरल होने और डीएवी कॉलेज कैंपस में छात्र के खुद को आग लगाने की।

करेंट अफेयर्स

1. भारत को 113 तेजस मार्क-1A इंजन मिले

शुक्रवार को हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (HAL) ने अमेरिकी कंपनी जनरल इलेक्ट्रिक (GE) के साथ लगभग 8,870 करोड़ रुपए की डील की।

इसके तहत भारत को 113 मार्क-1A जेट इंजन मिले हैं।

इसके तहत भारत को 113 मार्क-1A जेट इंजन मिले हैं।

  • कंपनी ने बताया कि ये इंजन 97 मार्क-1A लाइट कॉम्बैट एयरक्राफ्ट (तेजस फाइटर जेट) में लगाए जाएंगे।

2. नोबेल प्राइज विनर जेम्स वॉटसन का निधन

नोबेल प्राइज विनर साइंटिस्‍ट जेम्स वॉटसन का निधन हो गया। वे 97 वर्ष के थे।

जेम्स को DNA की डबल-हेलिक्स स्ट्रक्चर खोज के लिए जाना जाता है।

जेम्स को DNA की डबल-हेलिक्स स्ट्रक्चर खोज के लिए जाना जाता है।

  • 1962 में उन्होंने क्रिक और मौरिस विल्किंस के साथ मेडिसिन का नोबेल पुरस्कार साझा किया था।
  • वॉटसन अपने शोधकर्ता साथी फ्रांसिस क्रिक के साथ 1953 में डबल हेलिक्स की सफल खोज के लिए 20वीं सदी के सबसे प्रसिद्ध वैज्ञानिकों में से एक थे।

3. तदाशा ​​​​​​झारखंड की पहली महिला DGP बनीं

1994 बैच की IPS तदाशा मिश्रा झारखंड की पहली महिला DGP बन गई हैं।

तदाशा को पूर्व DGP अनुराग गुप्ता के इस्तीफे के बाद झारखंड का कार्यवाहक DGP बनाया गया है।

तदाशा को पूर्व DGP अनुराग गुप्ता के इस्तीफे के बाद झारखंड का कार्यवाहक DGP बनाया गया है।

  • इससे पहले तदाशा गृह विभाग में विशेष सचिव के पद पर कार्यरत थीं।
  • सरकार ने दो दिन पहले अनुराग गुप्ता का इस्तीफा स्वीकार किया था।

4. लद्दाख और अरुणाचल में 13 सैन्य प्रोजेक्ट को मंजूरी

नेशनल बोर्ड फॉर वाइल्ड लाइफ ने अरुणाचल प्रदेश और लद्दाख में सेना और अर्धसैनिक बलों के 13 प्रोजेक्‍ट्स को मंजूरी दी है।

लद्दाख में 12 और अरुणाचल प्रदेश का 1 प्रोजेक्ट होगा।

लद्दाख में 12 और अरुणाचल प्रदेश का 1 प्रोजेक्ट होगा।

  • इनमें बॉर्डर आउटपोस्ट, ब्रिगेड हेडक्वार्टर, गोला-बारूद भंडार, ट्रेनिंग फैसिलिटी, पुल निर्माण शामिल हैं।

टॉप जॉब्स

1. न्यूक्लियर पावर कॉर्पोरेशन में भर्ती

न्यूक्लियर पावर कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड में ट्रेड अप्रेंटिस के पदों पर भर्ती निकली है। इस भर्ती के लिए आज से आवेदन शुरू हो रहे हैं। उम्मीदवार वेबसाइट npcilcareers.co.in पर जाकर ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं।

2. दूरदर्शन केंद्र में आवेदन शुरू

प्रसार भारती में कॉपी एडिटर सहित अन्य के पदों पर भर्ती शुरू हुई। उम्मीदवारों को इस भर्ती के लिए दूरदर्शन केंद्र को ऑफलाइन आवेदन पत्र भेजना होगा। यह पद रेगुलर पद नहीं है। उम्मीदवारों को महीने में अधिकतम 7 असाइनमेंट दिए जाएंगे।

और सरकारी नौकरियों के लिए यहां क्लिक करें…

टॉप स्टोरी

1. मुजफ्फरनगर में DAV कॉलेज कैंपस में छात्र ने खुद को आग लगाई

7 नवंबर को UP के मुजफ्फरनगर में DAV कॉलेज के छात्र ने कैंपस में खुद को आग लगा ली। दरअसल प्रिंसिपल ने फीस जमा न होने पर छात्र को परीक्षा देने से रोक दिया था।

छात्र के साथ‍ियों ने बताया कि एक दिन पहले टीचर्स ने उसे बुरा-भला कहकर मारपीट भी की थी।

छात्र के साथ‍ियों ने बताया कि एक दिन पहले टीचर्स ने उसे बुरा-भला कहकर मारपीट भी की थी।

इससे नाराज होकर छात्र ने कॉलेज में ही खुद पर पेट्रोल छिड़ककर आग लगा ली। वो जलते हुए क्लासरूम की तरफ दौड़ा। इसमें छात्र 70% झुलस गया है।

2. अखबार पर मिड डे मील परोसने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल

MP के श्योपुर जिले का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में स्कूल यूनिफॉर्म में बच्चे जमीन पर बैठे नजर आ रहे हैं और इन बच्चों को रद्दी कागज पर मिड डे मील का खाना परोसा जा रहा है।

ये घटना श्योपुर के विजयपुर ब्लॉक के मिडिल स्कूल की है।

ये घटना श्योपुर के विजयपुर ब्लॉक के मिडिल स्कूल की है।

घटना सामने आने के बाद श्योपुर जिला कलेक्टर अर्पित वर्मा ने तत्काल जांच के आदेश दिए हैं। सब-डिविजनल मजिस्ट्रेट (SDM) ने घटना की पुष्टि की है और जांच के बाद स्वयं सहायता समूह का कॉन्ट्रेक्ट खत्म कर दिया है। साथ ही स्कूल प्रिंसिपल को कारण बताओ नोटिस भी जारी किया गया है।

ऐसी ही और खबरें यहां पढ़ें…

खबरें और भी हैं…

Source link

Leave a Comment