Now the Booker Award will be started for children too from 2026 | बच्‍चों के लिए भी शुरू होगा बुकर अवॉर्ड: 8 से 12 साल के लेखकों को मिलेगा सम्मान, ज्‍यूरी में भी बच्‍चे शामिल होंगे

2 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

ब्रिटेन का सबसे प्रतिष्ठित साहित्यिक पुरस्कार बुकर अवॉर्ड अब बच्‍चों के लिए भी शुरू किया जाएगा। इसका नाम ‘चिल्ड्रन्स बुकर प्राइज’ होगा। बुकर प्राइज फाउंडेशन ने 24 अक्‍टूबर को घोषणा की है कि वह अपने मौजूदा अंग्रेजी और अनूदित कथा साहित्य के पुरस्कारों के साथ चिल्ड्रन्स बुकर प्राइज भी शुरू कर रहा है।

8 से 12 साल के बच्‍चों के लिए अवॉर्ड

ये पुरस्कार किसी भी देश के 8 से 12 साल के बच्चों के लिए होगा। प्रकाशित किताब अंग्रेजी में भी हो सकती है और अनुवादित भी। बुकर अवॉर्ड के नियम के तहत, इसे यू.के. या आयरलैंड में प्रकाशित हुआ होना चाहिए।

फाउंडेशन का कहना है कि इसका उद्देश्य बच्चों के बीच अच्‍छे साहित्य को सम्मानित करना है। इस बच्चों के पुरस्कार की राशि 50,000 पाउंड यानी लगभग 67,000 अमेरिकी डॉलर होगी।

अगले साल से शुरू होगा चिल्‍ड्रेन बुकर अवॉर्ड

यह पुरस्कार अगले साल की शुरुआत में प्रस्तुतियों के लिए खुल जाएगा और पहला पुरस्कार 2027 में दिया जाएगा। विजेता का चयन ज्‍यूरी के वोटों से होगा। ज्‍यूरी में बच्चे और वयस्‍क दोनों शामिल होंगे। इस ज्‍यूरी के हेड ब्रिटेन के वर्तमान चिल्ड्रन्स लॉरेट और लेखक फ्रैंक कॉटरेल बॉयस होंगे। इस मौके पर कॉटरेल बॉयस ने कहा-अब होने वाला है असली धमाका। चलो चिल्लाने की शुरुआत करें।

फ्रैंक कॉटरेल बॉयस एक ब्रिट‍िश स्‍क्रीनराइटर, नॉवलिस्‍ट और एक्‍टर हैं।

फ्रैंक कॉटरेल बॉयस एक ब्रिट‍िश स्‍क्रीनराइटर, नॉवलिस्‍ट और एक्‍टर हैं।

मूल बुकर प्राइज की स्थापना 1969 में हुई थी। ये दुनिया के सबसे सम्‍मानित साहित्‍य अवॉर्ड में से एक है। इसके विजेताओं में सलमान रुश्दी, मार्गरेट एटवुड, इयान मैकएवन, अरुंधति रॉय और हिलारी मंटेल शामिल हैं।

इस साल भारतीय लेखिका को मिला बुकर

भारतीय लेखिका, वकील और एक्टिविस्ट बानू मुश्ताक ने अपनी किताब ‘हार्ट लैंप’ के लिए इंटरनेशनल बुकर प्राइज जीता है। हार्ट लैंप कन्नड़ भाषा में लिखी पहली किताब है, जिसे बुकर प्राइज मिला है। दीपा भष्ठी ने इसे अंग्रेजी में ट्रांसलेट किया है।

बुकर प्राइज के लिए हार्ट लैंप को दुनियाभर की छह किताबों में से चुना गया। यह अवॉर्ड पाने वाला पहला लघु कथा संग्रह (शॉर्ट स्टोरी कलेक्शन) है। दीपा भष्ठी इस किताब के लिए अवॉर्ड जीतने वाली पहली भारतीय ट्रांसलेटर हैं।

हार्ट लैंप किताब के साथ बानू मुश्ताक (बाएं) और दीपा भष्ठी (दाएं)।

हार्ट लैंप किताब के साथ बानू मुश्ताक (बाएं) और दीपा भष्ठी (दाएं)।

———————-

ये खबरें भी पढ़ें…

दैनिक भास्कर का खास छठ गीत रिलीज: सोना अइसन छूटल जाता खेत-खलिहनवा, छूटल जाता गंऊवा-जवार, हे छठी मईया बिहारे में दे दीं रोजगार

आंगन में धूप छन-छनकर गिर रही है। मां मिट्टी के चूल्हे पर ठेकुआ सेंक रही हैं। घी की खुशबू पूरे घर में घुल गई है। दीदी दऊरा सजा रही हैं, केले के पत्तों पर सिंदूर की लकीर खींच रही है। छठ आ गया है। दैनिक भास्कर आपके लिए एक खास छठ गीत लाया है- ‘बिहारे में दे दीं रोजगार हे छठी मईया’पूरा गीत सुनें…

खबरें और भी हैं…

Source link

Leave a Comment