बॉक्सिंग संघ के अनुसार 9वीं एलीट पुरुष और महिला नेशनल बॉक्सिंग चैंपियनशिप को उत्तर भारत में प्रदूषण के नियमों की वजह से रीशेड्यूल करना पड़ा है। AI से जनरेट फोटो।
दिल्ली एनसीआर का पॉल्यूशन लोगों की सांस ही नहीं रोक रहा, बल्कि खेल कार्यक्रमों को भी प्रभावित कर रहा है। इसके चलते नोएडा में होने वाली नेशनल बॉक्सिंग चैंपियनशिप की तारीखों में बॉक्सिंग संघ ने बदलाव किया है। यह पहला मौका होगा, जबकि महिला और पुरुर्ष वर
.
बॉक्सिंग संघ के अनुसार 9वीं एलीट पुरुष और महिला नेशनल बॉक्सिंग चैंपियनशिप को उत्तर भारत में प्रदूषण के नियमों की वजह से रीशेड्यूल करना पड़ा है। पहले ये चैंपियनशिप 31 दिसंबर 2025 से 6 जनवरी 2026 के बीच ग्रेटर नोएडा स्थित गौतम बुद्ध यूनिवर्सिटी में होनी थी, लेकिन अब इसे अगले साल 4-10 जनवरी के बीच आयोजित किया जाएगा।

बॉक्सिंग फैडरेशन की ओर से जारी नोटिफिकेशन।
सिर्फ तारीखों में बदलाव
बॉक्सिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया (बीएफआई) अधिकारियों ने बताया कि सरकार की ओर से अनिवार्य किए गए और 31 दिसंबर 2025 तक लागू प्रदूषण नियंत्रण उपायों को देखते हुए चैंपियनशिप अब 4-10 जनवरी 2026 के बीच उसी वेन्यू पर होगी। चैंपियनशिप को लेकर शेष सभी इंतजाम वैसे ही रहेंगे। ऐसा पहली बार हो रहा है जब बॉक्सिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया पुरुष और महिला नेशनल बॉक्सिंग चैंपियनशिप को एक साथ होस्ट करने जा रहा है।

हरियाणवी बॉक्सर।
देश के टाॅप बॉक्सर एक छत के नीचे
चैंपियनशिप में देश के टॉप सीनियर मुक्केबाज एक ही छत के नीचे आएंगे। इसमें 10-10 भार वर्ग में मुकाबले खेले जाएंगे। इस चैंपियनशिप में सर्विसेज डिफेंडिंग मेंस नेशनल चैंपियंस के तौर पर एंट्री करेगी, जबकि रेलवे की वीमेंस टीम चैंपियनशिप का टाइटल बरकरार रखना चाहेगी।
बॉक्सिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया (बीएफआई) के अनुसार देशभर की यूनिट्स पुरुषों और महिलाओं के लिए 10-10 वेट कैटेगरी में मुकाबला करेंगी, जो वर्ल्ड बॉक्सिंग टेक्निकल और कॉम्पिटिशन रूल्स का पूरी तरह से पालन करेगी।