News of the principal’s death was spread to postpone the exams 2 students booked | एग्‍जाम्स टालने के लिए फैलाई प्रिंसिपल की मौत की खबर: नकली नोटिस बनाकर वॉट्सऐप ग्रुप में भेजा, 2 स्‍टूडेंट्स पर केस दर्ज

7 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

एमपी के सरकारी कॉलेज में कुछ स्‍टूडेंट्स ने प्रिंसिपल की मौत का झूठा नोटिस कॉलेज के वॉट्सऐप ग्रुप पर डाल दिया। नोटिस में ये भी ल‍िख दिया कि प्रिंसिपल की आकस्मिक मौत की वजह से 2 दिन की परीक्षाएं स्‍थगित कर दी गई हैं। नोटिस पर जब खुद प्रिंसिपल की नजर पड़ी तो कॉलेज प्रशासन ने पुलिस को सूचना दी।

स्‍टूडेंट्स का शेयर किया हुआ फेक नोटिस। इस पर संस्‍थान और शिक्षा विभाग का लोगो भी लगाया था।

स्‍टूडेंट्स का शेयर किया हुआ फेक नोटिस। इस पर संस्‍थान और शिक्षा विभाग का लोगो भी लगाया था।

मामला इंदौर के होल्‍कर साइंस कॉलेज का है। फेक नोटिस सभी ग्रुप्स में वायरल होने के बाद स्‍टूडेंट्स और टीचर में कंफ्यूजन पैदा हो गया। स्‍टूडेंट्स ने जान बूझकर एग्‍जाम्स टालने के लिए ऐसा किया था। पुलिस ने 2 स्‍टूडेंट्स के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।

प्रिंसिपल ने दर्ज कराई FIR

फेक नोटिस मिलते ही कॉलेज प्रिंसिपल डॉ अनामिका जैन ने इसका खंडन किया। साथ ही मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस को भी इसकी लिखित जानकारी दी। उन्‍होंने बताया कि गलत खबर की वजह से पूरे कॉलेज में अफरा-तफरी फैल गई। कॉलेज 134 साल पुराना है और इसमें लगभग 1200 स्‍टूडेंट्स पढ़ते हैं।

कॉलेज की प्रिंसिपल ने पुलिस को लिखित शिकायत दी।

कॉलेज की प्रिंसिपल ने पुलिस को लिखित शिकायत दी।

पुलिस ने 2 स्‍टूडेंट्स की पहचान की

मामले की जांच कर रही SI नीलिमा ठाकुर ने बताया कि BCA थर्ड-ईयर के 2 स्‍टूडेंट्स मयंक कछवाहा और हिमांशु जायसवाल ने ये नकली नोटिस बनाया और वॉट्सऐप ग्रुप पर शेयर किया। ये फेक न्‍यूज बहुत जल्‍दी सर्कुलेट हुई। स्‍टूडेंट्स के अलावा टीचर्स में भी कंफ्यूजन पैदा हो गया।

15 अक्‍टूबर को होना था सेमेस्‍टर एग्‍जाम

कॉलेज में सेमेस्‍टर एग्‍जाम 15 अक्‍टूबर को होना था। स्‍टूडेंट्स ने परीक्षा कैंसिल कराने के लिए नकली नोटिस बनाकर शेयर कर दिया। कॉलेज के एडमिनिस्‍ट्रेटिव ऑफिसर डॉ नागेश और एचओडी डॉ अपर्णा ने नोटिस मिलते ही प्रिंसिपल डॉ जैन को संपर्क किया और बताया कि उनकी मौत की झूठी जानकारी वॉट्सऐप पर शेयर हो रही है। डॉ जैन ने सबसे पहले कॉलेज स्‍टाफ को जानकारी दी कि ये खबर गलत है। इसके बाद पुलिस को सूचना दी।

——————–

ये खबरें भी पढ़ें…

अनंत गोयनका होंगे FICCI के नए अध्यक्ष: अमेरिका में पले-बढ़े, CEAT Ltd. से करियर शुरू किया, RPG ग्रुप के वाइस चेयरमैन हैं

फेडरेशन ऑफ इंडियन चेंबर्स ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री यानी FICCI ने अनंत गोयनका को साल 2025–26 के लिए अपना प्रेसिडेंट बनाया है। श्रीनगर में 14 अक्टूबर को हुई नेशनल एग्जीक्यूटिव कमेटी मीटिंग में इस नियुक्त की घोषणा हुई। पूरी खबर पढ़ें…

खबरें और भी हैं…

Source link

Leave a Comment