New Zealand T20 WC 2026 Squad; Adam Milne Injury

स्पोर्ट्स डेस्क35 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज एडम मिल्ने हैमस्ट्रिंग इंजरी के कारण टी-20 वर्ल्ड कप 2026 से बाहर हो गए हैं। उनकी जगह काइल जैमीसन को न्यूजीलैंड की वर्ल्ड कप टीम में शामिल किया गया है।

मिल्ने को यह चोट SA20 लीग में पिछले रविवार MI केप टाउन के खिलाफ सनराइजर्स ईस्टर्न केप की ओर से खेलते हुए लगी थी। वे अपने पहले ही ओवर में चोटिल हो गए थे। बाद में स्कैन में चोट के गंभीर होने की पुष्टि हुई, जिसके चलते उन्हें टूर्नामेंट से बाहर होना पड़ा।

मिल्ने को यह चोट SA20 लीग में पिछले रविवार को लगी थी।

मिल्ने को यह चोट SA20 लीग में पिछले रविवार को लगी थी।

जैमीसन अभी भारत से सीरीज में टीम का हिस्सा जैमीसन अभी भारत के खिलाफ चल रही सीरीज के लिए न्यूजीलैंड टीम का हिस्सा हैं। जैमीसन पहले वर्ल्ड कप स्क्वॉड में बतौर ट्रैवलिंग रिजर्व शामिल थे। टी-20 वर्ल्ड कप के लिए टीम में वदलाव की डेड लाइन 31 जनवरी तक है। इसके बाद किसी भी रिप्लेसमेंट के लिए ICC से मंजूरी लेनी होगी।

काइल जैमीसन ने न्यूलीलैंड के लिए 24 टी-20 मैच में 23 विकेट लिए हैं।

काइल जैमीसन ने न्यूलीलैंड के लिए 24 टी-20 मैच में 23 विकेट लिए हैं।

हम सब एडम के लिए दुखी- न्यूजीलैंड कोच न्यूजीलैंड के हेड कोच रॉब वाल्टर ने कहा, हम सब एडम के लिए बहुत दुखी हैं। उसने टूर्नामेंट के लिए खुद को तैयार करने के लिए बहुत मेहनत की थी और ईस्टर्न केप सनराइजर्स के लिए अपने आठ मैचों में बेहतरीन फॉर्म में दिख रहा था। यह एडम के लिए बहुत दुर्भाग्यपूर्ण समय है और हम उसके जल्दी ठीक होने की कामना करते हैं।

टी-20 वर्ल्ड कप के लिए न्यूजीलैंड की अपडेटेड टीम मिचेल सैंटनर (कप्तान), फिन ऐलन, माइकल ब्रेसवेल, मार्क चापमैन, डेवोन कॉन्वे, जैकब डफी, लॉकी फर्ग्यूसन, मैट हेनरी, काइल जैमीसन, डेरिल मिचेल, जेम्स नीशम, ग्लेन फिलिप्स, रचिन रवींद्र, टिम सिफर्ट और इश सोढ़ी।

न्यूजीलैंड का पहला मैच 8 फरवरी को टी-20 वर्ल्ड कप 7 फरवरी से भारत और श्रीलंका में खेला जाना है। टूर्नामेंट भारत और श्रीलंका में 7 शहरों के 8 वेन्यू पर खेला जाएगा। 29 दिन में 55 मैच होंगे। न्यूजीलैंड का पहला मैच 8 फरवरी को अफगानिस्तान के खिलाफ खेला जाएगा।

खबरें और भी हैं…

Source link

Leave a Comment