New Zealand ODI Squad Vs West Indies; Kane Williamson | Mitchell Santner | वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए न्यूजीलैंड टीम घोषित: विलियमसन को आराम, हाल ही में टी-20I से संन्यास; मैट हेनरी की टीम में वापसी

4 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम ने वेस्टइंडीज के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज के लिए अपनी टीम का ऐलान कर दिया है। यह सीरीज 16 नवंबर से क्राइस्टचर्च में शुरू होगी।

इस बार टीम के पूर्व कप्तान केन विलियमसन को आराम दिया गया है। तेज गेंदबाज मैट हेनरी की टीम में वापसी हुई है। वह इंग्लैंड के खिलाफ हाल ही में समाप्त हुई वनडे सीरीज के अंतिम दो मैच नहीं खेल सके थे, क्योंकि उन्हें पिंडली में खिंचाव की समस्या थी। अब वे पूरी तरह फिट होकर टीम में लौट आए हैं।

विलियमसन ने हाल ही में टी-20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने की घोषणा की थी। वनडे सीरीज से विश्राम लेकर वे अगले महीने वेस्टइंडीज के खिलाफ होने वाली वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) सीरीज की तैयारी पर ध्यान देना चाहते हैं।

मिचेल सेंटनर टीम की कप्तानी करेंगे अनुभवी ऑलराउंडर मिचेल सेंटनर को टीम की कप्तानी सौंपी गई है। वहीं, तेज गेंदबाज मैट हेनरी चोट से उबरकर टीम में वापसी कर रहे हैं। सेंटनर की कप्तानी में न्यूजीलैंड ने हाल ही में इंग्लैंड को 3 वनडे मैचों की सीरीज में 3-0 से हराया था।

कई खिलाड़ी अभी भी चोटिल टीम के कई खिलाड़ी अभी भी चोट से जूझ रहे हैं, जिनमें मोहम्मद अब्बास , फिन एलन , लॉकी फर्ग्यूसन , एडम मिल्ने , विल ओ’रूर्क , ग्लेन फिलिप्स और बेन सीयर्स शामिल हैं। इनके अनुपस्थित रहने के बावजूद ब्लेयर टिकनर को टीम में बरकरार रखा गया है। इंग्लैंड के खिलाफ टिकनर ने शानदार प्रदर्शन किया था।

कोच रॉब वॉल्टर ने टिकनर की तारीफ की कोच रॉब वॉल्टर ने टिकनर की मेहनत की सराहना करते हुए कहा,’हम उनसे इससे बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद नहीं कर सकते थे। उन्होंने अपनी गति और उछाल से इंग्लैंड के बल्लेबाजों को परेशान किया। यह उनके कड़े परिश्रम का नतीजा है।’

उन्होंने आगे कहा,’यह देखकर खुशी होती है जब कोई खिलाड़ी मौका मिलने पर खुद को साबित करता है। टिकनर हमारे लिए इस सीरीज़ में भी एक बड़ा हथियार साबित होंगे।’

वेस्टइंडीज सीरीज के लिए न्यूजीलैंड टीम मिचेल सेंटनर (कप्तान), माइकल ब्रेसवेल, मार्क चैपमैन, डेवॉन कॉनवे, जैकब डफी, ज़ैक फॉक्स, मैट हेनरी, काइल जेमिसन, टॉम लैथम, डैरिल मिचेल, रचिन रवींद्र, नाथन स्मिथ, ब्लेयर टिकनर, विल यंग।

___________

स्पोर्ट्स की यह खबर भी पढ़ें…

साउथ अफ्रीका ने पाकिस्तान को 8 विकेट से हराया:सीरीज 1-1 से बराबर; डी कॉक का नाबाद शतक,डि जॉर्जी के साथ 153 रन की पार्टनरशिप

फैसलाबाद में खेले गए दूसरे वनडे मैच में साउथ अफ्रीका ने पाकिस्तान को 8 विकेट से हराया। इसके साथ ही तीन वनडे मैचों की सीरीज 1-1 से बराबरी पर हो गई। पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 269/9 का स्कोर बनाया। जवाब में प्रोटियाज टीम ने क्विंटन डिकॉक (123*) और टोनी डी जोरजी (76) की पारियों की मदद से 41वें ओवर में लक्ष्य हासिल किया।​​​​​​​ पूरी खबर

खबरें और भी हैं…

Source link

Leave a Comment