NCERT book has 6 pages on Mahmud Ghaznavi Sarkari Naukri in Oriental Insurance Company Limited | NCERT बुक में महमूद गजनवी पर 6 पेज हुए: पहले केवल एक पैरा था; ओरिएंटल इंश्‍योरेंस में 300 वैकेंसी समेत 3 सरकारी नौकरियां

  • Hindi News
  • Career
  • NCERT Book Has 6 Pages On Mahmud Ghaznavi Sarkari Naukri In Oriental Insurance Company Limited

54 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

आज टॉप स्टोरी में बात NCERT की क्लास 7 की किताब में महमूद गजनवी का टॉपिक एक पैरा से बढ़ाकर 6 पेजेस करने की। करेंट अफेयर्स में यूएस की एलिसन हुकर की 5 दिवसीय भारत यात्रा समेत 4 खबरें। टॉप जॉब्स में ओरिएंटल इंश्‍योरेंस में 300 वैकेंसी समेत 3 नौकरियां।

टॉप स्टोरी

1. NCERT ने क्लास 7 की किताब में महमूद गजनवी पर चैप्टर बढ़ाया

7 दिसंबर को NCERT ने क्लास 7 की सोशल साइंस की किताब में महमूद गजनवी के भारत पर आक्रमण के टॉपिक को बढ़ा दिया है। इससे पहले किताब में गजनवी पर सिर्फ एक पैराग्राफ था।

नई किताब में मथुरा के मंदिर में लूट, सोमनाथ मंदिर को तोड़ना शामिल है।

नई किताब में मथुरा के मंदिर में लूट, सोमनाथ मंदिर को तोड़ना शामिल है।

नई किताब Exploring Societies: India and Beyond में अब 6 पेजेस में बताया गया है कि गजनवी ने हिंदू मंदिरों पर हमले किए, लूटपाट की और इस्‍लाम के प्रचार के लिए गैर मुस्लिमों की हत्‍याएं कीं।

2. एमपी में डांस टीचर के खिलाफ छात्राओं का प्रदर्शन वीडियो वायरल

ये वीडियो रीवा के संदीपनी पीके सरकारी गर्ल्स स्कूल का है। वीडियो में छात्राएं गुस्से में कह रही हैं डांस टीचर उन्हे गलत तरीके से छूता है। स्कूल में कपल डांस सिखाता है।

छात्राओं ने इकट्ठा होकर डांस टीचर के खिलाफ प्रदर्शन और नारेबाजी की।

छात्राओं ने इकट्ठा होकर डांस टीचर के खिलाफ प्रदर्शन और नारेबाजी की।

रिपोर्ट के मुताबिक, छात्राओं का आरोप है, प्रिंसिपल से शिकायत की है लेकिन प्रिंसिपल टीचर को बचाने की कोशिश कर रहे हैं। वहीं, डांस टीचर एक गेस्‍ट टीचर है और इन आरोपों के बाद खुद ही पद से इस्तीफा दे दिया है।

करेंट अफेयर्स

1. यूएस की राजनीतिक सेक्रेटरी एलिसन हुकर 5 दिवसीय भारत यात्रा पर

इस यात्रा के दौरान वो ISRO का दौरा भी करेंगी।

इस यात्रा के दौरान वो ISRO का दौरा भी करेंगी।

  • 7 दिसंबर को यूएस की राजनीतिक मामलों की सेक्रेटरी एलिसन हुकर 5 दिवसीय यात्रा पर भारत आईं।
  • वे नई दिल्ली मे विदेश सचिव विक्रम मिस्री सहित वरिष्ठ भारतीय अधिकारियों से मुलाकात करेंगी।

2. ब्रिटेन के लैंडो नॉरिस ने फॉर्मूला वन वर्ल्ड चैंपियनशिप जीती

लैंडो नॉरिस ने 423 अंक के साथ जीत दर्ज की।

लैंडो नॉरिस ने 423 अंक के साथ जीत दर्ज की।

  • 7 दिसंबर को लैंडो नॉरिस ने फॉर्मूला वन वर्ल्ड चैंपियन का खिताब जीता।
  • नॉरिस 2020 में लुईस हैमिल्टन के बाद खिताब जीतने वाले दूसरे ब्रिटिश ड्राइवर हैं।
  • ये चैंपियनशिप अबू धाबी में हुई।

3. ISSF वर्ल्ड कप में भारत की सिमरनप्रीत को गोल्ड

सिमरनप्रीत कौर का ये पहला व्यक्तिगत मेडल है।

सिमरनप्रीत कौर का ये पहला व्यक्तिगत मेडल है।

  • 7 दिसंबर को ISSF वर्ल्ड कप फाइनल में सिमरनप्रीत ने गोल्ड जीता।
  • 21 वर्षीय शूटर ने ये मेडल 25 मीटर पिस्टल जूनियर कैटेगरी में जीता है।
  • वहीं पुरुष की 50 मीटर राइफल थ्री-पोजीशन में ऐश्वय प्रताप सिंह ने सिल्वर जीता।
  • ये चैम्पियनशिप दोहा में चल रही है।

4. भारत ने शंघाई में कॉमर्शियल एम्बेसी शुरू की

हाल ही में भारत और चीन के बीच राजनयिक संबंधों के 75 साल पूरे हुए हैं।

हाल ही में भारत और चीन के बीच राजनयिक संबंधों के 75 साल पूरे हुए हैं।

  • 7 दिसंबर को चीन में भारतीय राजदूत प्रदीप कुमार रावत ने इसका उद्घाटन किया।
  • चीन में ये भारत का पहला बिजनेस हब है।

टॉप जॉब्स

1. जम्मू और कश्मीर सेवा चयन बोर्ड में आवेदन शुरू

जम्मू और कश्मीर सेवा चयन बोर्ड (JKSSB) फाइनेंस डिपार्टमेंट में अकाउंट्स असिस्टेंट के पदों पर भर्ती का नोटिफिकेशन जारी किया गया है। इस भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया 8 दिसंबर से शुरू हो रही है। उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकेंगे।

इस भर्ती के लिए वे ही उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं, जिनके पास जम्मू कश्मीर का वैलिड डोमिसाइल सर्टिफिकेट हो। इसे 6 जनवरी 2026 तक जमा करना होगा।

ऑनलाइन आवेदन लिंक

2. राष्‍ट्रीय केमिकल्‍स एंड फर्टिलाइजर्स कंपनी लिमिटेड में भर्ती

नवरत्‍न कंपनी राष्‍ट्रीय केमिकल्‍स एंड फर्टिलाइजर्स कंपनी लिमिटेड में मैनेजमेंट ट्रेनी की वैकेंसी निकली है। इसके लिए इंजीनियरिंग ग्रेजुएट्स ऑफिशियल वेबसाइट rcfltd.com पर जाकर अप्‍लाई कर सकते हैं। आवेदन की प्रक्रिया 6 दिसंबर से शुरू हो चुकी है।

ऑनलाइन आवेदन लिंक

3. ओरिएंटल इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड में आवेदन शुरू

ओरिएंटल इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड में जनरलिस्ट और हिंदी ऑफिसर्स के 300 पदों पर भर्ती निकली है। इसके लिए ऑफिशियल वेबसाइट orientalinsurance.org.in पर जाकर अप्लाई सकते हैं।

ऑनलाइन आवेदन लिंक

—————————

खबरें और भी हैं…

Source link

Leave a Comment