Newsleak

Naval Ship Repair Yard Recruitment for 210 Posts; Opportunity for 8th, 10th Pass, Free for All | सरकारी नौकरी: नेवल शिप रिपेयर यार्ड में 210 पदों पर भर्ती; 8वीं, 10वीं पास को मौका, सभी के लिए नि:शुल्क

  • Hindi News
  • Career
  • Naval Ship Repair Yard Recruitment For 210 Posts; Opportunity For 8th, 10th Pass, Free For All

6 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

नेवल शिप रिपेयर यार्ड में अप्रेंटिस के पदों पर भर्ती निकली है। उम्मीदवारों को ऑफलाइन आवेदन करना होगा। इस भर्ती के लिए पद के अनुसार एक से दो साल की ट्रेनिंग दी जाएगी।

वैकेंसी डिटेल्स :

पद का नाम पदों की संख्या
नेवल शिप रिपेयर यार्ड कारवा (एक साल की ट्रेनिंग) 168
नेवल शिप रिपेयर यार्ड कारवा (दो साल की ट्रेनिंग) 12
नेवल एयरक्राफ्ट यार्ड गोवा (एक साल की ट्रेनिंग) 30

एजुकेशनल क्वालिफिकेशन :

पद के अनुसार 8वीं, 10वीं, आईटीआई की डिग्री

एज लिमिट :

  • न्यूनतम : 14 वर्ष
  • अधिकतम : 18 वर्ष

सिलेक्शन प्रोसेस :

  • रिटन एग्जाम
  • इंटरव्यू
  • डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन

स्टाइपेंड :

पद के अनुसार 3,400 – 9,600 रुपए प्रतिमाह

एग्जाम पैटर्न :

  • ओएमआर बेस्ड
  • मार्क्स : 100
  • ड्यूरेशन : 2 घंटे
  • नेगेटिव मार्किंग : नहीं
पद का नाम पदों की संख्या
मैथ्स 35
साइंस 35
जीके 30

ऐसे करें आवेदन :

  • ऑफिशियल पोर्टल www.apprenticeshipindia.gov.in पर जाएं।
  • रजिस्ट्रेशन करके लॉग इन करें।
  • होमपेज पर जाकर अपनी प्रोफाइल डिटेल्स कंप्लीट करें।
  • प्रिंट की हुई कैंडिडेट प्रोफाइल जरूरी डॉक्यूमेंट्स के साथ इस पते पर भेजें :

ऑफलाइन आवेदन का पता :

द ऑफिस इन चार्ज, डॉकयार्ड अप्रेंटिस स्कूल, नेवल शिप रिपेयर यार्ड, नेवल बेस, कारवार, कर्नाटक – 581308

ऑफिशियल वेबसाइट लिंक

ऑफिशियल नोटिफिकेशन लिंक

सरकारी नौकरी की ये खबरें भी पढ़ें

AIIMS में 153 पदों पर निकली भर्ती; एज लिमिट 45 साल, सैलरी 67 हजार से ज्यादा

ऑल इंडिया इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज, बठिंडा की ओर से सीनियर रेजिडेंट के पदों पर भर्ती निकली है। उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट aiimsbathinda.edu.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। पूरी खबर यहां पढ़ें

GPSC ने असिस्टेंट प्रोफेसर के 72 पदों पर निकाली भर्ती; एज लिमिट 43 साल, सैलरी 68 हजार से ज्यादा

गुजरात लोक सेवा आयोग (GPSC) ने राज्य के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग के अंतर्गत असिस्टेंट प्रोफेसर क्लास – 1 के 72 पदों पर भर्ती निकाली है। उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट gpsc.gujarat.gov.in या gpsc-ojas.gujarat.gov.in के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। पूरी खबर यहां पढ़ें

खबरें और भी हैं…

Source link

Exit mobile version