ढाका9 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

बांग्लादेश के पूर्व कप्तान मुशफिकुर रहीम 106 रन बनाकर आउट हुए।
अपने 100वें टेस्ट में बांग्लादेश के मुशफिकुर रहीम ने 106 रन बना दिए। उनके साथ विकेटकीपर लिट्टन दास ने भी सेंचुरी लगाई और टीम को पहली पारी में 476 रन तक पहुंचा दिया। ढाका में गुरुवार को मुकाबले के दूसरे दिन आयरलैंड ने भी अपनी बैटिंग शुरू कर दी। टीम ने महज 98 रन पर 5 विकेट भी गंवा दिए।
मुशफिकुर रहीम का रिकॉर्ड शेर-ए-बांग्ला स्टेडियम में बांग्लादेश ने 292/4 के स्कोर से आगे खेलना शुरू किया। मुशफिकुर ने शतक लगा दिया, वे 106 रन बनाकर आउट हुए। मुशफिकुर अपने 100वें टेस्ट में शतक लगाने वाले दुनिया के 11वें ही बल्लेबाज बने। इंग्लैंड के कॉलिन काउड्रे 1968 में अपने 100वें टेस्ट में शतक लगाने वाले पहले बल्लेबाज बने थे।
ऑस्ट्रेलिया के रिकी पोंटिंग 100वें टेस्ट की दोनों पारियों में शतक लगाने वाले दुनिया के इकलौते बल्लेबाज हैं। उन्होंने 2006 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ सिडनी में 120 और 143 रन की पारियां खेली थीं।

मुशफिकुर रहीम अपने 100वें टेस्ट में शतक लगाने वाले दुनिया के 11वें ही बल्लेबाज बने।
लिट्टन दास का भी शतक रहीम के विकेट के बाद विकेटकीपर लिट्टन दास ने मेहदी हसन मिराज के साथ टीम को 400 के पार पहुंचाया। लिट्टन ने शतक लगा दिया। फिर दोनों ही बल्लेबाज 3 गेंद के अंदर आउट हो गए। लिट्टन ने 128 और मिराज ने 47 रन बनाए। तैजुल इस्लाम 4, हसन मुराद 11 और खालिद अहमद 8 रन बनाकर आउट हुए। इसी के साथ टीम पहली पारी में 476 रन बनाकर सिमट गई।
आयरलैंड के लिए ऑफ स्पिनर एंडी मैक्ब्राइन ने 109 रन देकर 6 विकेट लिए। मैथ्यू हम्फ्रीज और गैविन हो को 2-2 विकेट मिले। जॉर्डन नील, कर्टिस कैम्फर और हैरी टेक्टर कोई विकेट नहीं ले सके।

एंडी मैक्ब्राइन ने 6 विकेट लिए।
आयरलैंड की खराब शुरुआत 476 रन के सामने आयरलैंड की शुरुआत बेहद खराब रही। टीम ने दिन का खेल खत्म होने तक 38 ओवर में 98 रन पर 5 विकेट गंवा दिए। कप्तान एंड्रयू बालबर्नी 21, पॉल स्टर्लिंग 27, कैड कारमिकेल 17, हैरी टेक्टर 14 और कर्टिस कैम्फर खाता खोले बगैर आउट हो गए।
विकेटकीपर लॉर्कन टकर 11 और स्टीफन डोहेनी 2 रन बनाकर नॉटआउट लौटे। बांग्लादेश के लिए हसन मुराद 2 विकेट ले चुके हैं। खालिद अहमद, तैजुल इस्लाम और मेहदी हसन मिराज ने 1-1 विकेट झटक लिया है। इबादत हुसैन और मोमिनुल हक कोई विकेट नहीं ले सके।

बांग्लादेश ने 100 रन के अंदर आयरलैंड के 5 विकेट गिरा दिए।
पहले दिन 99 पर नॉटआउट लौटे रहीम मुशफिकुर रहीम मुकाबले के पहले दिन 99 रन बनाकर नॉटआउट लौटे। टीम से मोमिनुल हक ने 63 रन की पारी खेली। महमुदूल हसन जॉय 34 और शादमान इस्लाम 35 रन बनाकर आउट हुए। कप्तान नजमुल हुसैन शांतो 8 ही रन बना सके। पढ़ें पूरी खबर…

लिट्टन दास और मुशफिकुर रहीम पहले दिन नॉटआउट लौटे थे।
दोनों टीमों की प्लेइंग-11 आयरलैंड- एंड्रयू बालबर्नी (कप्तान), पॉल स्टर्लिंग, कैड कारमिकेल, हैरी टेक्टर, कर्टिस कैम्फर, लॉर्कन टकर (विकेटकीपर), स्टीफन डोहेनी, एंडी मैक्ब्राइन, जॉर्डन नील, मैथ्यू हम्फ्रीज, गैविन हो।
बांग्लादेश- महमुदूल हसन जॉय, शादमान इस्लाम, मोमिनुल हक, नजमुल हुसैन शांतो (कप्तान), मुशफिकुर रहीम, लिट्टन दास (विकेटकीपर), मेहदी हसन मिराज, तैजुल इस्लाम, हसन मुराद, इबादत हुसैन और खालिद अहमद।
——————————————-
स्पोर्ट्स से जुड़ी यह खबर भी पढ़िए…
पहले टेस्ट के लिए ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग-11, जैक वेदराल्ड और ब्रेंडन डॉगेट डेब्यू करेंगे

ऑस्ट्रेलिया ने एशेज सीरीज के पहले टेस्ट के लिए गुरुवार प्लेइंग-11 जारी कर दी है। पर्थ में 21 नवंबर से शुरू होने वाले मुकाबले में तस्मानिया के ओपनर जैक वेदराल्ड और क्वींसलैंड के तेज गेंदबाज ब्रेंडन डॉगेट इंटरनेशनल डेब्यू करेंगे। पैट कमिंस उपलब्ध नहीं हैं, ऐसे में स्टीव स्मिथ टीम की अगुआई करेंगे। मुकाबला भारतीय समय के अनुसार सुबह 7:50 बजे से शुरू होगा। पढ़ें पूरी खबर