Newsleak

MP SET 2025 notification released; applications open from October 25 | सरकारी नौकरी: MP SET 2025 का नोटिफिकेशन जारी; 25 अक्टूबर से आवेदन शुरू, 11 जनवरी को एग्जाम

  • Hindi News
  • Career
  • MP SET 2025 Notification Released; Applications Open From October 25

7 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग (MPPSC) ने राज्य पात्रता परीक्षा (SET) का नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। इस एग्जाम के लिए आवेदन 25 अक्टूबर से ऑफिशियल वेबसाइट mppsc.mp.gov.in पर शुरू होंगे। एग्जाम का आयोजन 11 जनवरी 2026 को किया जाएगा।

एजुकेशनल क्वालिफिकेशन :

  • ग्रेजुएशन पास या पीजी फाइनल ईयर / पीजी थर्ड ईयर / पीजी चौथे सेमेस्टर की पढ़ाई करने वाले उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं।
  • पोस्ट ग्रेजुएशन डिग्री के लास्ट ईयर, तीसरे या चौथे सेमेस्टर के स्टूडेंट्स भी आवेदन कर सकते हैं।
  • जनरल कैटेगरी के लिए पीजी डिग्री में न्यूनतम 55% अंक जरूरी।
  • रिजर्व कैटेगरी के लिए 50% अंक जरूरी।
  • दिव्यांगजन के लिए 50% अंक जरूरी।

एज लिमिट :

कोई एज लिमिट नहीं

सैलरी :

जारी नहीं

सिलेक्शन प्रोसेस :

एग्जाम के बेसिस पर

फीस :

  • मप्र के मूल निवासी अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, अन्य पिछड़ा वर्ग, ईडब्ल्यूएस और दिव्यांग : 250 रुपए
  • अन्य श्रेणी और उन उम्मीदवारों के लिए जो राज्य के निवासी नहीं हैं : 500 रुपए

एग्जाम पैटर्न :

क्वेश्चन पेपर क्वेश्चन नंबर मार्क्स
प्रथम (अनिवार्य) 50 100
द्वितीय (वैकल्पिक) 100 200

ऐसे करें आवेदन :

  • ऑफिशियल वेबसाइट mppsc.mp.gov.in पर जाएं।
  • होमपेज पर SET एप्लिकेशन 2024 के लिए उपलब्ध लिंक पर क्लिक करें।
  • अब एक नई विंडो खुलेगी। यहां लॉगिन क्रेडेंशियल दर्ज करके सब्मिट करें।
  • फॉर्म भरने के साथ आगे बढ़ें और फीस का भुगतान करें।
  • फॉर्म सब्मिट करें। इसका प्रिंटआउट लेकर रखें।

ऑनलाइन आवेदन लिंक

ऑफिशियल नोटिफिकेशन लिंक

सरकारी नौकरी की ये खबरें भी पढ़ें

राजस्थान में 113 पदों पर भर्ती का नोटिफिकेशन जारी; 28 अक्टूबर से आवेदन शुरू, एज लिमिट 40 साल

राजस्थान लोक सेवा आयोग (RPSC) ने स्टैटिकल ऑफिसर के पदों पर भर्ती निकाली है। इस भर्ती के माध्यम से 113 पदों को भरा जाएगा। उम्मीदवार RPSC की ऑफिशियल वेबसाइट rpsc.rajasthan.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। पूरी खबर यहां पढ़ें

बिहार में ऑफिस अटेंडेंट के पदों की संख्या और आवेदन की तारीख बढ़ी, अब 4388 वैकेंसी, 24 नवंबर तक करें अप्लाई

बिहार कर्मचारी चयन आयोग (BSSC) ने ऑफिस अटेंडेंट भर्ती 2025 के लिए आवेदन की आखिरी तारीख बढ़ा दी है। अब उम्मीदवार 24 नवंबर 2025 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इसी तरह से फीस जमा करने की आखिरी तारीख भी 14 अक्टूबर से बढ़ाकर 21 नवंबर 2025 कर दी गई है। पूरी खबर यहां पढ़ें

खबरें और भी हैं…

Source link

Exit mobile version