स्पोर्ट्स डेस्क53 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
स्पोर्ट्स डॉक्यू-सीरीज ‘द चैंपियन स्टोरीज’ का पहला एपिसोड गुरुवार को रिलीज हुआ। इंडियन स्पोर्ट्स में महिला खिलाड़ियों की मजबूत आवाज बनी अवंतिका मित्तल ने ‘द चैंपियन स्टोरीज’ नाम से एक डिजिटल पहल की शुरुआत की है।
इस पहले एपिसोड में भारतीय वर्ल्ड चैंपियन मुक्केबाज मीनाक्षी हुड्डा की जिंदगी के संघर्ष और सफलता की प्रेरणादायक कहानी दिखाई गई। सीरीज का उद्देश्य उन भारतीय खिलाड़ियों की यात्रा को दिखाना है जिन्होंने सीमित संसाधनों के बावजूद इंटरनेशनल लेवल पर देश का नाम रोशन किया।
पहले एपिसोड में मीनाक्षी के शुरुआती दिनों से लेकर वर्ल्ड चैंपियन बनने तक का सफर दिखाया गया है। हरियाणा के एक छोटे से गांव से निकलकर मीनाक्षी ने तमाम सामाजिक और आर्थिक मुश्किलों का सामना किया। डॉक्यूमेंट्री में उनके परिवार और कोच के इंटरव्यू भी शामिल किए गए हैं, जो उनके संघर्ष की सच्ची तस्वीर पेश करते हैं।
इन कहानियों को आप इस लिंक में क्लिक करके देख सकते हैं- यूट्यूब, इंस्टाग्राम।
कौन हैं अवंतिका मित्तल अवंतिका कई सालों से बॉक्सिंग की दुनिया से जुड़ी हुई हैं। वे भारतीय टीम के साथ कई टूर पर गईं, खिलाड़ियों से मिलीं और बिना किसी फीस के उनके साथ काम किया। उन्हें खिलाड़ियों की हिम्मत और संघर्ष ने यह फिल्में बनाने की प्रेरणा दी।
अवंतिका फिल्मी दुनिया से आती हैं। उन्होंने निर्देशक संतोष सिवन के साथ फिल्म अशोका में काम किया है। उमराव जान, दोस्ताना, सलाम-ए-इश्क जैसी फिल्मों में स्टिल फोटोग्राफर रही हैं। आगे चलकर वे भारत की जानी-मानी वेडिंग और पोर्ट्रेट फोटोग्राफर बनीं। अब वह अपने हुनर का इस्तेमाल सिर्फ एक मकसद के लिए कर रही हैं।
बॉक्सिंग तक सीमित नहीं रहेगी चैंपियन स्टोरीज चैंपियन स्टोरीज नाम की पहल अब बॉक्सिंग तक सीमित नहीं रहेगी, बल्कि अन्य खेलों की महिला एथलीटों की कहानियां भी सामने लाएगा। ताकि भारत में महिला खिलाड़ी भी उतनी ही पहचानी जाएं, जितना किसी भी बड़े इन्फ्लुएंसर को पहचान मिलती है। इस पहल को बॉक्सिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया (BFI) ने भी सपोर्ट किया है।
