- Hindi News
- Sports
- Cricket
- Matheesha Pathirana; Sri Lanka Squad For Pakistan Tour 2025; Dilshan Madushanka | Charith Asalanka
कोलंबो2 घंटे पहले
- कॉपी लिंक

तेज गेंदबाज मथीश पथिराना और दिलशान मदुशंका श्रीलंका के पाकिस्तान दौरे पर टीम का हिस्सा नहीं हैं। एक रिपोर्ट में बताया गया कि पथिराना बीमार हैं। उनके ऊपरी श्वसन मार्ग में इन्फेक्शन है। जबकि मदुशंका चोट से नहीं उबर सके हैं।
श्रीलंकाई क्रिकेट बोर्ड (SLC) ने शुक्रवार को पाकिस्तान दौरे के लिए अपनी टीम का ऐलान किया। टीम को वहां 3 वनडे और टी-20 मैचों की ट्राई सीरीज खेलनी है। वनडे सीरीज का पहला मुकाबला 11 नवंबर को रावलपिंडी में खेला जाएगा। वनडे सीरीज के सभी मुकाबले रावलपिंडी में होंगे।
ट्राई सीरीज की शुरुआत 19 नवंबर से, जिम्बाब्वे भी खेलेगा श्रीलंकाई टीम पाकिस्तान में वनडे सीरीज के बाद ट्राई सीरीज भी खेलेगी। इसमें जिम्बाब्वे की टीम भी लेंगी। ट्राई सीरीज का पहला मैच 19 नवंबर को खेला जाएगा।
वनडे टीम में मदुशंका की जगह मलिंगा को मौका श्रीलंकाई टीम ने वनडे टीम में कई बदलाव किए हैं। पेसर दिलशान मदुशंका घुटने की चोट से ठीक नहीं हुए हैं। उनकी जगह एशन मलिंगा को शामिल किया गया है।
नविंदु फर्नांडो, मिलन प्रियानाथ रत्नायके, निशान मदुष्का और दूनिथ वेल्लालागे को टीम में जगह नहीं मिली। इनकी जगह लहिरु उदारा, कमिल मिशारा, वानिंदु हसरंगा और प्रमोद मदुशन टीम में आए हैं।
टी-20 टीम में 4 बदलाव एशिया कप के सुपर-4 राउंड से बाहर हुई श्रीलंका की टी-20 टीम में 4 बदलाव हुए हैं। तेज गेंदबाज पथिराना की जगह असिथा फर्नांडो को चुना है।
नविंदु फर्नांडो, दूनिथ वेल्लालागे, चमिका करुणारत्ने और बिनुरा फर्नांडो को बाहर का रास्ता दिखाया गया है, जबकि भानुका राजपक्षे, जनिथ लियानागे, दुषन हेमंथा, एशन मलिंगा को मौका मिला है।
वनडे टीम: चरिथ असलंका (कप्तान), पथुम निसांका, लहिरू उदारा, कामिल मिशारा, कुसल मेंडिस, सदीरा समरविक्रमा, कमिंदु मेंडिस, जनिया लियानागे, पवन रत्नायके, वानिंदू हसरंगा, महीश तीक्षणा, जेफरी वनडेरसी, दुष्मंथा चमीरा, असिथा फर्नांडो, प्रमोद मदुशान, ईशान मलिंगा।
टी-20 टीम: चरिथ असलंका (कप्तान), पथुम निसांका, कुसल मेंडिस, कुसल परेरा, कामिल मिशारा, दसुन शनाका, कमिंदू मेंडिस, भानुका राजपक्षे, जनिथ लियानायके, वानिंदू हसरंगा, महीश तीक्षणा, दसुन हेमंथा, दुष्मंथा चमीरा, नुवान थुषारा, असिथा फर्नांडो और ईशान मलिंगा।