Site icon Newsleak

Lionel Messi to meet Sachin Tendulkar in Mumbai today met Rahul Gandhi | लियोनल मेसी आज मुंबई में सचिन तेंदुलकर से मिलेंगे: हैदराबाद में राहुल गांधी से मिले, कोलकाता में अपनी मूर्ति का उद्घाटन भी किया

  • Hindi News
  • Sports
  • Lionel Messi To Meet Sachin Tendulkar In Mumbai Today Met Rahul Gandhi

स्पोर्ट्स डेस्क1 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

हैदराबाद में फुटबॉल खेलते लियोनल मेसी।

अर्जेंटीना के दिग्गज फुटबॉल लियोनल मेसी भारत में 3 दिन के ‘GOAT इंडिया’ टूर कर रहे हैं। शनिवार को दौरे के पहले दिन वे कोलकाता और हैदराबाद में फैंस से मिले। वहीं आज मुंबई में दिग्गज क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर और फुटबॉलर सुनील छेत्री से मुलाकात करेंगे। इस दौरान कई बड़े सेलिब्रिटीज मेसी से मिलने के लिए वानखेड़े स्टेडियम पहुंच सकते हैं।

शनिवार देर रात करीब 2.30 बजे मेसी कोलकाता एयरपोर्ट पहुंचे। सुबह 11 बजे उन्होंने अपने 70 फीट ऊंचे स्टैच्यू का वर्चुअल उद्घाटन किया। इस दौरान बॉलीवुड एक्टर शाहरुख खान भी मौजूद रहे। सॉल्ट लेक स्टेडियम में वे करीब 1 घंटा रुकने वाले थे, लेकिन 22 मिनट बाद ही वहां से निकल गए। इससे गुस्साए फैंस ने स्टेडियम में कुर्सियां फेंककर तोड़फोड़ शुरू कर दी। जिससे भगदड़ जैसे हालात भी बन गए।

मेसी दोपहर 2 बजे कोलकाता से निकले और शाम करीब 5 बजे हैदराबाद पहुंचे। वे रात 8 बजे उप्पल स्टेडियम पहुंचे। यहां साथी खिलाड़ी रोड्रिगो डी पॉल और लुईस सुआरेज के साथ मिलकर उन्होंने दर्शकों की ओर फुटबॉल फेंकी। इस दौरान लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी भी मेसी से मिले।

कोलकाता इवेंट के 10 फोटोज …

सॉल्ट लेक स्टेडियम में फैंस से इंटरैक्शन के दौरान मेसी। उन्होंने यहां फ्रेंडली मैच भी खेला।

कोलकाता में दर्शकों का अभिवादन करते लियोनल मेसी।

कोलकाता में फैन को जूते पर ऑटोग्राफ देते लियोनल मेसी।

कोलकाता के स्टेडियम में साथी खिलाड़ी रोड्रिगो डी पॉल के साथ हंसी-मजाक करते लियोनल मेसी।

मेसी के कार्यक्रम में एक फैन पीठ पर उनका टैटू बनवाकर पहुंचा।

भगदड़ के दौरान दर्शकों ने स्टेडियम में कुर्सियां तोड़कर फेंकी।

कोलकाता के स्टेडियम में घुंसकर कुर्सियां तोड़ते नाराज फैंस।

मेसी इस इवेंट से जल्दी चले गए। इससे नाराज फैंस ने हंगामा शुरू कर दिया।

नाराज फैंस ने कुर्सी और बोतलें फेंकना शुरू कर दिया।

फैंस ने मैदान पर लगे टेंट को भी उखाड़कर फेंक दिया।

पश्चिम बंगाल की CM ममता बनर्जी ने माफी मांगी इस पर पश्चिम बंगाल की CM ममता बनर्जी को माफी मांगनी पड़ी। ADG लॉ एंड ऑर्डर जावेद शमीम ने कहा कि मुख्य आयोजक सताद्रू दत्ता को गिरफ्तार कर लिया है। आयोजकों ने वादा किया है कि वे टिकट का पैसा वापस कर देंगे। भारतीय फुटबॉल महासंघ ने कहा है कि यह उनका इवेंट नहीं है।

हैदराबाद में बच्चों के साथ फुटबॉल खेला

हैदराबाद में फुटबॉल खेलते स्टार प्लेयर लियोनल मेसी।

प्लेयर और स्टाफ के साथ फोटो क्लिक कराते लियोनल मेसी।

लेजर शो में मेसी का चेहरा बनाया

हैदराबाद के उप्पल स्टेडियम में लेजर शो में मेसी का चेहरा बनाया।

उप्पल स्टेडियम में लेजर शो का एक दृश्य।

15 दिसंबर को पीएम मोदी से मिलेंगे मेसी यूनाइटेड नेशंस के चाइल्ड ऑर्गेनाइजेशन UNICEF के ब्रांड एम्बेसडर हैं, इसके तहत वे भारत में ‘GOAT इंडिया’ टूर कर रहे हैं। मेसी को 4 शहरों का दौरा करना है। इनमें हैदराबाद, मुंबई और नई दिल्ली भी शामिल हैं। 15 दिसंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात के साथ ही उनका दौरा खत्म होगा।

कोलकाता एयरपोर्ट से बाहर निकलते मेसी।

मेसी को देखने के लिए कोलकाता एयरपोर्ट पर फैंस की भीड़।

आनंद बोस ने इवेंट की डिटेल रिपोर्ट मांगी इससे पहले पश्चिम बंगाल के राज्यपाल सीवी आनंद बोस ने इस इवेंट की तैयारियों को लेकर राज्य सरकार से विस्तृत रिपोर्ट मांगी थी। यह कदम उन्होंने तब उठाया, जब फैंस ने लोकभवन में दी गई शिकायत में कहा कि टिकट बहुत महंगे हैं, इसके चलते वे अपने पसंदीदा खिलाड़ी को देख भी नहीं पाएंगे। राज्यपाल को लोक भवन में कई फोन कॉल और ई-मेल मिले थे। फैंस ने बताया कि टिकटों की कीमत उनकी पहुंच से बाहर है। इन्हीं शिकायतों के बाद राज्यपाल ने इस मामले में रिपोर्ट तलब की।

मेसी के भारत दौरे का पूरा शेड्यूल…

खबरें और भी हैं…

Source link

Exit mobile version