Laura Wolvaardt leads South Africa to the World Cup final Check Her Complete Profile | लौरा वोल्वार्ट ने द. अफ्रीका को वर्ल्‍डकप फाइनल में पहुंचाया: हाईस्‍कूल टॉपर रहीं, मेडिकल छोड़ क्रिकेट चुना, कंपोजर-सिंगर भी हैं; जानें पूरी प्रोफाइल

  • Hindi News
  • Career
  • Laura Wolvaardt Leads South Africa To The World Cup Final Check Her Complete Profile

17 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

साउथ अफ्रीका ने महिला वनडे वर्ल्ड कप में इतिहास रच दिया है। टीम ने पहली बार किसी वनडे वर्ल्ड कप (पुरुष या महिला) के फाइनल में जगह बनाई। पहले सेमीफाइनल में द. अफ्रीका ने इंग्लैंड को 125 रन से हराया। इस जीत की हीरो रहीं टीम की कप्‍तान लौरा वोल्‍वार्ट। लौरा के 169 रन की बदौलत टीम ने इंग्‍लैंड को हराकर फाइनल में जगह पक्‍की की जिसके बाद से उनकी चर्चा हर तरफ हो रही है।

11 साल की उम्र से क्रिकेट खेलना शुरू किया

लौरा ने बहुत छोटी उम्र में क्रिकेट खेलना शुरू कर दिया था। जब वह लगभग 5 साल की थीं, तब स्कूल में लड़कों के साथ क्रिकेट खेलने लग गईं। 11 साल की उम्र में उन्‍होंने स्‍कूल टीम में क्रिकेट खेलना शुरू कर दिया।

2017 में उन्होंने 7 डिस्टिंक्शन के साथ स्‍कूल टॉप किया। उन्हें बाद में मेडिकल कॉलेज में दाखिला मिला, लेकिन उन्होंने क्रिकेट करियर पर ध्यान देने के लिए उसे टाल दिया। बाद में उन्होंने B.Sc लाइफ साइंस की पढ़ाई पूरी की।

14 साल की उम्र में वेस्‍ट प्रोविंस अंडर19 टीम के लिए लौरा का चयन हुआ। इसके अलावा वह दक्षिण अफ्रीका अंडर-19 महिला टीम का हिस्सा भी रहीं और 2013 क्रिकेट साउथ अफ्रीका अंडर-19 गर्ल्स वीक में सबसे ज्यादा रन बनाने वाली खिलाड़ी रहीं।

डेब्‍यू सीरीज के दूसरे मैच में अर्धशतक जड़ा

इसके बाद उन्हें 2016 में इंग्लैंड महिला टीम के खिलाफ होने वाली तीन मैचों की वनडे सीरीज के लिए अंतरराष्ट्रीय टीम में शामिल किया गया। उन्होंने 7 फरवरी 2016 को अपना वनडे डेब्यू किया और सीरीज के दूसरे मैच में ही अपना पहला अर्धशतक लगाया।

इसके बाद अगस्त 2016 में उन्हें T20 में आयरलैंड के खिलाफ टीम में चुना गया। उन्होंने 1 अगस्त 2016 को डबलिन में आयरलैंड के खिलाफ T20I डेब्यू किया। अब तक वह 83 महिला T20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेल चुकी हैं, जिनमें उन्होंने कुल 2088 रन बनाए हैं।

ICC ने चुना प्‍लेयर ऑफ द ईयर

2017 में उन्हें ICC महिला वनडे प्लेयर ऑफ द ईयर और 2018 में दक्षिण अफ्रीका की साल की बेस्‍ट महिला क्रिकेटर सम्‍मान के लिए चुना गया।

————————–

ये खबरें भी पढ़ें…

रिटायर्ड जस्टिस रंजना प्रकाश देसाई 8वें वेतन आयोग की अध्यक्ष: सुप्रीम कोर्ट की 5वीं महिला जज बनीं, परिसीमन आयोग की चेयरपर्सन रहीं, जानें कंप्लीट प्रोफाइल

केंद्र सरकार ने मंगलवार, 28 अक्टूबर को 8वें केंद्रीय वेतन आयोग के गठन से जुड़े टर्म ऑफ रेफरेंस यानी ToR को मंजूरी दे दी है। साथ ही, पूर्व सुप्रीम कोर्ट जज न्यायमूर्ति रंजना प्रकाश देसाई को आयोग का अध्यक्ष नियुक्त किया है। पूरी खबर पढ़ें…

खबरें और भी हैं…

Source link

Leave a Comment