Newsleak

Kuldeep Yadav released from India’s T20I squad in Australia | कुलदीप यादव ऑस्ट्रेलिया से लौटेंगे भारत: अब साउथ अफ्रीका A के खिलाफ खेलेंगे चार दिवसीय मैच; टीम मैनेजमेंट ने BCCI से अनुरोध किया था

22 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

भारतीय टीम के लेफ्ट-आर्म चाइनामैन स्पिनर कुलदीप यादव को ऑस्ट्रेलिया दौरे पर चल रही T20 सीरीज से रिलीज कर दिया गया है। अब वह भारत लौटकर साउथ अफ्रीका के खिलाफ होने वाली टेस्ट सीरीज की तैयारी करेंगे। ऑस्ट्रेलिया में खेले जा रहे 5 टी-20 मैचों की सीरीज में तीन मैच खत्म हो चुके हैं। वहीं, सीरीज 1-1 से बराबर है। जबकि एक मैच बारिश की वजह से रद्द कर दिया गया था।

टीम प्रबंधन BCCI से कुलदीप को रिलीज करने का अनुरोध किया था BCCI ने बताया कि कुलदीप को टीम से रिलीज करने का अनुरोध भारतीय टीम प्रबंधन की ओर से किया गया था। उन्हें अब भारत A टीम में शामिल किया गया है, जो 6 नवंबर से बेंगलुरु में साउथ अफ्रीका A के खिलाफ दूसरा चार दिवसीय मैच खेलेगी। यह मैच BCCI के सेंटर ऑफ एक्सीलेंस में आयोजित होगा।

भारत A ने पहला मैच जीत लिया था, जिसमें ऋषभ पंत ने शानदार 90 रन की पारी खेली थी और टीम ने 275 रन का लक्ष्य सफलतापूर्वक हासिल किया। कुलदीप यादव ऑस्ट्रेलिया में एक वनडे और दो टी-20 मैच खेले कुलदीप यादव ने ऑस्ट्रेलिया दौरे पर तीन वनडे में से एक और पहले दो T20 मैच खेले थे। उन्हें तीसरे T20 में वॉशिंगटन सुंदर की जगह बाहर बैठना पड़ा था। चौथा मैच 6 नवंबर को कैरेरा और पांचवा मैच ब्रिस्बेन में खेले जाएगा। वहीं, भारत की पहली टेस्ट मैच साउथ अफ्रीका के खिलाफ 14 नवंबर से कोलकाता में शुरू होगी।

_____________

स्पोर्ट्स की यह खबर भी पढ़ें…

मजदूर से लेकर बिजनेसमैन की बेटियों ने बनाया वर्ल्ड चैंपियन:देखिए वर्ल्डकप जीतने वाली 16 भारतीय खिलाड़ियों का फैमिली बैकग्राउंड, उनका प्रदर्शन भी जानिए

भारतीय महिला टीम ने विमेंस वनडे वर्ल्ड कप जीत लिया है। टीम 52 साल पुराने इस टूर्नामेंट में पहली बार चैंपियन बनी। रविवार को मुंबई में खेले गए फाइनल मुकाबले में भारत की लड़कियों ने साउथ अफ्रीका को 52 रनों से हराया। पूरी खबर

खबरें और भी हैं…

Source link

Exit mobile version