Kohli-Kuldeep did a couple dance moments | कोहली-कुलदीप ने कपल डांस किया: विराट ने नो लुक सिक्स लगाया, राहुल का टोटका, बाएं हाथ से सिक्का उछाला; मोमेंट्स

विशाखापट्टनम21 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

भारत ने विशाखापट्टनम में खेले गए तीसरे वनडे में साउथ अफ्रीका को 9 विकेट से हरा दिया। 271 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए टीम इंडिया ने सिर्फ एक विकेट गंवाकर मैच खत्म कर दिया। जीत का अंतिम शॉट विराट कोहली ने लगाया।

मुकाबले में रोमांच के साथ मस्ती भी देखने को मिली। कॉर्बिन बॉश के आउट होने के बाद विराट कोहली और कुलदीप यादव ने मजेदार कपल डांस किया। वहीं कोहली के नो-लुक सिक्स ने सभी का ध्यान खींच लिया।

कप्तान केएल राहुल ने भी इस मैच में एक अनोखा टोटका अपनाया। वे हर बार दाएं हाथ से टॉस करते हैं, लेकिन इस बार उन्होंने बाएं हाथ से सिक्का उछाला और भारत ने 20 वनडे बाद आखिरकार टॉस जीत ही लिया।

IND Vs SA तीसरे वनडे के टॉप-11 मोमेंट्स…

1. राहुल का टोटका, बाएं हाथ से सिक्का उछाला

कप्तान केएल राहुल ने आज टॉस के लिए असामान्य अंदाज अपनाया और दाएं हाथ की बजाय बाएं हाथ से सिक्का उछाला। नतीजा ये हुआ कि भारत ने आखिरकार 20 वनडे बाद टॉस जीत ही लिया।

पिछला टॉस भारत ने 2023 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में जीता था, उसके बाद से 20 मैचों में लगातार हार का रिकॉर्ड बन गया था। वैसे, वनडे में इससे पहले खराब टॉस परफॉर्मेंस का सिलसिला सिर्फ नीदरलैंड के नाम रहा। टीम ने मार्च 2011 से अगस्त 2013 के बीच 11 टॉस लगातार गंवाए थे।

केएल राहुल आमतौर पर दाएं हाथ से टॉस का सिक्का उछालते हैं, लेकिन आज उन्होंने इसे बाएं हाथ से उछाला। यह बदलाव इसलिए और दिलचस्प रहा क्योंकि इसी के साथ भारत ने 20 वनडे बाद टॉस भी जीत लिया।

केएल राहुल आमतौर पर दाएं हाथ से टॉस का सिक्का उछालते हैं, लेकिन आज उन्होंने इसे बाएं हाथ से उछाला। यह बदलाव इसलिए और दिलचस्प रहा क्योंकि इसी के साथ भारत ने 20 वनडे बाद टॉस भी जीत लिया।

2. अर्शदीप को पहले ही ओवर में विकेट

पहले ही ओवर में अर्शदीप सिंह ने भारत को दमदार शुरुआत दिलाई। उन्होंने ओपनर रायन रिकेल्टन को विकेटकीपर केएल राहुल के हाथों कैच कराकर पवेलियन भेज दिया। फुल लेंथ गेंद पर रिकेल्टन ड्राइव खेलने गए, लेकिन गेंद बल्ले का किनारा लेकर सीधी राहुल के हाथों में चली गई। रिकेल्टन खाता भी नहीं खोल पाए।

अर्शदीप सिंह ने पहले ओवर में रिकेल्टन का विकेट लिया।

अर्शदीप सिंह ने पहले ओवर में रिकेल्टन का विकेट लिया।

3. रोहित-ऋतुराज ने डी कॉक को जीवनदान दिया

तीसरे ओवर में क्विंटन डि कॉक को जीवनदान मिला। हर्षित राणा की ऑफ स्टंप के बाहर फुल लेंथ गेंद पर डी कॉक ने ड्राइव खेलने की कोशिश की, लेकिन गेंद बल्ले का बाहरी किनारा लेकर स्लिप के ऊपर से तेजी से बाउंड्री की ओर निकल गई।

रोहित और ऋतुराज दोनों ही सिर्फ गेंद को सिर के ऊपर से जाते हुए देखते रह गए। ऐसा लगा कि सेकेंड स्लिप पर खड़े ऋतुराज कोशिश तो कर सकते थे। इस मिस्ड मौके से हर्षित राणा काफी नाराज दिखे।

ऋतुराज गायकवाड और रोहित शर्मा ने 2 रन पर डी कॉक को जीवनदान दिया।

ऋतुराज गायकवाड और रोहित शर्मा ने 2 रन पर डी कॉक को जीवनदान दिया।

4. डी कॉक की सिक्स से सेंचुरी

30वें ओवर में क्विंटन डी कॉक ने अपना शतक पूरा किया। उन्होंने सिर्फ 80 गेंदों में सेंचुरी ठोक दी। हर्षित राणा की शॉर्ट ऑफ लेंथ गेंद पर डी कॉक ने पुल शॉट खेला और गेंद को डीप मिडविकेट के ऊपर से छक्के के लिए भेज दिया। यह उनके वनडे करियर की 23वीं सेंचुरी रही।

क्विंटन डी कॉक 106 रन बनाकर आउट हुए।

क्विंटन डी कॉक 106 रन बनाकर आउट हुए।

5. ब्रेविस को पहली बॉल हेलमेट पर लगी

ऐडन मार्करम के आउट होने के बाद क्रीज पर आए डेवाल्ड ब्रेविस की शुरुआत काफी दर्दनाक रही। हर्षित राणा के ओवर की पांचवीं गेंद शॉर्ट पिच थी, जिस पर ब्रेविस ने मुड़कर बचने की कोशिश की और आंखें भी हटा लीं। गेंद सीधे उनके हेलमेट के पीछे लगी और टकराकर फाइन लेग की तरफ बाउंड्री तक चली गई।

ब्रेविस शॉर्ट बॉल पर पुल शॉट खेलते हुए।

ब्रेविस शॉर्ट बॉल पर पुल शॉट खेलते हुए।

6. प्रसिद्ध ने डी कॉक को बोल्ड किया

33वें ओवर की पांचवीं गेंद पर प्रसिद्ध कृष्णा ने क्विंटन डी कॉक की शानदार पारी का अंत कर दिया। उन्होंने फुल लेंथ की तेज गेंद फेंकी, जिस पर डी कॉक लाइन को पूरी तरह कवर नहीं कर पाए और ऑन साइड में शॉट खेलने की कोशिश की। गेंद ने अंदर की ओर मूव करते हुए उनके बल्ले को चकमा दिया और सीधे स्टंप्स उड़ा दिए। डी कॉक 106 रन बनाकर बोल्ड हुए।

प्रसिद्ध कृष्णा ने डी कॉक को बोल्ड कर दिया।

प्रसिद्ध कृष्णा ने डी कॉक को बोल्ड कर दिया।

7. रोहित ने डाइव लगाकर चौका बचाया

38वें ओवर में रोहित शर्मा ने शानदार फील्डिंग की। अर्शदीप सिंह की गेंद पर ब्रेविस ने कट शॉट खेला और गेंद पॉइंट के पीछे जाती दिखी। तभी रोहित ने बाई ओर गजब की डाइव लगाकर चौका बचा लिया।

अगले ही ओवर में रोहित ने अपनी फील्डिंग का कमाल फिर दिखाया। कुलदीप यादव की गेंद पर ब्रेविस ने स्वीप शॉट खेलने की कोशिश की। बॉल हवा में चली गई। रोहित तेजी से दौड़ते हुए आए और बेहतरीन रनिंग कैच कर लिया।

रोहित ने डाइव लगाकर रन बचाए।

रोहित ने डाइव लगाकर रन बचाए।

8. बॉश के विकेट के बाद कोहली-कुलदीप ने कपल डांस

विराट कोहली और कुलदीप यादव साथ में डांस करते हुए।

विराट कोहली और कुलदीप यादव साथ में डांस करते हुए।

43वें ओवर में कुलदीप यादव ने कॉर्बिन बॉश को अपनी ही गेंद पर कैच पकड़कर आउट कर दिया। विकेट मिलते ही उनके पास खड़े विराट कोहली भी सेलिब्रेशन में शामिल हो गए और दोनों ने मजेदार अंदाज में कपल डांस किया। एक-दूसरे का हाथ पकड़कर कंधा मिलाते हुए दोनों का डांस देखकर टीममेट्स भी हंस पड़े। बॉश 12 गेंदों में 9 रन बनाकर पवेलियन लौटे।

कॉर्बिन बॉश के विकेट के बाद विराट कोहली और कुलदीप यादव साथ में।

कॉर्बिन बॉश के विकेट के बाद विराट कोहली और कुलदीप यादव साथ में।

9. रोहित ने कुलदीप को रिव्यू लेने से मना किया

43वें ओवर में कुलदीप यादव ने LBW अपील पर रिव्यू लेने की कोशिश की। उन्होंने कप्तान केएल राहुल की तरफ देखा, लेकिन फर्स्ट स्लिप पर खड़े रोहित शर्मा ने तुरंत इशारे में मना कर दिया। ओवर की पांचवीं गेंद पर कुलदीप ने अंदर की ओर स्पिन करती गेंद डाली। एनगिडी आगे बढ़कर खेलने में चूक गए और गेंद सीधे पैड पर लगी।

कुलदीप ने जोरदार अपील की, लेकिन रोहित ने शांत दिमाग से संकेत दिए कि बॉलिंग मार्क पर वापस जाओ। रिप्ले में दिखा कि गेंद लेग स्टंप के बाहर जा रही थी, ऐसे में रोहित का रिव्यू न लेने का फैसला बिल्कुल सही रहा।

रोहित शर्मा कुलदीप की तरफ इशारा करते हुए।

रोहित शर्मा कुलदीप की तरफ इशारा करते हुए।

10. कोहली का नो-लुक सिक्स

34वें ओवर में विराट कोहली ने नो-लुक सिक्स लगा दिया। कॉर्बिन बॉश के ओवर की आखिरी गेंद ऑफ स्टंप पर शॉर्ट ऑफ गुड लेंथ थी। कोहली हल्का सा आगे बढ़े और डीप मिडविकेट के ऊपर से गेंद को 87 मीटर दूर भेज दिया। शॉट के बाद उन्होंने गेंदबाज की ओर देखते हुए बैट घुमाया।

विराट कोहली ने आगे निकलकर सिक्स लगाया।

विराट कोहली ने आगे निकलकर सिक्स लगाया।

11. कोहली ने चौके से मैच जिताया

40वें ओवर में विराट कोहली ने लगातार दो चौके लगाकर भारत को 9 विकेट से जीत दिला दी। लुंगी एनगिडी के ओवर की चौथी और 5वीं गेंद पर कोहली ने कवर्स दिशा में शानदार शॉट लगाए और बाउंड्री के बाहर पहुंचा दिए।

विराट कोहली 65 रन बनाकर नाबाद रहे।

विराट कोहली 65 रन बनाकर नाबाद रहे।

खबरें और भी हैं…

Source link

Leave a Comment