Karnal Shooter Anish Bhanwala Creates History, Wins Silver Medal in World Championship 25m Rapid Fire Pistol Event | करनाल के अनीश भानवाला ने जीता सिल्वर मेडल: मिस्र में ​​​​​​​वर्ल्ड चैंपियनशिप, रैपिड फायर पिस्टल में भारत को दिलाया पहला पदक – Karnal News

अनीश भानवाला जीत के बाद मैडल दिखाते हुए।

हरियाणा के करनाल जिले के निशानेबाज अनीश भानवाला ने मिस्र में आयोजित वर्ल्ड चैंपियनशिप में शानदार प्रदर्शन करते हुए 25 मीटर रैपिड फायर पिस्टल स्पर्धा में सिल्वर मेडल जीतकर देश का नाम इतिहास में दर्ज करा दिया। यह इस इवेंट में भारत का पहला पदक है। अनीश

.

वर्ल्ड कप फाइनल के लिए भी किया क्वालीफाई

अनीश ने जबरदस्त प्रदर्शन करते हुए न सिर्फ रजत पदक हासिल किया, बल्कि वर्ल्ड कप फाइनल के लिए भी क्वालीफाई कर लिया है। करनाल का यह युवा खिलाड़ी करीब 10 साल से शूटिंग के क्षेत्र में सक्रिय है और कई बार देश का नाम अंतरराष्ट्रीय स्तर पर रोशन कर चुका है।

अनीश की मां अपनी सांस का मुंह मीठा करवाते हुए।

अनीश की मां अपनी सांस का मुंह मीठा करवाते हुए।

दादी बोलीं- मेरा पोता गोल्ड जीतकर लाएगा

अनीश की दादी सुंदर देवी संधू ने कहा कि जैसे ही उन्हें रजत पदक जीतने की खबर मिली, परिवार में खुशी का ठिकाना नहीं रहा। उन्होंने कहा कि अनीश जब भी खेलने जाता है, तो मेरा आशीर्वाद लेकर जाता है और जब लौटता है, तो सबसे पहले मेरे पैर छूता है। अब वह गोल्ड मेडल लेकर ही लौटेगा।

मां बोलीं- ओलिंपिक में दिखाएगा दम

अनीश की मां पूनम ने कहा कि पिछले ओलिंपिक में वह थोड़ा चूक गया था, लेकिन अब उसकी मेहनत और परफॉर्मेंस देखकर यकीन है कि आने वाले एशियाई खेलों और ओलिंपिक में वह देश का नाम और ऊंचा करेगा। उन्होंने बताया कि इससे पहले एशियन गेम्स, वर्ल्ड कप और कॉमनवैल्थ गेम्स में भी वह पदक जीत चुका है।

घर खुशी मनाता अनीश का परिवार।

घर खुशी मनाता अनीश का परिवार।

यह देश का पहला इंडिविजुअल मेडल- पिता

पिता जगपाल भानवाला ने बताया कि अनीश 2 नवंबर को मिस्र के लिए रवाना हुआ था और 9 नवंबर को उसका फाइनल मैच हुआ। उसमें उसने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए सिल्वर मेडल जीता। यह पहली बार है, जब भारत को इंडिविजुअल वर्ल्ड चैंपियनशिप में मेडल मिला है। अनीश के नाम जूनियर कैटेगरी में भी वर्ल्ड रिकॉर्ड है। वह अब तक दो गोल्ड, दो सिल्वर और कई ब्रॉन्ज मेडल जीत चुका है और अब ओलिंपिक की तैयारी में जुटा है।

करनाल में जश्न का माहौल

अनीश की इस उपलब्धि से करनाल में जश्न का माहौल है। खेल प्रेमी और रिश्तेदार उसके घर पहुंचकर बधाइयां दे रहे हैं। परिवार का कहना है कि अनीश ने जिस तरह मेहनत और समर्पण से यह मुकाम हासिल किया है, उससे आने वाले समय में वह देश को ओलिंपिक गोल्ड दिलाएगा।

अनीश के मैडल दिखाता परिवार।

अनीश के मैडल दिखाता परिवार।

25 मीटर रैपिड फायर पिस्टल स्पर्धा में विशेषज्ञ

अनीश भानवाला हरियाणा के करनाल जिले से ताल्लुक रखने वाले भारत के अंतरराष्ट्रीय निशानेबाज (शूटर) हैं। वे 25 मीटर रैपिड फायर पिस्टल स्पर्धा में विशेषज्ञ हैं और भारत के सबसे युवा और सफल पिस्टल शूटरों में गिने जाते हैं। 2002 में जन्मे अनीश बचपन से ही खेलों में सक्रिय रहे।

उन्होंने शुरुआत में मॉडर्न पेंटाथलॉन (एक ऐसा खेल जिसमें शूटिंग, स्विमिंग, घुड़सवारी, फेंसिंग और रनिंग शामिल होते हैं) में भाग लिया था। बाद में उनकी रुचि केवल शूटिंग में बढ़ी और उन्होंने इस क्षेत्र को करियर बनाने का निर्णय लिया। अनीश ने भारत के लिए कई अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में हिस्सा लिया है और शानदार प्रदर्शन किया है। वे 25 मीटर रैपिड फायर पिस्टल इवेंट में विशेषज्ञ हैं।

अनीश की प्रमुख उपलब्धियों की बात करे, तो अनीश ने मात्र 15 वर्ष की उम्र में स्वर्ण पदक जीता। इस उपलब्धि के साथ वे कॉमनवेल्थ गेम्स में भारत के सबसे युवा गोल्ड मेडल विजेता बन गए। ISSF वर्ल्ड कप और वर्ल्ड चैंपियनशिप में भी मेडल दिलवाए। उन्होंने एशियाई और राष्ट्रीय स्तर पर भी कई बार मेडल जीते हैं।

Source link

Leave a Comment