स्पोर्ट्स डेस्ककुछ ही क्षण पहले
- कॉपी लिंक

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व तेज गेंदबाज और कोच जेसन गिलेस्पी ने पाकिस्तान क्रिकेट टीम के टेस्ट कोच पद से इस्तीफा देने को लेकर खुलकर बात की है। उन्होंने यह जिम्मेदारी 9 महीने से भी कम समय में छोड़ दी थी। गिलेस्पी का कहना है कि पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) के कुछ फैसलों और उनके साथ किए गए व्यवहार की वजह से उन्हें खुद को अपमानित महसूस हुआ। उन्होंने कहा कि इसी कारण उन्हें कोच पद छोड़ने का फैसला करना पड़ा।
गिलेस्पी का कहना है कि उन्होंने टीम के खराब प्रदर्शन की वजह से नहीं, बल्कि पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) के रवैये और अंदरूनी कामकाज के कारण पद छोड़ा। गिलेस्पी को अप्रैल 2024 में पाकिस्तान के टेस्ट क्रिकेट का हेड कोच नियुक्त किया गया था। उन्होंने दिसंबर 2024 में ही इस पद से इस्तीफा दे दिया था।

शान मसूद के साथ जेसन गिलेस्पी (दाएं)। गिलेस्पी अप्रैल 2024 से दिसंबर 2024 तक पाकिस्तान के टेस्ट टीम के हेड कोच थे।
सीनियर असिस्टेंट कोच को बिना मुझे बताए निकाल दिया सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर Q&A सेशन के दौरान जेसन गिलेस्पी ने बताया कि PCB के कुछ फैसले पेशेवर और निजी दोनों स्तर पर उनके लिए अपमानजनक थे। गिलेस्पी ने लिखा, मैं पाकिस्तान की टेस्ट टीम का हेड कोच था और PCB ने हमारे सीनियर असिस्टेंट कोच को बिना मुझे बताए निकाल दिया। हेड कोच होने के नाते यह मेरे लिए पूरी तरह अस्वीकार्य था। इसके अलावा भी कई ऐसे मुद्दे थे, जिनकी वजह से मैं खुद को अपमानित महसूस कर रहा था।
गैरी कर्स्टन ने छह महीने में कोचिंग छोड़ी 2024 में ही में पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने अपने कप्तानों और मुख्य कोचों से चयन करने का अधिकार छीन लिया था। यही कारण था कि अक्टूबर 2024 में लिमिटेड ओवर हेड कोच गैरी कर्स्टन ने छह महीने बाद ही पद छोड़ दिया था।
———————–
स्पोर्ट्स की यह खबर भी पढ़ें…
एशेज- सिडनी टेस्ट के लिए इंग्लैंड टीम का ऐलान:12 सदस्यीय टीम में बशीर-पॉट्स को मौका

इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ECB) ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एशेज सीरीज के पांचवें और आखिरी टेस्ट मैच के लिए शुक्रवार को 12 सदस्यीय टीम का ऐलान कर दिया है। यह मुकाबला 4 जनवरी से सिडनी क्रिकेट ग्राउंड (SCG) में खेला जाएगा। पूरी खबर…